धर्मांतरण तथा सम्मान मामले को लेकर अनेक संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
दमोह।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह
राजपूत द्वारा जिन लोगों को सम्मानित किया गया था उनमें से ईसाई मिशनरी से
जुड़े संस्थाओं के दो प्रमुख जनों के सम्मान पर विभिन्न हिंदू एवं सामाजिक
संगठनों ने सवाल उठाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार
दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे दर्जनभर से अधिक विभिन्न हिंदू एवं
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने संस्था के लेटर पैड पर
ज्ञापन सौपे। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मापदंडों की अनदेखी करके
मसीही समाज की दो संस्थाओं के प्रमुख जनो को सम्मानित किए जाने पर आपत्ती
जताते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही धर्मांतरण, लीज सहित अन्य गतिविधियों पर पूर्व में की गई शिकायतों की जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देंने वालो में विहिप, बजरंग दल, सहित अनेक हिंदू संगठन एवं सामाजिक संगठन एवं कुुुछ भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। मामले में
कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने जांच कराने की बात कही है।
कलेक्टर ने दिलाई सदभावना की शपथ..
दमोह। कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारी.कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।
दमोह। कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारी.कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ एसडीएम दमोह गगन बिसेन सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।
गर्ल्स कालेज में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता..
दमोह। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जी पी चौधरी की अध्यक्षता में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं की सहभागिता रही। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर रंगोली एवं स्वतंत्रता संग्राम के स्थानीय नायक विषय पर पोस्टर का निर्माण किया गया।
दमोह। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जी पी चौधरी की अध्यक्षता में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं की सहभागिता रही। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर रंगोली एवं स्वतंत्रता संग्राम के स्थानीय नायक विषय पर पोस्टर का निर्माण किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशःफिरदौस बनो राधा लोधी और आयुशी परोचे ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः नेहा गौड़ अंजो गौड़ और साक्षी पटेल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रेखा जैन डॉ डीके नेमा डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव डॉ मालती नायक डॉ अवधेश जैन डॉ आराधना श्रीवासए श्रीमती प्रीति वर्मा श्रीमती जया अहिरवार श्रीमती सुरेखा बडोले श्रीमती नयनतारा और ब्रजेश मौर्य की विशेष मौजूदगी रही।
एकलव्य विवि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय कला संकाय, द्वारा श्रीकृष्णजन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम
की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति
श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सभी को
बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय
के कुलपति ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राकृतिक चिकित्सा योगविज्ञान संकाय की
संकाय प्रमुख प्रोफेसर उषा खंडेलवाल द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू किया गया ।
श्रीकृष्णजन्मोत्सव
के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य,
कविता पाठ एवं पारम्परिक परिधान में भाग लिया । विश्वविद्यालय
के छात्र छात्राओं ने श्रीकृष्णजन्मोत्सव पर्व पर श्रीकृष्णजन्मोत्सव
महारास नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का
संयोजन प्रदर्शन कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति गौर के साथ संयोजन
डॉ. नरेंद्र ध्रुव एवं यामिनी गेदाम ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय
के सभी संकाय के संकाय प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों के साथ
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही । संचालन योग विज्ञान विभाग के
विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
महिला महासभा ने मनाया जन्माष्टमी पर्व, किया वृक्षारोपण
दमोह।
मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह के द्वारा वृंदावन क्लब हाउस में
वृक्षारोपण का कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में किया गया और साथ
ही महिला महासभा की महिलाओं ने राधे कृष्ण के गीत गाए इस कार्यक्रम में मैं
महासभा की सदस्य श्रीमती गीता अग्रवाल का जन्मदिन भी मनाया गया।
इस
कार्यक्रम में महिला महासभा की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती रमा अग्रवाल
