Header Ads Widget

बलात्कारी को फांसी की मांग को लेकर नारी शक्ति का प्रदर्शन.. बटियागढ़ में राज्यपाल के नाम ज्ञापन.. इधर दलित एक्शन कमेटी एवं अजाक्स संघ ने.. हत्यारे शिक्षक को फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन.. मप्र रेंजर एसोसिएशन के आह्वान पर अस्त्र-शस्त्र जमा..

 लोधी क्षत्रिय समाज का कलेक्टर SP को ज्ञापन 

दमोह। जिला लोधी क्षत्रिय समाज के बैनर तले आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आरोपी अरुण मिश्रा खजरा भेड़ा बंडा सागर निवासी है जो कि 11 साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म किया गया ऐसे इंसानी भेड़िये को फाँसी की सजा दिलवाने एवं आरोपी के निज निवास पर बुलडोजर चलाने महिलाओं ने मांग की। आरोपी के द्ववारा पीड़ित  परिवार के लोगों को राजीनामा करवाने का दबाव बनाने मार पीट की धमकी देने आरोपी द्वारा निरन्तर दबाव बनाया जा रहा है ।
अरूण मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति का पूर्व से ही रहा है जिसके द्वारा अवैध कमाई करके गैर कानूनी कमाई से अपना मकान और विशाल संपत्ति एकत्रित की गई है। जो कि कुर्की किये जाने एवं बेनामी संपत्ति को ध्वस्त किए जाने निज निवास पर बुलडोजर चलवाने एवं दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के संबंध में दमोह जिले की जागरूक महिलाओं द्वारा ज्ञापन देकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा जी से न्याय की मांग की है।

