विरागोदय में आजादी का अमृत महोत्सव.. कुंडलपुर कार्यालय, हथकरघा केंद्र, श्री तारण तरण चैत्यालय, भारत माता मंदिर, केंद्रीय मंत्री के कार्यालय, रोटरी क्लब, करहिया भदोली स्टेशन पर ध्वजारोहण.. मप्र लघु व्यापारी संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा.. वीरांगना रानी अंवती बाई लोधी जयंती कार्यक्रम आज..
दमोह।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में आजादी के
अमृत महोत्सव के तहत ध्वजारोहण का आयोजन हुआ जिसमें भारत गौरव राष्ट्रसंत
आचार्य श्री108 विराग सागर जी के मंगल सानिध्य में वरिष्ठ भाजपा नेता
संतोष दुबे,नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष शोभा रानी
संतोष दुबे, जिला पंचायत सदस्य रॉव ब्रजेन्द्र सिंह विरागोदय समिति सदस्यों
ने ध्वजारोहण किया।
साथ ही नगर के शासकीय,अशासकीय विद्यालय के 300 से अधिक
छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।साथ ही नेशनल
क्रेडिट कोर बालिका विभाग भी गणवेश में पहुँचा जहाँ पूज्य गुरुदेव को सलामी
दी।कार्यक्रम में अभी विद्यार्थियों को पारितोषक वितरण नगर परिषद की ओर से
वितरण किया गया।तत्पश्चात आचार्य श्री ने प्रवचन के दौरान देशभक्ति के
संदेश को प्रसारित किया साथ ही नगर में हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को
भी याद किया।कार्यक्रम का संचालन संतोष जैन शिक्षक ने किया।
कुंडलपुर कार्यालय एवं हथकरघा केंद्र में ध्वजारोहण
दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर
अमृत महोत्सव ,स्वतंत्रता दिवस पर कुंडलपुर कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण
किया गया एवं सामूहिक राष्ट्रगान हुआ ।इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी
के पदाधिकारी एवं स्टाफ कर्मचारियों के साथ क्षेत्र पर पधारे
तीर्थयात्रियों की उपस्थिति रही।
कार्यशाला कुंडलपुर एवं हथकरघा केंद्र
कुंडलपुर में भी ध्वजारोहण किया गया। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अजित
कण्ड्या, अशोक सराफ, ललित सराफ ,मनीष मलैया, पंडित आशीष जैन शिक्षाचार्य
राजेंद्र जैन भेड़ा, संजय जैन कुबेर पुरुषोत्तम जैन ,मोतीलाल जैन प्रबंधक
,संतोष जैन, ताराचंद, शुभम ,रविंद्र ,शशांक ,राहुल मोदी सोमिल ,विक्रांत
,प्राशुक जैन शशांक असाटी, भरत यादव आदि उपस्थित रहे।
श्री तारण तरण चैत्यालय जी में ध्वजारोहण..
दमोह।
आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज एवं
श्री तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद इकाई दमोह द्वारा श्री चैत्यालय जी
राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं समस्त युवा परिषद इकाई एवं शहर के प्रबुद्ध
जन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन।
13 वें वर्ष भारत माता मंदिर में किया ध्वजारोहण
दमोह। जागरूक युवा संघ सेवा समिति दमोह द्वारा नगर के सबसे ऊंचाई पर स्थित
भारत माता मंदिर पर ध्वजारोहण कर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। समिति
अध्यक्ष नीलेश चौरसिया ने देश का ध्वज तिरंगा फहराया एवं तत्पश्चात नगर
पालिका टाऊन स्थित स्वतंत्रता स्मारक पर माल्यपर्ण कर जयघोष के साथ अमर
शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। संघ संयोजक ठा
अखिलेश सिंह घोषी ने बताया कि जागरूक युवा संघ सेवा समिति द्वारा विगत 13
वर्षों से भारत माता मंदिर पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर
ध्वजारोहण किया जाता है,
भारत माता मंदिर दमोह के तत्कालीन युवाओं की
राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंदिर का निर्माण किया गया था हम
सभी युवाओं का यह कर्तव्य है कि हम अपने वरिष्ठों के द्वारा यह विरासत को
संभाल कर उसे सम्मान के साथ सहेज कर रख सके। इसी उद्देश्य के साथ हम
प्रतिवर्ष ध्वजारोहण करते हैं। भारत माता मंदिर निर्माण समिति के सदस्य
कपिल सोनी के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग से लगातार 13वें वर्ष ध्वजारोहण
हुआ। ध्वजारोहण के समय संघ संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह
, समिति अध्यक्ष नीलेश चौरसिया, अभाविप के संगठन मंत्री आदित्य बमोरिया,
शिवम चौरसिया, सुमेश चौरसिया, रोहित जैन, आकाश राठौर, शिवम नामदेव, रोशन
जैन, यश जैन, शिवम नेमा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में ध्वजारोहण किया..
