चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन की बाल अधिकार कार्यशाला
दमोह। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा बालको के साथ बाल अधिकार
संरक्षण विषय पर आधारित प्रदेश की प्रथम फिजिकल कार्यशाला का आयोजन
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के सभागार
में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे
चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष एवं बाल अधिकार संरक्षण विषय के
मास्टर ट्रेनर श्री राकेश अग्रवाल जी कटनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक
संचालन महिला एवं बाल विकास संजीव मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष
के रूप में दीपक तिवारी इंदू वैद्य सदस्य सीसीएफ, दीपमाला सैनी एवं
सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ऋषभ जैन की गरिमा मयी उपस्थिति रही चाइल्ड
कंजर्वेशन फाउंडेशन विगत अनेक वर्षों से बाल हित संवंधी कार्य कर रही है
जिसमें देश के 21 राज्यों में बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व
एवं वर्तमान सदस्य जुड़े हुए है संस्था में बाल हितेषी कानूनो के विशेषज्ञ
है संस्था का मुख्यालय भोपाल है कार्यक्रम का शुभारंभ
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती के चारणों मे पुष्प अर्पण
उपरांत बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया संजीव
मिश्रा ने अपने उदबोधन मे भोजन एवं स्वास्थ्य के द्वारा पढ़ाई पर कैसे
ध्यान केंद्रित करें इस बात पर जोर देकर बच्चों से सीधा संबाद किया मुख्य
अतिथि राकेश अग्रवाल जी ने बाल अधिकार संरक्षण विषय पर बालको के साथ
विस्तृत चर्चा कर बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड चाइल्ड लाइन विशेष
पुलिस इकाई के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत मे
बच्चों को संस्था के द्वारा पेन (कलम) का वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल
संचालन और आभार प्रदर्शन मुकेश दुबे जी के द्वारा किया गया
स्वावलम्बी भारत अभियान की कार्यशाला
संपन्न
दमोह। स्वावलम्बी भारत अभियान शासकीय महाविद्यालय हटा में संपन्न
हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक म प्र जन
अभियान परिषद दमोह मुख्य आ तिथ्य श्री प्रताप पटेल संभाग प्रभारी
अजेंन्द्र सिंह राजपूत जिला संघर्ष वाहनी प्रमुख माधव पटेल जिला
विचार प्रमुख विशिष्ट आतिथ्य में श्री श्रीमती पुष्पा सिंह कार्यक्रम
में बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू के विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों की
मान सिकता से हटकर पढ़ते-पढ़ते अपने आप को स्वरोजगार में कैसे स्थापित कर
सकते हैं. पर बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अभियान के उद्देश्यों पर एवं रोजगार का विकेंद्रीकरण
जिला स्तर पर स्थानीय स्वदेशी कौशल विकास उद्यमिता सहकारिता स्थानीय स्तर
पर रोजगार सृजन के प्रयत्नो को प्रोत्साहन, सहयोग जिला रोजगार सर्जन
केंद्रों की स्थापना, मानसिकता परिवर्तन हेतु उद्यमिता पर जन-जागरण चलाने
की विस्तार से चर्चा की इसी सुअवसर पर शहर के कुशल उद्यमियों को उद्यमिता
के क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु उल्लेखनीय योगदान के उदाहरण प्रस्तुत
किये गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेंटर संजय जैन विनोद पटेरिया सुनील
सेन रामशरण ज्योतिषी अमन सिंह उपस्थित रहे संचालन पुष्पेंद्र पांडेय द्रारा
किया गया।
हज यात्रा से लौटे हाजियों का हुआ सम्मान समारोह
दमोह। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दमोह जिले से पवित्र हज यात्रा से लौटे
सभी हाजियों का सम्मान समारोह स्थानीय गढ़ी मोहल्ला में स्थित शहर काज़ी के
