देश के विकास में मसीही समाज सदा अपना योगदान देता रहेगा- डॉ. अजय लाल
दमोह। आज 14 अगस्त 2022 को मिशन अस्पताल परिसर में स्थित चर्च भवन में विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता चर्च काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अजय लाल ने अपने प्रेरित उद्बोधन में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देश के सभी अगुओं को साथ ही पूरे देश वासियों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की गई। सभी के सुखद जीवन की कामना की गई। साथ ही चर्च भवन से 12 बजे विशाल तिरंगा झंडा रैली का प्रारंभ डॉ.अजय लाल एवं डॉ. विवर्त लाल की अगुवाई में हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए। राय चौराहा, घंटाघर, अंबेडकर चौक से होते हुए, कीर्ति स्तंभ पर समाप्त हुई।इस अवसर पर उपस्थित
पत्रकारों से चर्चा करते हुए। डॉ. अजय लाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर रहे
तिरंगा और वाहन रैली का कार्यक्रम रखा गया है। हम सभी इसमें सहभागी
सद्भावना है। देश में सभी ने देश प्रेम रहे, देश भक्ति रहे, एकता रहे, और
हम सभी मिलकर देश की प्रगति में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। देश के विकास
में मिशन संस्थाओं ने शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर लगातार कार्य करके मसीही
समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 15 अगस्त पर आपने पूरे देश वासियों
के साथ जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही पुलपिट अध्यक्ष डॉ.
विवर्त लाल ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसीही समाज की ओर से सभी
मसीही संस्थाओं की ओर से शुभकामनायें प्रेषित की।
वाहन रैली में बड़ी संख्या
में मसीही समाज के युवाओ, महिलाओं, पुरूषों, बच्चों ने उत्साह के साथ
हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि पूरे दमोह जिले में इस समय सभी नागरिक
राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत होकर अपने-अपने घरों में तिरंगा को लहरा रहे है।
वही वाहन रैली में तिरंगा झंडा को हाथ में लेकर देश प्रेम से ओतप्रोत नारे
लगाते हुए हिस्सा लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वाहनों के साथ लोगों
की रैली में सहभागिता रही।
अग्रवाल समाज एवं वैश्य महासम्मेलन तिरंगा यात्रा..
दमोह। अग्रवाल समाज एवं वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में आज आजादी
के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से हृदय स्थल
घंटाघर मैं गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया एवं भारत माता की जय के
जयकारे लगाते हुए घर-घर तिरंगा एवं अमृत महोत्सव सभी ने उत्साह के साथ
मनाया।
प्रहलाद सिंह पटेल सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री के आतिथ्य में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी के उपस्थिति में अग्रवाल समाज के
ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ जीवनलाल, किशोरी लाल, वैश्य संभागीय अध्यक्ष राकेश
अग्रवाल, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया, ललित असाटी
नगर अध्यक्ष, संभागीय युवा अध्यक्ष जुगल अग्रवाल महिला संभाग अध्यक्ष रितु
अग्रवाल जिला प्रभारी विद्या असाटी, अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, जिला
महामंत्री नंदा असाटी, नगर अध्यक्ष व अग्रवाल महिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल
उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, मोना राय ,सुनीता अग्रवाल,
गायत्री अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सपना अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, सुमित्रा
अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, डॉ प्रांशी अग्रवाल, माया गुप्ता,
कंचन असाटी, अग्रवाल तरुण मंच से शशांक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, केसी
अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल जगदीश अग्रवाल, शंकर लाल, अनिल
अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेश अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल
अमित अग्रवाल, दीपक रम्मा, अनुज अग्रवाल नितिन अग्रवाल गुड्डू अग्रवाल
संकेत अग्रवाल सौरभ अग्रवाल निहाल अग्रवाल अंशुल अग्रवाल, रूचित अग्रवाल
सभी उत्साह के साथ शामिल होकर तिरंगा रैली का अग्रवाल धर्मशाला में समापन
किया।
भाजपा दमयंती नगर मण्डल ने निकाली तिरंगा यात्रा