दमोह।
स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज माननीय
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल के दमोह स्थित कार्यालय मैं
प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र बजाज ने झंडारोहण किया।
इस शुभ अवसर पर
राजकुमार सिंह, मानिक सचदेवा, जय सरवरिया, अनुपम सोनी, अनुज बाजपेई,
महेंद्र खरे एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
करहिया
भदोली स्टेशन पर ध्वजारोहण
करहिया
भदोली स्टेशन पर ध्वजारोहणस्टेशन मास्टर ऋषभ जैन ने यातायात निरीक्षक
मुकेश जैन के साथ अपने समस्त रेल कर्मचारियों के साथ एवम् आसपास के
ग्रामीणों की उपस्थिति में हर्ष और उल्लास के साथ किया।
रोटरी क्लब द्वारा लक्ष्मण कुटी स्कूल
में ध्वजारोहण
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल
लक्ष्मण कुटी में छात्रों एवं स्कूल स्टाफ के साथ स्वतंत्रता दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा स्कूल
स्टाफ के साथ मिलकर तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में
अपनी भागीदारी की गई है। इस पावन अवसर पर छात्रों एवं स्कूल स्टाफ ने रोटरी
क्लब के सदस्यों के साथ देश को आज़ादी दिलवाने में शहीद हुए वीर सपूतों को
नमन करते हुए देश भक्ति के नारे लगाए।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के
पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने सभी
बच्चों को पारितोषक एवं उपहार भेंट किए हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के
अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, पूर्व क्लब अध्यक्ष
एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल, अजित जैन, विद्यालय
के प्राचार्या श्रीमति अर्चना चौराहा, शिक्षक ओजेन्द्र तिवारी, अरुण कुमार
सेन, उत्तम प्रसाद पटेल, अनिल खरे, प्रकाश कुर्मी, मयंक सोनी, जेएस
ठाकुर, श्रीमति रेशमा शाहीन, देवकी कोरी, गायत्री सेन, संगीता अग्रवाल, रोशनी
राय, विभा हजारी, बबीता अठ्या सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं स्कूली बच्चों
की उपस्थित रही है।
मप्र लघु व्यापारी संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा
दमोह । 15 अगस्त के दिन आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में संपूर्ण भारत
में मनाया गया तो वही मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से भी
प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को तिरंगे झंडे
वितरण किए गए और सभी ने तिरंगो को हाथों में लेकर विशाल तिरंगा रैली में
शामिल हुए।
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर
प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष पंकज सोनी नगर अध्यक्ष मोनू
ठाकुर सचिव मनोज जैन कोषाध्यक्ष पप्पू पंडा प्रभारी मंत्री गुड्डा चौरसिया
के साथ सभी व्यापारियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में
व्यापारियों के साथ सामाजिक संगठन में अपनी भूमिका निभाने वाले भारतीय
मजदूर संघ देवेंद्र चौबे एवं बीड़ी मजदूर संघ प्रदीप जाटव की मौजूदगी रही। आजादी
के 75 वे वर्षगांठ को यादगार बनाएं और सभी को बता दें कि हम कितने देश
भक्त हैं और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। प्रधानमंत्री
जी के सपने को साकार करें और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा
में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ 9 वे
स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी शिवाजी पार्क में पहले 8:00
बजे नारी सशक्तिकरण को लेकर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ध्यान में रखते हुए
प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर की बेटी सिद्धि पाराशर द्वारा ध्वजारोहण किया
गया। इसके बाद विशाल तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई
पुराने थाने पर जिसका समापन किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ से विपिन टंडन
गजेंद्र चौबे के साथ चौरसिया समाज के अध्यक्ष के साथ चौरसिया समाज असाटी
समाज से केदार असाटी नितिन चौरसिया द्वारा समापन के दौरान सभी को स्वागत के
रूप में स्वल्पाहार कराया गया। मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने रैली में
आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
वीरांगना रानी अंवती बाई लोधी जयंती आज..
दमोह। दिनांक
16 अगस्त 2022 को प्रात: 10.00 बजे वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती
कार्यक्रम जटाशंकर केे पास दमोह में किया जायेगा। प्रात: 10.00 बजे प्रतिमा पर
गणमान्य नागरिक माल्यार्पण करेंगे। 11.00 बजे मंचीय कार्यक्रम एवं लोधी
समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेंगा।
0 Comments