कार्यालय दारूल कज़ात से किया गया जिसकी सरपरस्ती पेश इमाम जामा मस्जिद
हाफ़िज़ मुनव्वर रज़ा साहब ने की इस इस्तकबालिया प्रोग्राम के आयोजक शहर काज़ी
सैयद क़ाज़ी कुतुब अली काज़ी-ए-शहर, जिला दमोह और शाहिद काज़ी उपस्थित रहे
इसके अलावा प्रोग्राम की सदारत मौलाना सलमान मदनी साहब ने की
अतिथियों के
रूप में मुस्लिम समाज के शहर अध्यक्ष आजम खान , हाजी अमजद डायमण्ड,
हाजी नईम काजी अब्दुल, उवैद गौरी मुह. रफीक सभापति नपा रफ़ीक़ खान रफ़्फ़ु ,
साजिद रिजवी, अकील बस सर्विस कॉंग्रेस नेता शमीम कुरैशी हाजी शाक़िर अली
मौजूद रहे कार्यक्रम के पहले नातिया प्रोग्राम हुआ जिसमें स्थानीय शायरों
ने नातिया किलेम पढ़े जिंसमें सफल संचालन मास्टर ताहिर दमोही ने किया ।इस
मौके पर शायर शाहिद दमोही, ताबिश नैयर, नज़ीर दमोही ने कलाम पढ़े तो हाफ़िज़
मुनव्वर ,मौलाना सलमान मदनी साहब ने तक़रीर की इसके बाद दमोह जिले से पवित्र
हज यात्रा पूरी कर लौट हाजियों का इस्तकबाल किया गया । जिंसमें हाजी साबिर
खान, हज्जन सलमा परवीन नूरी नगर, हाजी समद जर्दा वाले हज्जन आशिया बेग़म
नया बाजार गाड़ी खाना ,हाजी सादिक भाई राइन ,हज्जन नफ़ीसा बेग़म नूरी नगर
,हाजी अजीज खान ,हज्जन, तहमीना बानों नूरी नगर ,हाजी जब्बार खान नूरी
नगर,हज्जन फातिमा बी ,हाजी जुम्मन हज्जन अफसाना बेग़मपठानी मोहल्ला, हाजी
असगर अली साहब नूरी नगर, इसके अलावा उमरा कर लौटे हाजी मकसूद अली पठानी
मोहल्ला सुबीना बेग़म ,हाजी आकिब खान नूरी नगर इन सभी हाजियों का समस्त
मुस्लिम समाज की ओर से इस्तकबाल किया गया। सम्मान समारोह के आखिर में शहर
काज़ी सैय्यद कुतुब अली अली साहब ने सभी का आभार मानते हुए मुबारकबाद दी और
सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया ।
जबेरा क्षेत्र में निकाला यातायात जागरूकता रथ
दमोह।
यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जबेरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता बाहन
निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी इंद्रा सिंह के द्वारा
लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की उन्होंने कहा कि नाबालिक
बच्चों को वाहन ना दें ,शराब पीकर वाहन ना चलाएं ,सीट बेल्ट व हेलमेट का
उपयोग करें। जो भी व्यक्ति ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करेगा उन पर
कार्यवाही की जावेगी ,इसलिए सभी ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित
वाहन चलाएं ।यातायात जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह,
एसआई सिया राम सिंह, एसआई अल्का सिंह, एएसआई के पी मंडल,प्रधान आरक्षक
प्रवीण सेन, रनमत, आरक्षक वीरेंद्र सिंह,दिलीप बघेल,प्रमोद वेन,प्रशांत
तिवारी सहित पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।
चौरई ग्राम पंचायत में अब नहीं बनेगी कच्ची शराब
दमोह। जिले की जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत चौरई में अब कच्ची शराब नहीं बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत में बैठक कर सर्व सम्मति से इसका निर्णय लिया गया है। कच्ची और अवैध शराब बनाते पकड़े जाने पर ग्राम पंचायत पहले दंडित करेगी। इस पर भी नहीं मानता है 25000 का अर्थदंड का प्रावधान रखा गया है इसके बाद भी कोई व्यक्ति ग्राम सभा में बनाए गए नियम को तोड़ता है तो को पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। आज सरपंच सुनील आदिवासी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया। ग्रामीण अब शराब का सेवन नहीं करेंगे। इसके लिए गांव में लोगों के द्वारा चोरी चुपके कच्ची शराब उतारने का पूर्णतय शराबबंदी करने का निर्णय लिया। ग्राम सरपंच सुनील सिंह कहा कि अवैध शराब के धंधे से गांव की काफी बदनामी होती है।
