युवा पत्रकार अंकुश शर्मा रायपुर में सम्मानित
साहित्यकार ओजेंद्र तिवारी दिल्ली में सम्मानित..
दमोह।
14 अगस्त आजादी की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के रोहिणी स्थित हिंदुस्तानी
भाषा एकादमी के सभागार में आजादी के असली मायने विषय पर एक परिचर्चा का
आयोजन किया गया। इसमें देश भर आए साहित्यकारों ने भाग लिया यह आयोजन हम सब
साथ-साथ हैं और हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित
किया गया। इसमें प्रतियोगिता के माध्यम से अनेक प्रतिभागियों में से पूर्व
में चुने बीस प्रतिभागियो का चयन किया गया। इसमें दमोह के ओजेन्द्र तिवारी
का भी चयन किया गया।
आजादी के असली मायने विषय पर आयोजित परिचर्चा में ओजेन्द्र तिवारी ने भी भाग लिया। परिचर्चा के अंत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें योग ओजेन्द्र तिवारी का शाल मोमेंटो प्रशस्ति पत्र और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुधाकर पाठक, मुख्य अतिथि अरविंद त्यागी और संयोजक किशोर श्रीवास्तव रहे। देश की राजधानी दिल्ली में सम्मानित होने पर दमोह के साहित्यकारों डॉ रघुनंदन चिले, डॉ एन आर राठौर, अमर सिंह राजपूत, नरेंद्र दुबे, पीएस परिहार, रामकुमार तिवारी, रमेश तिवारी, डॉ प्रेमलता नीलम, मनोरमा रतले, चंद्रा नेमा, आनंद जैन, बीएम दुबे आदि साहित्यकारों ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाइयां दी।
माईसेम मार्केटिंग, वृद्धाश्रम में स्वल्पाहार वितरण
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से एसपी डीआर तेनीवार के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के 14 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर निर्देशों का पालन करने पाबंद किया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार कोमल पिता गिरधारी लोधी निवासी ग्राम खमरिया मौजीलाल थाना नोहटा को 03 माह अर्थात 90 दिवस के लिये दमोह कोतवाली के तहत दीपक वंशवर्ती ;बसोर निवासी हजारी की तलैया बजरिया वार्ड नं04 ताहिर पिता गुलाम नबी कुरैशी साकिन बजरिया वार्ड नं.7 दमोह देहात थाना अंतर्गत उत्तम पिता हल्ले ऊर्फ कमल अहिरवार साकिन बांसा तारखेड़ा थाना कोतवाली दमोह अंतर्गत आकाश ऊर्फ डूठा पिता रियाज कुरैशी साकिन कसाई मंडी थाना पथरिया अंतर्गत दलू ऊर्फ दयाराम पिता बालकिशुन काछी साकिन पथरिया प्रत्येक का आगामी 06 माह अर्थात 180 दिवस के लिये प्रशांत पिता पन्नालाल चौबे निवासी ग्राम सतौओ सोनू ऊर्फ प्रदीप पिता पन्नालाल चौबे निवासी सतौओ प्रयेक को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस के लिये थाना बटियागढ़ अंतर्गत गोलू ऊर्फ धर्मेन्द्र पिता रमेश राय निवासी ग्राम फुटेराकला को आगामी 06 माह अर्थात 180 दिवस के लियेए थाना कुम्हारी अंतर्गत नागमणी सिंह पिता उमाशंकर सिंह राजपूत निवासी ग्राम कुसमी को 09 माह अर्थात 270 दिवस के लिये थाना नोहटा अंतर्गत जगदीश सींग लोधी पिता साहब सींग लोधी निवासी ग्राम बहेरिया नेपाल सींग पिता साहब सींग लोधी निवासी बहेरिया प्रत्येक को आगमी 03 माह अर्थात 180 दिवस के लिये थाना जबेरा अंतर्गत भैयो ऊर्फ जयराम पिता अन्नी राय निवासी ग्राम जबेरा तथा थाना तेंदूखेड़ा अंतर्गत बृजेश पिता धनसींग ऊर्फ धनीराम यादव निवासी ग्राम सेहरी थाना तेंदूखेड़ा प्रत्येक को 06 माह अर्थात 180 दिवस की कालावधि के लिये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है।
उन्होंने सभी संबंधित अनावेदको को संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट ;एसडीएम के न्यायालय में निर्धारित समय के मध्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी। निर्धारित दिवस में शासकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में उपस्थिति दर्ज कराना होगी तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखना होगा। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
दमोह। म.प्र. हिन्दी लेखिका संघ ने सरस्वती कन्या शाला के सभा कक्ष में मन्दाकिनी बेन के मुख्या तिथ्य, डॉ.प्रेमलता नीलम के विशिष्टातिथ्य एवं संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बडे हर्षोल्लास के साथ आजादी का काव्यमय अमृत महोत्सव मनाया। माँ सरस्वती के पूजन वंदन के उपरांत अध्यक्षीय उद्वोधन में पुष्पा चिले ने कहा कि हमें स्वतंत्र हुये 75 वर्ष हो गये। भारत माँ उन वीर सपूतों को मैं शत बार नमन करती हूँ जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी की सुखद बयार सांसें लेने अधिकार दिया। आज हम यह संकल्प लें कि हम अपनी आजादी को अक्षुण्ण रखेंगे।डॉ नीलम ने कहा कि जाने अनजाने जो क्रांतिकारी, सैनिक देश रक्षा हेतु शहीद हुए हैं मैं उन्हें शत शत नमन करती हूँ। कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्र को समर्पित काव्य पाठ हुआ।
0 Comments