जेएनयू दिल्ली में पेपर प्रजेंटेशन किया, हटा के लिए गौरव
दमोह। देश का ख्यतिब्लध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली में इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रजेंटेशन करना का अवसर हटा कालेज की डा. शिवानी राय को मिला। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस भारतीय जनजातीय समुदाय मे तकनीकी का महत्व विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी । जिसमे देश विदेश से प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, रिसर्च स्कोलर ने सहभागिता दर्ज कराई ।
पहले
दिन विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ जितेन्द्र सिंह ( Ministry of Science
& Technology &PMO) थे। Cultural program lok, beyond folk में
भाजपा नेता व अभिनेता मनोज तिवारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
।
हटा नगर से सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र की डॉ
शिवानी राय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मे इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस मे
पेपर प्रजेंटेशन किया। जिसकी सभी ने सराहना की । कालेज स्टाफ, छात्रों ने
डा. राय को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी, डा. राय द्वारा जो प्रजेंटेशन दिया
वह पल नगर व शासकीय महाविद्यालय हटा के लिए गौरवान्वित क्षण था।
वर्ल्ड विजन इंडिया की बाल संरक्षण पर कार्यशाला..
हटा, दमोह। बच्चों
से संबंधित सदैव कुपोषण, बाल मजदूरी, भिक्षाव्रती, बाल विवाह, पलायन, शाला
त्यागी, नशे की लत, यौन शौषण, लिंगभेद, प्रताडना, उपहास, चोरी में
लिप्त, भ्रूण हत्या, जातिभेद मुद्दे चर्चा में रहते है, बच्चों को भरपूर
पोषण एवं सम्पूर्ण संरक्षण व जीवन मिले इसी उद्देश्य को लेकर वर्ल्ड
विजन इंडिया ने नवोदय वार्ड सभाकक्ष में एक बाल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन
किया।
कार्यशाला
में बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दो पर वर्ल्ड विजन के ब्लाक समन्वयक
डीएन जाटवर, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक पुष्पा सिंह,
समाजसेवी संजय जैन, अमन सिंह ने सभी के समक्ष विचार रखे, सभी से बच्चों को
संरक्षण देने के लिए जागरूक होने की बात कही गई एवं ग्रामीण व नगरीय
क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं से उनके कार्य की प्रगति, उनके
प्रयासों को जाना, कार्यशाला
में एलएसयूटी माडयूल, बाल सभा, बाल संरक्षण समिति एवं स्वास्थ्य
कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रह भेंट आदि की जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन
विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया, कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र में
कार्य कर रही महिलाएं वर्ल्ड विजन परिवार के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता,
सरपंच, सचिव आदि उपस्थित रहे।
श्रीराम पटेल होंगे जिला गौ संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष
दमोह। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश्वरानंद गिरी ने जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के अध्यक्ष
जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सूचना प्रेषित करते हुए बताया कि बोर्ड की
ओर से श्रीराम पटेल को जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति का उपाध्यक्ष
नियुक्त किया है । मध्य प्रदेश गोपालन पशुधन संवर्धन
बोर्ड के नियम 31 मार्च 2006 के संदर्भ में प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर
की अध्यक्षता में 3 सदस्य समिति बनाई जाती है जिसमें अध्यक्ष जिला कलेक्टर
होकर दो अन्य सदस्यों में से एक को उपाध्यक्ष व एक को सामान्य सदस्य
नियुक्ति किया जाता है ।
इसी तारतम्य में नियुक्ति दमोह जिले के लिए हुई,
जिसमें श्रीराम पटेल को उपाध्यक्ष व मिलन लोहा को सदस्य नियुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि श्रीराम पटेल लंबे समय से गौ रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर
रहे हैं एवं वर्तमान में विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत सामाजिक समरसता सह
प्रमुख एवं सागर विभाग मंत्री हैं । इनकी नियुक्ति
पर शशिकांत असाटी,बलवान सिंह ठाकुर विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख, विकाश
मिश्रा अध्यक्ष, अजय खत्री उपाध्यक्ष, अमित राय जिला मंत्री, आशीष पांडे,
सुधीर पांडे, ठाकुर पुजारी जी, शंभू विश्कर्मा, विक्रम साहू, रजित जैन,
गोलू चौबे, अक्षय बाजपाई, राजू नामदेव, नीरज असाटी, सुरेश पटेल, अनुराग
यादव सुधांशु खरे ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
यादव महासभा द्वारा राधा अष्टमी पर्व मनाने बैठक..
दमोह। जिला यादव महासभा द्वारा राधा अष्टमी पर्व मनाने बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परम यादव ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 सितंबर 2022 को राधा अष्टमी पर्व विशेष हर्ष उल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। राधाष्टमी पर्व मनाते हुए भी श्री ग्वाल बाबा दरबार खिलाई नाका चौराहा में समस्त ग्रामीण क्षेत्र वासियों से एवं शहरी क्षेत्र सजातीय यादव बंधुओं को एकत्रित होने का निर्णय लिया गया राधाष्टमी समारोह में सर्वप्रथम मंदिर में श्री कृष्ण भगवान एवं श्री राधा रानी जी के पूजन पाठ के पश्चात शोभायात्रा नगर में निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जन उपस्थित होंगे।
दमोह। जिला यादव महासभा द्वारा राधा अष्टमी पर्व मनाने बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परम यादव ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 सितंबर 2022 को राधा अष्टमी पर्व विशेष हर्ष उल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। राधाष्टमी पर्व मनाते हुए भी श्री ग्वाल बाबा दरबार खिलाई नाका चौराहा में समस्त ग्रामीण क्षेत्र वासियों से एवं शहरी क्षेत्र सजातीय यादव बंधुओं को एकत्रित होने का निर्णय लिया गया राधाष्टमी समारोह में सर्वप्रथम मंदिर में श्री कृष्ण भगवान एवं श्री राधा रानी जी के पूजन पाठ के पश्चात शोभायात्रा नगर में निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जन उपस्थित होंगे।
शोभायात्रा के पश्चात ग्वाल बाबा दरबार में ही कार्यक्रम का समापन
किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष
रहेंगे। बैठक में आभार व्यक्त राजकुमार यादव द्वारा किया गया एवं शोकसभा कर
भोला यादव के पिता जी की आत्मा शांति हेतु दो मिनिट का मौनधारण किया गया।
मुख्यरूप से तुलाराम यादव जनपद अध्यक्ष, परम यादव, हरिशंकर यादव, नंदलाल
यादव, बालकृष्ण यादव पार्षद, भरत यादव, बलराम यादव तेंदूखेड़ा, बहु यादव
तेजगढ, संजय यादव, उमेश यादव, राहुल यादव मरहार,
शेलू यादव, हरिशंकर यादव सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों की
उपस्थिति रही।
फुटवाल में गुरु नानक स्कूल एवं सेंट जॉन स्कूल का मैच बराबर
दमोह। जिला फुटबॉल संघ द्वारा संचालित अंतर साले नानी खोसला फुटबॉल प्रतियोगिता
के दूसरे दिन गुरु नानक स्कूल एवं सेंट जॉन स्कूल के मध्य मैच खेला गया
जिसमें दोनों टीमें एक एक गोल कर कर बराबर रही।
निर्णायक की भूमिका तरुण
नामदेव रोहन अतुल रहे इस दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ
खिलाडी भगवान सिंह विनय दुबे श्रीकांत शर्मा विकास जैन अंसार खान किशन सिंह
विवियन राम शशांक गोदरे रोहित शर्मा आदि की मौजूदगी रही।
0 Comments