आधारशिला में स्वतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा
दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान परिसर में देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न्यायाधीश संजय कस्तवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। संस्था सहकर्मियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के उपरान्त मुख्य अतिथि संजय कस्तवार ने उपस्थित संस्था सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रंगारंग देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसका गरिमामय सफलता पूर्वक संचालन डॉ. डैनिएल मनोरथ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. श्रीमती इन्दु लाल की प्रार्थना के साथ हुआ। आधारशिला संस्थान के निर्देशक डॉ. अजय लाल ने उपस्थित संस्था परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव को पूरे उल्लास, उत्साह के साथ मना रहे हैं।
हम सभी को तिरंगे झंडे पर नाज है, गर्व है। यह तिरंगा झंडा हमें स्वतंत्र होने की घोषणा करता है। देश का संविधान भी प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता को मजबूत करता है। स्वतंत्रता का सत्त स्मरण दिलाता है। तिरंगे झंडे का फहराना हमें याद दिलाता है कि किस तरह से हजारों लोगों की शहादत के बाद स्वतंत्रता हमने पाई है. और आजादी के बाद इस स्वतंत्रता को बनाये रखने जवानों ने जो शहादत दी है उन सभी को स्मरण करते हुए उन्हें नमन करता हूं। किसी भी समस्या का हल युद्ध क्यों होता है। युद्ध से कोई देश दूसरे देश में जाकर वहां के नागरिकों के अधिकारों और मानवता को कुचल ही देता है।
किसी अन्य देश की सीमा का अतिक्रमण करना यह बन्द होना चाहिए। इस पर युनाईटेड नेशन्स आर्गनाइजेशन को सख्त कानून बना लेना चाहिए जिससे कोई देश दूसरे देश पर आक्रमण ना कर सके। आपने जिले वासियों, देश वासियों को 15 अगस्त पर शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही अपने उद्बोधन को जयहिन्द के साथ समाप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत् कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने आकर्षक सामूहिक डांस (ऐ वचन, ऐ वतन) गीत पर किया बाल भवन के बच्चों के द्वारा (भारत की इस पावन भूमि घरा का मान बढ़ाना है) सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी गई। सी.एम.टी.सी. के छात्रों के द्वारा सामूहिक गीत (ताकत वतन की हमसे है. हिम्मत वतन की हमसे है) प्रस्तुत किया गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा (मेरा मुल्क मेरा देश, मेरा ये वतन पर सामूहिक नृत्य किया गया। साथ ही बाल भवन के बच्चों के द्वारा (सुनो गौर से दुनिया वालो, बरी नज़र ना हम पर डालो) गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मिशन अस्पताल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बाल भवन एवं आधारशिला संस्थान के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष आज़म खान और प्रमुख लोगों ने महात्मा गांधी और बाबा अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कहा की हम आजादी के 76 वें साल में इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि अमन चौन भाईचारे के साथ देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके, आजादी के तरानों और नारों के साथ देश की सेना के झांकी और युवाओं का जोश तेज बारिश में भी कम न हुआ लोग आगे कदम बढ़ाते रहे लगभग आठ किलोमीटर से अधिक की इस पदयात्रा में आज़म खान, अनवर उस्ताद, जुवेर खान, मोहम्मद अली, जीशान पाठन, इकबाल पार्षद, अलीम भऊए, काशिम खान सारिक खान अहकाम इदरीश जावेद अनीश तौफीक अली अजीम खान नफीस नौशाद खान, पप्पू खान आमिर खान महमूद खान, जमाल अलावा सैंकड़ों उत्साही युवाओं की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर जिला संरक्षिका संध्या भारद्वाज, जिला संगठन महामंत्री सीमा हजारी, जिला उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष इंदु सिरोठिया, जिला महामंत्री अंजना दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी किरण तिवारी, जिला प्रभारी श्रेया पाठक, जिला प्रवक्ता किरण मिश्रा, जिला सचिव नेहा मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सरोज तिवारी, सोनम, वैष्णवी, सानवी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रगति मिश्रा, जानकी गर्ग, शांति मिश्रा, विजयलक्ष्मी तिवारी, कुसुम चौबे की उपस्थिति रही कार्यक्रम की आयोजक आरती चौबे माधुरी पाठक प्रतिमा पाठक दीप्ति चौबे रही।
दमोह। पूरा देश आजादी का अमृत महोसव मना रहा है जिसमे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी लोग आपने अपने तरीके से देश भक्ति और इस अभियान को सफल बना रहे है इसी अभियान के तहत डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा दमोह शहर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भैया ऋषभ कैथोरा, निर्मल आकखेडा, विनोद जैन मगरोन, मोनू जैन मंत्री, ऋषभ जैन जैन प्रेस, कृष्णा जैन, संदीप भदौली, चौधरी अभिसार, सिद्धांत प्रधान, संदीप जैन नीलू, अंकित जैन अकाउंट, मुकेश जैन आनू, राकेश जैन रिंकू, अजय अकेला, सोनल लुहर्रा, भूपेंद्र बोतराई, पराग जैन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद इकाई दमोह के अध्यक्ष पंडित प्रदीप शास्त्री के द्वारा किया गया वृक्षारोपण के लिए संपूर्ण पौधे चाहत सनराइस सीड्स एंड नर्सरी के संचालक अमित जैन ठेकेदार के निशुल्क द्वारा उपलब्ध कराए गए।
दमोह। जैन कांच मंदिर जी दमोह के संविधान के आधार पर पंचवर्षीय कमेटी के गठन हेतु मंदिर कमेटी के सभी आसामियों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री रतन चंद जी जैन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक जैन आर.आई. द्वारा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम मंत्री, प्रचार मंत्री व सहकोषाध्यक्ष पदों के निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुए।
निर्विरोध निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष पद पर श्री सतीश जैन कल्लन भैया, महामंत्री श्री सोनू भैया नेताजी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। श्री मनोज जैन मीनू भैया व श्री अशोक जैन (हीरापुर वाले) को उपाध्यक्ष एवं श्री सुधीर जैन सुरभि व श्री सुनील जैन सोनू सन्मति एग्रो को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। श्री महेंद्र जैन पटवारी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही सहकोषाध्यक्ष पद पर श्री सुधीर जैन आरके टेंट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। धार्मिक आयोजन प्रभारी मंत्री पद पर श्री सुनील जैन गुड्डू भैया एवं प्रचार मंत्री पद पर महेंद्र चंदेरिया शिक्षक को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी व समस्त उपस्थित आसामियों का आभार प्रदर्शन नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सतीश जैन कल्लन भैया द्वारा किया गया।
0 Comments