Header Ads Widget

युवा मोर्चा ने बनाई 75 लाख वृक्षारोपण की योजना.. गायत्री परिवार द्वारा 24 पौधों का रोपण, हनुमान कुटी में युवाओं ने लगाए पौधे.. जबेरा विधायक ने किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान.. जन मोर्चा का सम्मान समारोह.. माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत वाघा बॉडर का भ्रमण करेंगे युवा..

 युवा मोर्चा ने बनाई 75 लाख वृक्षारोपण की योजना

दमोह। भारतीय जनता मोर्चा की जिला बैठक भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह महामंत्री सतीश तिवारी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, युवा मोर्चा दमोह के प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदयस्य शिवम चौधरी  एव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत यादव की विशेष उपस्थिति रही। दमोह जिले के सभी 22 मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री जिला पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी नव नियुक्त मण्डल की टीम की बधाई देकर उन्हें पूर्ण मनोयोग से पार्टी का कार्य करने एव वृक्षारोपण के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर करने पर ही सफल आयोजन होगा प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओ की टोली बनाकर युवा मोर्चा की इस प्रदेश व्यापी आयोजन को जन  जन तक पहुचने की बात कही। भरत यादव ने बताया के युवा मोर्चा आज़ादी के अमृत उत्सव में 75 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 75 लाख वृक्षों का रोपण करेगा जो अपने आप मे एक ऐतिहासिक कार्य होगा दमोह युवा मोर्चा भी इस पुण्य कार्य मे हर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में माध्यम से पूरे जिले में 1 लाख वृक्षारोपण करेगा जिसके लिए बूथ, पंचायत से लेकर विधानसभा तक के प्रभारी तय किये गए हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल ने इस कार्यक्रम के जरिये युवाओ को युवा मोर्चा की रीति नीति से परिचित कराना है उन्हें हमारे विचारधारा से जोड़ना हैं।
जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति से परचित कराया उन्हें पूर्ण निष्ठा से संघठन का कार्य करने की शिक्षा दी।
 संचालन महामंत्री कार्तिक शेलार ने आभार महामंत्री प्रिंस जैन ने किया बैठक में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनदीप यादव, दीपक मिश्रा, देवेंद्र ठाकुर,आदित्य राय, महेंद्र पटेल, जिला मंत्री अरविंद ठाकुर सोशल मीडिया सहप्रभारी अर्पित सराफ उपस्थित रहे।
 
गायत्री परिवार दमोह द्वारा 24 पौधों का रोपण
दमोह।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर  चलाए जा रहे  वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज न्यू हाउसिंग बोर्ड के सामने दमयंती पुरम के सामने वाली पहाड़ी परिसर के पास तेज बारिश में सभी युवा एवं वरिष्ठ परिजनों ने बरसाती पहने हुए एवं छाता लगाए हुए गायत्री मंत्र के साथ 24 पौधों का रोपण कराया
 इसमें गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ परिजनों की भागीदारी रही जिसमें श्रीमान सुनील उपाध्याय श्री प्रदीप खरे श्री प्रद्युमन सिंह ठाकुर श्री रवि कांत ठाकुर श्री पुनीत मिश्रा श्री खिलान सिंह ठाकुर श्री राघवेंद्र नेमा श्री तहसीलदार गुर्जर श्री निकुंज श्रीवास्तव श्री भूपेंद्र तिवार श्रीमती शीला मिश्रा श्री मधुर असाटी श्री श्री प्रमोद विश्वकर्मा श्री प्रखर गर्ग श्री अमन उपाध्याय  श्री नंदन दीक्षित सभी ने मिलकर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और श्री सुनील उपाध्याय जी ने बताया की इस तरह का पौधारोपण गायत्री परिवार दमोह जिले  की प्रत्येक शाखा सातों तहसीलों एवं ग्रामीण स्तर पर भी चलाए जा रहे हैं
 
हनुमान कुटी नरसिंहगढ़ में युवाओं ने किया वृक्षारोपण 
दमोह। रविवार को नगर के हनुमान कुटी मे भारतीय युवा संघठन और भारतीय मजदूर संघ नरसिंहगढ़ फैक्ट्री के यूनियन पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। जिसमें फैक्ट्री की तरफ से यूनियन के महामंत्री दारा सिंह के द्वारा हनुमान कुटी मैं 1 दिन पूर्व जेसीबी की मदद से वृक्षारोपण के लिए गड्ढे कराए गए । इसके बाद वृक्षों की व्यवस्था जिसमें नीम ,जामुन ,शीशम, गुलमोहर एवं कुछ शो बाले वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
जिसमे दारा सिंह ने बताया की आज अमृता देवी बलिदान दिवस के मौके पर हम सबको भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण मंच के रूप में वृक्षारोपण करने के आदेश दिए थे । जिसको लेकर हमने फैक्ट्री के आसपास के एरिया को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। वहीं भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष जय उपमन्यु ने बताया कि मैंने और मेरे संगठन ने पौधे से वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है जिसे मैं पूरा कर रहा हूं। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ की तरफ से पुरुषोत्तम उपमन्यु, राज अवतार मिश्रा कैलाश मिश्रा राजू शाह प्रहलाद पटेल एवं भारतीय युवा संगठन की तरफ से शैलेश श्रीवास्तव नरेश पटेल राघवेंद्र पटेल शुभम पटेल हरिओम तिवारी दिलीप पटेल एवं संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
 
