अभा असाटी वैश्य महासभा की चिंतन बैठक..
दमोह । अभा असाटी वैश्य महासभा की दो दिवसीय चिंतन बैठक संस्कार भवन में संपन्न हुई. जिसमें असाटी समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों के निवासरत समाज बंधुओं को व्यापार, शिक्षा, विधि आदि से जुड़ी जानकारी साझा की जाए समाज के प्रतिभाओं छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाए। अविवाहित युवक-युवतियों के विवाह हेतु योजना बनवाई गई समाज की धरोहर (मंदिर भवन आदि) को विकसित किया जाए, बदलते परिवेश में मेट्रो एवं विदेश में निवासरत युवाओं को समाज से जोड़ा जाए. प्रशासनिक सेवा में जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाए. महिला समिति की सामाजिक गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर बनाकर उसे लागू किया जाए, युवा समिति द्वारा महासभा की योजनाओं का प्रचार किया जाए ।
इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र असाटी बड़ा मलहरा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ विशाल असाटी बालाघाट, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव केदारनाथ असाटी लुहारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद नायक टीकमगढ़, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी जबलपुर, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अंकुर असाटी बल्देवगढ़,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री एमके असाटी टीकमगढ़, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजेंद्र असाटी चंदू दमोह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमति मुन्नी असाटी दमोह,राष्ट्रीय महानगरीय समिति सह संयोजक श्रीमती संगीता असाटी इंदौर, श्री सचिन असाटी गुरुग्राम, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रमेश असाटी दमोह, डॉ रमेश असाटी बड़ा मलहरा, राष्ट्रीय व्यापार संयोजक दिलीप असाटी तिरोड़ा, राष्ट्रीय परिणय बंधन संयोजक श्री मुरारी असाटी दमोह, राष्ट्रीय शिक्षा संयोजक डॉ एमके नायक टीकमगढ़, राष्ट्रीय पुरातत्व संयोजक धनप्रसाद असाटी बड़ा मलहरा, राष्ट्रीय विधि संयोजक श्री एडवोकेट आनंद गुप्ता जबलपुर, राष्ट्रीय असाटी शिक्षा समिति शिक्षा सहसंयोजक विमल नरेंद्र असाटी गोंदिया के साथ विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक शामिल हुए. इस बैठक के आयोजन में असाटी समाज समिति असाटी, नवयुवक मंडल असाटी, महिला मंडल दमोह के साथ-साथ सकल असाटी समाज दमोह का सहयोग सराहनीय रहा. जिसकी समस्त अतिथियों द्वारा प्रशंसा जाहिर की गई।
दस लक्षण पर्व पुस्तक का हुआ विमोचन..
दमोह। श्री दिगंबर जैन सिंघई
मन्दिर जी में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज से प्रथम
चरण में दीक्षित शिष्या विदुषी आर्यिका रत्न श्री मृदुमति माता जी से
प्रतिदिन प्रातः बेला में सैकड़ों महिला पुरुष भक्त सत्संग प्राप्त कर रहे
हैं। अभी षोडशकारण व्रत के विधान की पूजाएं ढोलक की थाप पर बड़े भक्ति भाव
से चल रही हैं। जैंसा कि सभी को ज्ञात है, 31 अगस्त से जैन धर्म का महान
पर्व प्रारंभ होने वाला है।
आर्यिका मृदुमति माता जी ने पर्वराज पर्युषण
पर्व के दिनों में आत्म शुद्धि हेतु विशेष पूजा अर्चनाएं लिखीं हैं। इन
पूजाओं को विद्या मृदु प्रवाह ग्रंथ प्रकाशन समिति दमोह द्वारा एक पुस्तक
के रुप में प्रकाशित किया गया है। जिसका विमोचन का कार्यक्रम 19 अगस्त को
प्रातः सिंघई मन्दिर जी में सम्पन्न हुआ। मन्दिर व समाज के गणमान्य
व्यक्तियों ने पूज्य माता जी का आर्शीवाद प्राप्त करके दस लक्षण पर्व पूजा
विधान पुस्तक को आम जन मानस के लाभार्थ लोकार्पित किया। जैन मंदिरों से
पुस्तकों की मांग आना प्रारंभ हो गई हैं। इस अवसर पर मंच पर पूज्य मृदुमति