 जिसमें सभी समाज की महिलाओं  में  रजनी लोधी विनीता लोधी गुड्डी बाई चंदा ठाकुर ममता बाई लोधी मीना ठाकुर हेमंत लोधी सोमवती लोधी रेखा ठाकुर अंजो बाई नीलम लोधी उमा लोधी मनीषा, युवा जिला अध्यक्ष दयालु ठाकुर माधव सिंह लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीवान अवधेश सिंह लोधी दादा कोमल सिंह वीरेंद्र सिंह लोधी टोरी सचिव जागेश्वर सिंह लोधी नगर अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह लोधी युवा नेता  मुकेश सिंह लोधी पटेरा ब्लाक अध्यक्ष हीरा सिंह लोधी रवि ठाकुर गनेश सिंह लोधी पुरन सिंह लोधी राकेश सिंह लोधी श्री कृष्णा साहू सर भुजबल सिंह गोपाल सिंह निखिल सिंह लोधी मनीषा कृष्णा ठाकुर जटाशंकर लोकेंद्र सिंह लोधी विनोद सिंह लोधी अभय सिंह लोधी छत्रपाल सिंह लोधी बड़ी संख्या में युवाओं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही।
 बटियागढ़ में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा
दमोह। बटियागढ़ तहसील के युवाओ ने  तहसीलदार आलोक जैन को राज्यपाल के नाम  ज्ञापन दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि बिगत दिनों   सागर जिले के बंडा थानांतर्गत हुए 11 बर्षीय बालिका के साथ बलात्कार जैसी जघन्य बारदात को अंजाम दिया गया था उक्त दिनांक तक आरोपी पर पास्को एक्ट नही लगाया गया है
ज्ञापन देने बालो का कहना है की जल्द ही आरोपी पर उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाय  और बलात्कारी अरुण मिश्रा के घर पर बुलडोजर चलाया जाए साथ ही आरोपी पर पास्को एक्ट लगाकर फाँसी की सजा दी जाय ज्ञापन देने बालो में राव ब्रजेंद्र सिह जिला पंचायत सदस्य करन सिंह सरपंच बटियागढ़ अमजद खान जनपद सदस्य कृपाल सिंह जनपद सदस्य मंगरोंन माधो राजा परमार पथरिया सरपंच सहित दर्जनों गांव के सरपंच सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
 हत्यारे शिक्षक को फांसी की मांग का ज्ञापन
दमोह। ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने छूआछूत की भावना से 8 वर्षीय मासूम बच्चे इंद्र मेघवाल के हत्यारे छैलसिंह को फांसी की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। मामला राजिस्थान के जिला जलौद सापला क्षेत्र के सुराणा का है सरस्वती विद्यालय में 8 वर्षीय तीसरी क्लास अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल द्वारा स्कूल के मटके से पानी पीने पर छुआछूत भेदभाव की भावना से स्कूल के संचालक हेडमास्टर छेलसिंग ने बच्चे को बेरहमी से दर्दनाक पीटा जिससे छात्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देकर मांग रखी
 जिसमे बताया गया महामहिम हत्या का मामला अपने निजी संज्ञान लेकर मुकदमा फास्टट्रेक कोर्ट में चलवाकर अपराधी को तत्काल फांसी हो। पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं एक करोड़ मुआवजा राशि और परिवार को सरकारी जॉब दी जाएं। देश से जातिगत छुआछूत भेदभाव की प्रथा को खत्म करने के लिए नुक्कल सभा, मंच नाट्य कार्यक्रम, बैनर, होडिंग के माध्यम से अभियान चलाया जाएं। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष डी.के धर्मेंद्र रोहित, बी.डी बाबरा, गौरव रोहितास, राजेंद्र राज, मुकेश रोहित, नरेंद्र अहिरवार, नीलेश आदर्श, अजय राज, धर्मेंद्र अहिरवार, महेन्द्र अहिरवार, जुगेंद्र अहिरवार, पूर्व पार्षद कृष्ण राज, पार्षद गणेश जाटव, पार्षद प्रतिनिधि धीरज घारू, गौरव सप्रे, प्रदीप जाटव, संजय रोहितास और भी सामाजिक लोगो की उपस्थिति रही।
अजाक्स की आरोपी शिक्षिक को फांसी की मांग
दमोह।
अजाक्स संघ जिला दमोह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम अपर कलेक्टर महोदय दमोह को डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स संघ दमोह के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे जिला जालौर (राजस्थान) के विद्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग के 8 वर्षीय कक्षा तीसरी के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को विद्यालय में दिनांक 20 जुलाई 2022 को पानी के घड़े को छू लेने पर शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। तत्पश्चात छात्र की निर्मम (मृत्यु) होने से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त घटना के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय से उपरोक्त घटना से अवगत कराते हुए अपील की गई है कि दोषी को फांसी की सजा के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख की मदद की जाये एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाये। इस अवसर पर डॉ बी एल अहिरवार जिला संरक्षक, प्रताप रोहित जिला संरक्षक, जीपी गायकवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष अजाक्स पथरिया, ओपी राज जिला उपाध्यक्ष अजाक्स, इंजी.अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष अजाक्स, आशाराम अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अजाक्स जबेरा, सुरेन्द्र कटहरे सचिव शिक्षा साहित्य, रेवाराम अहिरवार सचिव शिक्षा साहित्य, छोटे लाल अहिरवार, काशीराम अहिरव,नवीन वंशवर्ती सहित साथियों की उपस्थिति रही। 
 मप्र रेंजर एसोसिएशन के आह्वान पर अस्त्र-शस्त्र जमा
दमोह । विगत 9 अगस्त 2022 को वन परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी खटियापराए जंगल में कुख्यात वन माफियाओं गिरोह के साथ सागौन की लकड़ी की तस्करी और अवैध कटाई को रोकने के लिए लटेरी के बनअमले और अपराधियों के मध्य हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी जिसके विरुद्ध पूर्व से प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं की मृत्यु होने के कारण शासकीय कर्तव्य के दौरान वन सुरक्षा हेतु तैनात बन अमले पर राजनैतिक एवं शासन के दबाव के चलते विदिशा पुलिस प्रशासन के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से बिना न्यायिक जांच के वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करके गिरफ्तारी उपरांत जेल अभिरक्षा में भेजा गया है
जिसके कारण मध्य प्रदेश अंतर्गत वन विभाग के समस्त वन  कर्मचारियों एवं वन अधिकारियों में व्याप्त रोस के चलते मध्य प्रदेश रेंजर एसोसिएशन ,और मध्य प्रदेश वन विभाग के अन्य बन संगठनों के आह्वान पर विरोध स्वरूप विगत दिवस उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदाय किए जाने वाले प्रशस्ति पत्रों का बहिष्कार करते हुए ,आज के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में वन सुरक्षा हेतु प्रदाय अस्त्र-शस्त्र जो की संपूर्ण मध्यप्रदेश में वनविभाग के क्षेत्रीय वन कर्मचारियों और  वन अधिकारियों को प्रदाय किए गए थे
 जिनके परिचालन और परिचालन के दौरान होने वाली घटना के संबंध में पर्याप्त संरक्षण वन विभाग के क्षेत्रीय वन अमले को प्रदाय नहीं किए गए हैं और न ही बन अमले को सशस्त्र वन बल घोषित किया गया है |और अस्त्र शस्त्र परिचालन के  दौरान भारतीय दंड संहिता की धारा 45 एवं 197 के साथ-साथ इंडियन पेनल कोड की धारा 76 का पर्याप्त संरक्षण और अधिकार प्राप्त नहीं होने से शो-पीस के रूप में बन अमले को प्राप्त शासकीय अस्त्र-शस्त्र विरोध स्वरूप एवं आगामी समय में ऐसी घटनाएं घटित न हो कि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग शासन कों वापस करने का निर्णय लिया गया है, जिसके दौरान मध्यप्रदेश में समस्त वन अमले के द्वारा शासकीय अस्त्र शस्त्रों को जमा किया गया । शस्त्र जमा उपरांत शासन स्तर से वनों की सुरक्षा में संलग्न बन अमले को सुरक्षा हेतु पर्याप्त संरक्षण और नियम लिखित में प्राप्त नहीं होते हैं ,तो एक निश्चित अवधि के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश का समस्त वन अमला अपने कर्तव्यों से विरक्त होकर हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएगा जिससे भविष्य में वन संपदा को होने वाली नुकसानी और हानि के लिए पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारी और मध्यप्रदेश शासन जवाबदार होगा

Post a Comment

0 Comments