दमोह।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा दमयंती नगर मण्डल
द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जबलपुर नाका स्थित वीर शिरोमणि महाराणा
प्रताप की मूर्ति स्थल से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जो सुभाष कॉलोनी,
किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, स्टेशन चौक, घंटाघर होते हुए भारत माताकी जय,
बंदे मातरम के जय घोष करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची। इस अवसर पर मण्डल
अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ पूरा देश आजादी
का अमृत महोत्सव मना रहा है, हम सब की आन बान और शान का प्रतीक हैं तिरंगा।
प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा संजय राय ने बताया कि हम सब भारत देश
की संतान हैं और हम सब को अमृतमय देश बनाना है। हिंदू, मुस्लिम, सिख्य,
ईसाई होने के पहले हम सब भारतीय हैं इसलिए हमे अपने देश के प्रति सोचना
चाहिए।
इस यात्रा में जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, तिरंगा यात्रा
प्रभारी हरीश मिश्रा, सह प्रभारी श्याम विश्वकर्मा, मनीष सोनी, बाबू
अग्रवाल, रत्नेश खरारे, अभिषेक नायक, विजय लक्ष्मी चौबे, प्रिंसी जैन,
अन्नपूर्णा दाहिया, सुषमा विश्वकर्मा, पार्षद रघु श्रीवास्तव, पार्षद
प्रतिनिधि सतीश जैन, राकेश लोधी, महेन्द्र राठौर बिट्टू, सतीश पांडे, विजय
दुबे, हिमांशु विश्वकर्मा, अनिल सैनी, मुकेश खरे, पवन विश्वकर्मा, मुकेश
राठौर, पंकज सेन, राहुल सागर, कपिल अहिरवार, रेशू रजक, विनोद गौतम, कृष्ण
कुमार दुबे, भगवान दास वर्मन, राकेश गुप्ता, रामशंकर राय, लालू गुप्ता,
भवानी रैकवार, रोहित शुक्लासहित पार्टी के कई ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता
शामिल हुए।
बजरिया वार्ड में रैली, घर घर तिरंगा का वितरण
दमोह। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर के बजरिया वार्ड नं.
7 साकेत वार्ड में वार्ड पार्षद श्रीमति कविता राय के नेतृत्व में तिरंगा
यात्रा निकाली गई एवं घर घर तिरंगा झंडा का निशुल्क वितरण किया गया। इस
अवसर पर वार्ड के नागरिक भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा
बेहर वाले हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो मुहल्ले के बिभिन्न मार्गो से होती
हुई वापस मंदिर पहुँचीं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सेन,नगर
मंत्री मंजू चौहान, समाजसेवी नीरज मिश्रा,जागृत राय,पिंकी
चंदेल,हर्षचौरसिया,,जतिन(हनी)चौ रसिया,गौरव राठौर,,निहाल
पटैल, लकीठाकुर, कपिल राठौर,धर्मेंद्र राठौर, जागृत राय, सिल्लू पाठक,निशांत
चौरसिया,उदय (उद्दू)चंदेल सहित वरिष्ठ जनों कीउपस्थिति रही।
छात्र क्रांति दल तिरंगा स्वतंत्रता यात्रा का आयोजन
दमोह।
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत
जिला प्रशासन की मंशा नुसार एवं कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य की अपील पर
छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा चलाए जा
रहे प्रेरणा अभियान के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा
केन्द्र के मार्गदर्शन में कमांडो एकेडमी के सहयोग से तिरंगा
स्वतंत्रता यात्रा का आयोजन दमोह नगर में किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में
उपस्थित समस्त युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं
संवर्धन हेतु चलाए जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत वायुदूत एप में पंजीयन
कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के वीर जवान
नवजीत नवीन, इंडियन आर्मी जवान आकाश अहिरवाल, जन अभियान परिषद लेखापाल
शीतेश जैन, नेहरू युवा केन्द्र लेखापाल तेजखान, कार्यक्रम संयोजक कृष्णा
पटैल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
कार्यक्रम
के दौरान प्रमुख रूप से भारतीय सेना के वीर जवान नवजीत नवीन, इंडियन आर्मी
जवान आकाश अहिरवाल, जन अभियान परिषद लेखापाल शीतेश जैन, नेहरू युवा केंद्र
लेखापाल,कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल, नेहरू युवा केन्द्र स्वंसेवक नमन
खरे, अंकित बसेडिया, शुभम पटैल,कमांडो एकेडमी संचालक करण पटैल, लोकेश
रोहितास, रोहित जैन, उज्जवल सोनी, समीर जैन, दिलीप रजक, डालचंद पटैल, राकेश
विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा,शैलेश कुमार दुबे,सौरभ सोनी,केशव कुर्मी सहित
बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त युवाओं की उपस्थिति रही|
0 Comments