ग्रामीणों के शराब सेवन का असर बच्चों पर भी पड़ता है इस लिए सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने शराब न पीने और कच्ची शराब न उतारने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांव में एक कमेटी भी गठित की गई है जो नजर रखेगी। यदि कोई भी व्यक्ति शराब बनाते पकड़ा जाता है तो पहले ग्राम पंचायत स्वयं उसे दंडित करेगी। इसके बाद भी यदि वह नहीं मानता है तो उस व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। गौरतलब हो की ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शराब बंदी का निर्णय लिया है जो सराहनीय कार्य किया है। इससे गांव का वातावरण साफ सुथरा होगा। बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा। पटेरा एवं पथरिया मैं
मासिक महाआरती का आयोजन दमोह। भगवती
मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त
तत्वाधान में हर माह के भांति इस माह भी दमोह जिले के पटेरा एवं पथरिया मैं
मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में
श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और नशा मुक्ति का एक बड़ा संदेश दिया गया सबसे
पहले मां गुरुवर के गगनभेदी जयकारे लगाए गए फिर मां गुरुवर की आरती संपन्न
की गई। आरती के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की विचारधारा से अवगत
कराया। सबसे पहले गुरुवर की विचारधारा रूपा दीदी जी द्वारा बताई गई
उन्होंने कहा कि महिलाओं को महाआरती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और गुरु
भाई हमारे संगठन का कार्य करने का प्रयास करें जिससे हमारा संगठन के प्रति
ज्यादा से ज्यादा लोग नशामुक्त हो सके वही युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय
पटेल जी ने कहा कि युवाओं को आगे आना चाहिए युवा देश की रीढ़ की हड्डी है
अगर युवा चाहे कभी भी परिवर्तन कर सकते हैं। महाआरती में भी युवा आए और
संगठन की विचारधारा जन जन तक पहुंचाये।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की
राष्ट्रीय सचिव बहन आरती दीदी जी की महाआरती में गरिमामय उपस्थिति रही
उन्होंने कहा महाशक्ति शंखनाद शिविर में एक लाख से ज्यादा शक्ति साधकों
द्वारा किया जाएगा। शंखनाद महाशक्ति शंखनाद शिविर में अपने अपने
रिश्तेदारों और परिवार क्षेत्र वालों को जरूर बताएं की ऐसा सौभाग्य बार-बार
नहीं मिलेगा गुरु जी ने स्वयं बुलाया है शिविर उन्होंने कहा कि आपकी हर
मनोकामना पूरी होगी सद्गुरु की प्राप्ति होना हमारे जीवन में बड़ा ही
शोभाग्य होता है। जिला उपाध्यक्ष केशव रैकवार जी ने भी संगठन की विचारधारा
बताते हुए कहा कि गुरुवर जन का कल्याण करने के लिए इस धरा पर आए है और हम
सब एकजुट होकर संगठन के कार्यों में लग जाएं जिससे हमें गुरुवर जी का
आशीर्वाद प्राप्त हो सके। महाआरती में आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार
व्यक्त। भगवती मानव कल्याण संगठन जिला उपाध्यक्ष संजय आठिया जी ने किया बाद
में संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें दमोह जिले
के छालौन में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ सितंबर में किया जाना जिसमें
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन संध्या शुक्ला जी एवं
मुख्य सचिव आशीष राजू भैया जी की उपस्थित होगी।
फुटेरा तालाब संरक्षण समिति की हुई समीक्षा बैठक
दमोह। फुटेरा तालाब
संरक्षण समिति के सदस्यों ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। फुटेरा तालाब
संरक्षण समिति के युवाओं के सतत प्रयासों से आज फुटेरा तालाब कई वर्षों के
बाद अपने मूल स्वरूप को प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है, कई वर्षों से यह
तालाब प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा है, जिसके चलते पूरा तालाब गंदगी से
भरा पड़ा था और तालाब के ऐतिहासिक घाटों की हालत जर जर है, ये मात्र एक