जी, निर्णयमति माता जी विराजमान रहीं। वंदनीय पुष्पा दीदी ने सभी मंदिरों
को पुस्तकें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने की बात कही।
आजादी के नायकों को पौधा लगाकर श्रद्धांजलि
दमोह।आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अंकुर अभियान के तहत छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति ने अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक एवं बालिका छात्रावास में विधिक सेवा प्राधिकरण, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वय से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संयोजक कृष्णा पटैल के नेतृत्व में 75 पौधों का रोपण कर वायुदूत एप के माध्यम से अपलोड कराया गया।
दमोह। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दमोह क्लब द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संरक्षक जिला कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य और एसपी डीआर तेनीवार के खेल का जौहर दमोह वासियों को देखने मिल रहा है। शासकीय अधिकारी.कर्मचारी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल कर रहे है। कल रात के मैच में कलेक्टर श्री चैतन्य और एसपी श्री तेनीवार ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।14 अगस्त से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जहां ओपन वेटरन्स और शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी सभी एकल तथा युगल मैच दमोह क्लब में खेले जा रहे है जो करीब एक सप्ताह तक जारी रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में अब तक 38 मैच हो चुके है एकल और युगल के काफी अच्छे खेल के प्रदर्शन देखने का मौका भी लोगों को मिल रहा है। गुरुवार को हुए अधिकारी.कर्मचारी मैच में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सतनाम सिंह को दो सेट में 21.12 ओर 21.09 से शिकस्त दी तो पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने डॉ जलज बजाज को 21.12 और 21.18 से पराजित किया।
दमोह। भारतीय खेल प्राधिकरण साई एवं हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित 16 साल से कम आयु वर्ग की बालिका अंतर अकादमिक प्रतियोगिता दिल्ली मे हो रही है साई दिल्ली के संयुक्त संचालक द्वारा भोपाल मेेपदस्थ एनआईएस हॉकी कोच सरोज राजपूत को राश्ट्रीय टीम मे कोच के रूप मे नियुक्त किया गया हूॅं जिसका कैम्प कोलकाता मेे हो रहा है विदित हो कि सरोज राजपूत हॉकी फीडर सेंटर दमोह मे पदस्थ रही है। साई राष्ट्रीय टीम के कोच बनने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया विधायक अजय टंडन, विजय वर्मा, लोकबहादुर, जगेन्द्र तोमर, राजेष सालोमन, भगवान सिंह, कफील खान, आरिफ अंजुम, राजीव खोसला, किषन सिंह, विकास जैन, तरूण नामदेव, विवियन राम, ललित नायक आदि ने शुभकामनाये दी है।
दमोह। बेलाताल टापू साई मंदिर में पितृपक्ष के अवसर पर 16 सिंतबर 2022 से 22 सितंबर 2022 तक पितरो की मोक्ष की कामना हेतु कथावाचक कमलेश्वरा नंद महाराज मोनू शास्त्री के द्वारा संगीतमयी कथा का आयोजन किया गया है नगर के समस्त श्रद्वालुजन जो पितरो के समय पितरो की आत्मा की शांति के लिये तर्पण करने तालाबों पर आते है और वहीं पर परम्परागत अपने पुरोहितों से तर्पण करवाते है उसी को लेकर भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा उपरांत पितृ मोक्ष अमावस्या के पूर्व दिनांक 23 सितंबर 2022 को हवन पूजन भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजक बिहारी गौतम ने भी नगर के समस्त श्रद्वालु तर्पण पश्चात् कथा का श्रवण करें। साथ ही उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से ही आग्रह किया है बेलाताल टापू सहित नगर के अन्य तालाबों की सफाई समय के पूर्व करादें।
0 Comments