Header Ads Widget

एकलव्य विश्वविद्यालय में NCC भर्ती.. वूमेन वेलफेअर सोसाइटी मदर टेरेसा जयंती..हिंदू संगठनों ने किया शांति समिति बैठक का बहिष्कार.. बंधक श्रम उन्मूलन समिति बैठक.. भारतीय जैन संघठन बैठक सम्पन्न.. नुक्कड़ नाटक से स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

 एकलव्य विश्वविद्यालय में एनसीसी भर्ती का आयोजन

ग्यारहवीं एमपी बटालियन सागर की एनसीसी कैडेट्स की भर्ती आज एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा की अनुमति के आधार पर संपन्न हुआ।इसमें ग्यारहवीं एमपी बटालियन सागर से आए सूबेदार बलविंदर सिंह एवम आरिफ अली के निर्देशन में भर्ती संपन्न हुई। 

इस भर्ती में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें शरीरिक परीक्षण के बाद 11 छात्रों एवम 6 छात्राओं का चयन  एनसीसी कैडेट्स के लिए किया गया। इस दौरान कुलपति महोदय जी ने बताया कि एनसीसी सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर अनेक क्षेत्रों में प्राथमिकता से केडिटो को लिया जाता हैं। इसमें केयर टेकर अधिकारी अभिषेक चौरसिया के साथ-साथ एनसीसी कैडट्स सतेंद्र यादव, आकाश यादव, मनोज काँछी, संदीप पटेल, नीलेश अहिरवाल, भुवानी बंसल, काजोल सेन, राखी बाल्मीक ने भर्ती को सफल बनाने में सहयोग दिया।

वूमेन वेलफेअर सोसाइटी ने मनाई मदर टेरेसा जयंती..
दमोह। वूमेन वेलफेअर सोसाइटी द्बारा मदर टेरेसा जयंती उपलक्ष्य पर सभी क्लब सदस्यों द्बारा वृद्ध आश्रम में एकत्रित होकर बुजुगों का सम्मान कर जरूरत की वस्तुएं भेंट की गईं। अंत में केक काटकर जयंती की शुभकामनाएं दीं गईं। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा के साथ अन्य सभी सदस्यों की उपस्तिथि रहीं। विशेष योगदान प्रभा एवम् आरती नेमा द्बारा किया गया।

 बंधक श्रम उन्मूलन समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
दमोह।
कलेक्टर दमोह एस कृष्ण चेतन्य की अध्यक्षता एवं एडिशनल एसपी दमोह की उपस्थिति में बंधक श्रम उन्मूलक समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला श्रम अधिकारी जीडी गुप्ता द्वारा बंधक श्रम उन्मूलन अधिनियम 1976 एवं 2022 पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर दमोह द्वारा सभी उपस्थित समिति के सदस्यों को दायित्व सौपते हुए बताया कि दमोह खास में सत्र 2022 में ऐसी स्थिति अभी सामने नहीं आई जिससे श्रम बंधक की स्थिति की पुष्टि हुई हो एवं बटियागढ़ निवासी पूर्व के तीन श्रम बंधकों की पुष्टि। होने पर माह जुलाई 2022 में तत्कालीन 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि संबंधित के बैंक खाते में भेजी गई है।

 जिला बंधक श्रम नोडल अधिकारी वैभव निखिल मार्टिन द्वारा विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई एवं बंधक श्रम के मापदंड और किस अधिकारी की अनुसंशा और पुष्टि उपरांत बंधक को सहायता दी जा सकती है और कौन सा व्यक्ति बंधक श्रम की श्रेणी में आता है इसके सूक्ष्म मूल्यांकन पर बात रखी गई,डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला सदस्य बंधक श्रम उन्मूलन समिति द्वारा बताया गया दमोह में चल रहे पी एम आवास निर्माण में बाहरी ठेकेदार द्वारा बंधक श्रम बनाए जाने की स्थिति  जानकारी प्राप्त हुई थी परंतु सार्थक तथ्य न मिलने की स्थिति में बंधक की पुष्टि नहीं हो सकी। अगर ऐसी स्थिति सामने आती हैं, तत्काल संविधान की अनुच्छेद 23 के अनुसार बंधक को न्याय दिलाना होगा। इस अवसर पर जिला सदस्यों में एड. धर्मेंद्र चौबे, एड. शुश्री रुकमणी अहिरवार, श्री एम एल सेन एवं सब निरीक्षक श्रम विभाग श्रीमती पूजा अवस्थी एवं राहुल कुर्मी सहित श्रम विभाग के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही बैठक के अंत में जिला श्रम अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 हिंदू संगठनों ने किया शांति समिति की बैठक का बहिष्कार
दमोह। दमोह जिला प्रशासन द्वारा आने वाले हिंदू त्योहारों को ध्यान में रखकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। इस आयोजन को बड़े ही गुप्त तरीके से किया गया। इस बैठक में अपेक्षित हिंदू संगठनो के किसी भी पदाधिकारी को सूचना नहीं दी गई जब इस बैठक की जानकारी कुछ मीडिया हाउस द्वारा हिंदू संगठनो के जिम्मेदार पदाधिकारियों को मिली तो समस्त हिंदू संगठन जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, युवा वाहिनी (हिन्दू जागरण मंच) और अन्य सामाजिक हिंदू संगठन ने एक स्वर में इस शांति समिति की बैठक का बहिष्कार किया है, और आरोप लगाया है कि प्रशासन ने इस गुप्त मीटिंग में ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जिनका आने वाले हिंदू त्योहारों में कोई योगदान या सहयोग नहीं होता। अतः उक्त प्रशासनिक कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए समस्त हिंदू संगठनो ने इस शांति समिति में रखे गए विषयों का और शांति समिति की इस बैठक का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा इस एक विज्ञप्ति के माध्यम से की हैं, और प्रशासन को आगाह किया हैं कि हिंदू त्योहारों में अगर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या माहौल खराब होता है, तो पूर्ण जिम्मेदारी दमोह प्रशासन की होगी।