तालाब नही है, ये दमोह के गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक हैं, जिसमे कई
लोगों ने अंग्रेजी शासन में आर्थिक सहयोग कर एक ऐतिहासिक तालाब का निर्माण
कर दमोह को अकाल से उस समय बचाया, यह तालाब दमोह शहर की आस्थाओं का केंद्र
भी है, जिसमे हिन्दू समाज पार्थिव शिवलिंग का विषर्जन, गणेश विषर्जन, पितृ
पक्ष में पुरखों को पानी देना और आचमन करना, और नव दिन मां दुर्गा की
आराधना करते हुए इसी तालाब के जल में जल में माँ दुर्गा का विषर्जन करना,
पर दुख की बात ये है कि इस तालाब धरमपुरा, ढिमरोला, पठानी मुहल्ला, मलियाना
के सेप्टिक टैंक और गंदा पानी इस तालाब में मिला रहा है जो इस पानी को
अशुद्ध और अपवित्र कर रहा है, प्रशासन के उदासीन रवैये और उपेक्षा के चलते
समस्त हिन्दू सनातन समाज और अन्य समाजों के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन इस
अपवित्र जल में हो रहा है, ये प्रत्यक्ष रूप हिन्दू समाज और अन्य समाजो कि
भावनाओं का अपमान है, जिसका पूर्ण जिम्मेदार दमोह प्रशासन और नगरपालिका
प्रशासन है।

इस बैठक में पूर्व में तालाब संरक्षण के लिए दिए ज्ञापन के
विन्दुयो पर बिंदुवार समीक्षा कर पाया कि नगरपालिका प्रशासन के उदासीन
रवैये के चलते पूर्व में दिये गए ज्ञापन का कोई भी काम सही तरीके से नही
किया गया है, ज्यादातर कार्य अधूरे ही है या शुरू भी नही किए गए। फुटेरा
तालाब के ओवरफ्लो डैम एवं तालाब से निकलने वाली नहर का पुनर्निर्माण,
फुटेरा तालाब के जीर्ण हो रहे घाटों की मरम्मत एवं कुछ घाटों का
पुनर्निर्माण, स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत तालाब के किनारे खुले में
सोच कर रहे लोगों से इसे बचाने के लिए 500 खम्मा वा तार लगवा कर पौधारोपण
करने के लिए आवश्यक है, तालाब में फुटेरा वार्ड 5 की तरफ से मिल रहे नाले
को डाइवर्ट करने की आवश्यकता है, फुटेरा वार्ड 5 रेलवे फाटक से शंकर जी के
मंदिर की तरफ बंद पड़ी लाइटों को दोबारा चालू करें की आवश्यकता है, फुटेरा
तालाब के किनारे से फुटपाथ बनाने और उस पर लाइट लगाने की आवश्यकता है,
जिससे कि लोग वहां पर मॉर्निंग वॉक कर सकें, तालाब के किनारे मंदिर घाट के
समीप 1 कुंड निर्माण की आवश्यकता है जिसमें विसर्जन सामग्री विसर्जित की जा
सके, ताकि तालाब को गंदा होने से बचाया जा सके, तालाब के किनारे पशुओं को
बंधना और तालाब के किनारे रहने वाले निवासियों पर कचड़ा फैलाने वालों पर
कार्यवाही की जाए, फुटेरा वार्ड 3 में बंद पड़े सजावटी बिजली के खम्बो को
निकाल कर तालाब के किनारे लगने की आदेश जारी करे, तालाब के घाटों से कीचड़
निकालने की अत्यंत आवश्यकता है, तालाब के घाटों पर निरंतर सफाई और निगरानी
की जरूरत है, इसलिए रैकवार समाज के 5 युवाओं को नगरपालिका की ओर से तालाब
पर नियुक्ति की जाए, जो नियमित रूप से इस तालाब पर कार्य करेंगे, तालाब पर
सेल्फी पॉइंट का निर्माण हेतु कार्य किया जाएं, बाथरूम हेतु एक यूटिलिटी
बॉक्स रखा जाए, ताकी तालाब पर कोई खुले में मूत्र न करें। उक्त विन्दुयो को
लेकर फुटेरा तालाब संरक्षण समिति नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष और मुख्य
नगरपालिका अधिकारी को शीघ्र ही एक ज्ञापन सौपेगा, और अगर उक्त मांग के
अनुसार तालाब में मिलने वालों नालों बंद या डाइवर्ट नही किया जाता तो समस्त
गणेश पंडालों और दुर्गोत्सव समितियों से विषर्जन का बहिष्कार करने का
आव्हान किया जाएगा। इस बैठक में समिति के सदस्य नित्या प्यासी, प्रमोद
विश्वकर्मा, मुकेश रैकवार, पप्पू रैकवार, नंदन बड्डे, पप्पू प्यासी, अनुज
प्यासी, दिप्पू रैकवार, बलराम रैकवार, केशु रैकवार, बृजेन्द्र तिवारी, तरुण
रैकवार, मुरारी रैकवार, महेश रैकवार, हरिहर दादा, नर्मदा रैकवार, राजा
रैकवार, महेंद्र रैकवार, टिल्लू रैकवार और अन्य सदस्य शामिल रहें।
0 Comments