जबेरा विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया
 दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी आज ग्राम पंचायत सगरा दौरे पर रहै। इस दौरान विधायक द्वारा ग्राम केंद्र रोंड के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए बैठक में उपस्तिथ  नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बबलू सिंह  सगरा सरपंच जिनेश कुमार जैन,रीछई सरपंच गौरव गोलू गोस्वामी सहित ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष दीवान विक्रम सिंह सहित ग्राम के वरिष्ठ जनों एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। 
इसके तत्पश्चात ग्राम भटिया में बरसते पानी में विधायक ने जन संपर्क करते हुए लोगों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह लोधी जिला महामंत्री उत्तम सिंह महाराज सिंह युवा मोर्चा महामंत्री  रत्नेश सिंह लोधी शेरा जैन अमन जैन विनय राय सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
 
भारतीय जन मोर्चा पार्टी का प्रमाण एवं सम्मान समारोह
दमोह। भारतीय जन मोर्चा पार्टी द्वारा सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र प्रदान किये गये पार्टी के जिलाध्यक्ष जयदीप विश्वकर्मा द्वारा पार्टी को आगे तक कैसे ले जाना है आगामी कार्य किस प्रकार करना है यह सब बताया। उन्होनें कहा कि हम पार्टी को जिला से बूथ तक ले जाने का कार्य कर रहे है एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिये जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेंगें। भारतीय जन मोर्चा पार्टी की बैठक एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज विश्वकर्मा उपस्थित रहें
 एवं उन्होंने पार्टी को जिले से लेकर बूथ तक ले जाने का आग्रह किया एवं प्रति सप्ताह तहसील वाय तहसील पार्टी की बैठक आयोजन करने को कहा जिसमें उन्होनें ब्लॉक अध्यक्षों को सूचित किया और कहा कि आप लोग ग्राम पंचायतो में सम्पर्क करे एवं पार्टी का विस्तार करने में हमारा सहयोग करें। प्रमाण पत्र में मुख अतिथि डॉ.मनोज विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती ब्रजलता पाठक महिला जिलाध्यक्ष, अशोक पटेल संगठन मंत्री, जयदीप विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष, परम वंसल ग्राम पंचायत अध्यक्ष, जगदीश विश्वकर्मा सचिव, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, गोपाल यादव, सुदर्शन पाठक, अर्जुन यादव, संजय बसंल, अमित विश्वकर्मा, चंद्रनारायण, हेमेन्द्र अठया, अनिकेत पटेल, अक्षत नामदेव, सीमा दुबे, रोहित दुबे, अजय पटेल, प्रदीप शुक्ला आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।

माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत वाघा बॉडर का भ्रमण करेंगे युवा
दमोह। वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के उपलक्ष्य में  राजधानी भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कि गई घोषणा के परिपालन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यूथ पंचायत में जिलों से चयनित आदर्श युवाओं को "माँ तुझें प्रणाम" योजनांतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण वाघा बॉडर जाने हेतु चयनित किया गया है। जिसमे दमोह जिला से चयनित प्रतिभागी कृष्णा पटैल, संस्कार ठाकुर, मोहित गुप्ता एवं जतिन साहु टीटी नगर स्टेडियम भोपाल रवाना हुये। जहाँ से प्रथम दल रवाना हुआ सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ.रवि कुमार गुप्ता, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश लोकेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार, नेशनल यूथ अवार्डी शुभम चौहान ने झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। 
कृष्णा पाटिल ने बताया कि दमोह के युवा बुंदेलखंड की जल एवं मिट्टी लेकर रवाना हुए हैं ताकि भारतीय सीमाओं पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरुप अर्पित किया जाए। साथ ही हम सभी सीमाओं से भी वहां की मिट्टी एवं जल लाकर अपने जिले के लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेगें देशभक्ति से परिपूर्ण इस सुंदर यात्रा हेतु मुख्यमंत्री, खेल मंत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार।

Post a Comment

0 Comments