संभागीय उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल जिला अध्यक्ष तारमणि उपाध्यक्ष श्रीमती
किरण सुरेखा सुषमा उप मंत्री अंजलि सचिव डॉ आभा सह सचिव वंदना पर्यावरण
मंत्री कोमल एवं महासभा के सदस्य मंजूला वंदना रिद्धिअंजलि ज्योति गीता
रीता अर्चना श्रीमती सेल महिमा सुनीता रुपा आशा तन्वी आदि का सहयोग रहा।
श्रीकृष्ण ग्वाल बाबा दरबार पर होगा कार्यक्रम
दमोह।
जिला यादव महासभा की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया, कि विगत दो वर्षो की तरह इस
वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त दिन शुक्रवार को मंदिर प्रांगढ़ पर सभी
कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। प्रातः 8 बजे भगवान का अभिषेक 9 बजे से हवन
12 बजे से प्रसाद वितरण कार्यक्रम जिसमें सभी भक्तजनों स्वजातीय बंन्धुओं
से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
एवं रात्रि में 12 बजे श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम अलग से किया
जावेगा। राजकुमार यादव अध्यक्ष, परम यादव, मुकेश यादव, पवन यादव, कोमल
यादव, संदीप यादव, भैया राम यादव, भरत यादव, हरीशंकर यादव, जयपाल यादव,
बालकृष्ण यादव ने सभी से कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहंुचने की अपील
की है।
जिला उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी की सेवा में मानी कमी
दमोह। जिला उपभोक्ता आयोग दमोह के अध्यक्ष श्री ऋषभ कुमार सिंघई एवं सदस्य पंकज यादव के द्वारा एक मामले में मेडीक्लेम की राशि का भुगतान नही करने पर अनावेदक पी.एन.बी.ओरिएन्टल मेडीक्लेम गु्रप हेल्थ इंष्योंरेंस प्रोडक्ट पालिसी की बीमा राशि 5,00,000 रूपया एवं क्लेम निरस्त किये जाने की तिथि से अदायगी दिनांक तक 6 प्रतिषत वार्षिक ब्याज,मानसिक व शारीरिक क्षति बावत् 20,000 रूपये एवं वाद व्यय 3,000 रूपये का भुगतान परिवादी मनीष कुमार मिश्रा निवासी शांति नगर कालोनी दमोह को किये जाने का आदेश पारित किया है, प्रकरण में परिवादी की ओर से श्री सुरेष खत्री एडवोकेट के द्वारा पैरवी की गयी। परिवादी अधिवक्ता ने बताया कि अनावेदक बीमा कंपनी के एजेंट द्वारा परिवादी व उसके परिजनो को गंभीर रूप से बीमार होने पर ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति पर समस्त जोखिमो से बचाव हेतु परिवादी को पी.एन.बी.मेडीक्लेम पालिसी बीमा कंपनी द्वारा जारी की गयी थी जिसकी प्रीमियम राषि परिवादी द्वारा अदा की गयी थी,बीमा अवधि के दोरान परिवादी की पत्नी श्रीमति मान्या मिश्रा गंभीर रूप से बीमार हो गयी थी जिनका ईलाज मेदांता अस्पताल इंदौर में चला था। उक्त ईलाज में होने वाले समस्त व्यय को परिवादी ने अनावेदक बीमा कंपनी से बीमा पालिसी के अंतर्गत मांगा था परंतु बीमा कंपनी ने परिवादी का क्लेम यह कहकर निरस्त कर दिया था कि परिवादी ने अपनी पत्नी की पूर्व की बीमारी को छुपाकर बीमा पालिसी ली है बीमा कंपनी के उक्त कृत्य को अमान्य करते हुये माननीय आयोग द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो के आधार पर व परिवादी अधिवक्ता के तर्को से सहमत होते हुये परिवाद स्वीकार कर बीमा कंपनी की सेवा में कमी मानते हुये क्षति राषि भुगतान हेतु निर्देशित किया है।
दमोह। जिला उपभोक्ता आयोग दमोह के अध्यक्ष श्री ऋषभ कुमार सिंघई एवं सदस्य पंकज यादव के द्वारा एक मामले में मेडीक्लेम की राशि का भुगतान नही करने पर अनावेदक पी.एन.बी.ओरिएन्टल मेडीक्लेम गु्रप हेल्थ इंष्योंरेंस प्रोडक्ट पालिसी की बीमा राशि 5,00,000 रूपया एवं क्लेम निरस्त किये जाने की तिथि से अदायगी दिनांक तक 6 प्रतिषत वार्षिक ब्याज,मानसिक व शारीरिक क्षति बावत् 20,000 रूपये एवं वाद व्यय 3,000 रूपये का भुगतान परिवादी मनीष कुमार मिश्रा निवासी शांति नगर कालोनी दमोह को किये जाने का आदेश पारित किया है, प्रकरण में परिवादी की ओर से श्री सुरेष खत्री एडवोकेट के द्वारा पैरवी की गयी। परिवादी अधिवक्ता ने बताया कि अनावेदक बीमा कंपनी के एजेंट द्वारा परिवादी व उसके परिजनो को गंभीर रूप से बीमार होने पर ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति पर समस्त जोखिमो से बचाव हेतु परिवादी को पी.एन.बी.मेडीक्लेम पालिसी बीमा कंपनी द्वारा जारी की गयी थी जिसकी प्रीमियम राषि परिवादी द्वारा अदा की गयी थी,बीमा अवधि के दोरान परिवादी की पत्नी श्रीमति मान्या मिश्रा गंभीर रूप से बीमार हो गयी थी जिनका ईलाज मेदांता अस्पताल इंदौर में चला था। उक्त ईलाज में होने वाले समस्त व्यय को परिवादी ने अनावेदक बीमा कंपनी से बीमा पालिसी के अंतर्गत मांगा था परंतु बीमा कंपनी ने परिवादी का क्लेम यह कहकर निरस्त कर दिया था कि परिवादी ने अपनी पत्नी की पूर्व की बीमारी को छुपाकर बीमा पालिसी ली है बीमा कंपनी के उक्त कृत्य को अमान्य करते हुये माननीय आयोग द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो के आधार पर व परिवादी अधिवक्ता के तर्को से सहमत होते हुये परिवाद स्वीकार कर बीमा कंपनी की सेवा में कमी मानते हुये क्षति राषि भुगतान हेतु निर्देशित किया है।
0 Comments