 भारतीय जैन संघठन की बैठक सम्पन्न
दमोह। भारतीय जैन संघठन की बैठक जैन पंचायत भवन में जल निगम के जनरल मैनेजर डी.के. जैन सा. के विशिष्ट आतिथ्य व संघठन के जिलाध्यक्ष राकेश जैन पलंदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भारतीय केंद्र शासन के नीति आयोग द्वारा देश के ग्रामीण भू  जल अपर्याप्त घोषित 245 जिलों में से भारतीय जैन संघठन के पुणे स्थित मुख्यालय ने 100 जिलों में सरकार की जल नीति के क्रियान्वयन को सफल बनाने हेतु सामाजिक सहयोग करने का संकल्प लिया है। इसके अंतर्गत दमोह जिला को भी जबलपुर स्थित प्रदेश कर्यालय की अनुशंसा से चुना गया है।
भारतीय जैन संघठन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विमल जैन व प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी इंजी.अशोक पलंदी (रिटायर्ड चीफ इंजी.,जल संसाधन) मध्य के उन चिन्हित जिलों को अपनी स्वीकृति दे रहे हैं, जहां पर समाजिक सहयोग भरपूर मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं।

 बैठक में इंजीनियर श्री डी.के. जैन, राकेश पलंदी, अरविन्द इटोरिया, महेंद्र करुणा, इंजी. ऋषभ जैन, के. सी.जैन, संजय जैन, ब्रह्मचारी अमित जैन, संदीप जैन, इंजी. अजित जैन, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र जैन सोमखेड़ा, विनय जैन सिंचाई, प्रमोद बड़कुल, अनिल जैन वरिष्ठ शिक्षक, अवध जैन, जवाहर जैन, सन्तोष अविनाशी, चौधरी राजकुमार जैन, विकास जैन, इंजी. वैभव जैन, इंजी. रविंद्र-रोहित जैन, संदीप जैन पंचायत सचिव, सचिन्द्र जैन, जितेंद्र जैन, क्षितिज, कमल जैन की विषेश उपस्थिती रही। बी.जे.एस. के जिलाध्यक्ष राकेश जैन पलंदी ने सरकार व संघठन की नीति के बारे में बताते हुए स्पष्ट किया कि दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्र के जल स्त्रोतों, तालाबों आदि को गर्मी के सूखे मौसम में ट्रीटमेंट दिया जायेगा। जिससे भूमि का न सिर्फ जल स्तर बढ़ेगा बल्कि खेतों की जमीन की उपजाऊ क्षमता को भी बढ़ाया जायेगा। संघठन को मजबूत बनाने विस्तार किया जायेगा। उत्तरदायित्वों व कार्यों का विकेंद्रीकरण होगा। दमोह जिले की प्रत्येक तहसील व ब्लाक व ग्राम स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जायेंगे। पूरे जिले में नेट वर्क व तकनीकी के मध्यम से कार्यों की प्रगति पर नजर राखी जायेगी। अंत में बी.जे.एस. के महामंत्री व टीम लीडर इंजी. ऋषभ जैन ने सभी उपस्थित जनों व सहयोगियों का आभार माना।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
जबेरा। यूनाइटेड वे मुंबई की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा एवं शासकीय सीएम राइज स्कूल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गी। इस कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ. डीके राय एवं यू डब्ल्यूएम दीपक गौतम, नीलेश अवस्थी, राघवेंद्र तंतुबाय, प्रेम तंतुवाय, बर्जेश साहू दिनेश रैकवार, रिंकी तंतुवाय, राजगुरु दुबे मौजूद रहे।
 कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संक्रमण, कोविड टीकाकरण एवं वर्तमान में फैल रही डेंगू बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया। संगीतबद्ध तरीके से कलाकारों ने प्रस्तुति देते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने एवं बीमारियों से बचाव के तरीके बताये। इस मौके अस्पताल स्टाप, छात्र-छात्राओं व शिक्षको की उपस्थिती रही।

Post a Comment

0 Comments