आधारशिला सस्थान ने बाँटा महीने भर का खाद्यान
दमोह। हमेशा मानव सेवा में संलग्न रहने वाली प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान उन गरीब मजलूम लोगों के बीच पहुँची जहाँ बीते दिनों हुई मूसला धार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर जाने से घर का सारा सामान खराब हो गया था उन डूब भरे क्षेत्रों के बीच आधारशिला संस्थान की टीम पहुँची और लोगों की मदद की संस्था के मुखिया समाज सेवी डॉ अजय लाल ने अपनी टीम ग्रामीण क्षेत्र के उन डूब वाले इलाकों में भेजी जहाँ लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं । संस्थान की ओर से सैकडों ग़रीब परिवारों को महीने भर के लिए खाद्यान्न सामग्री बाँटी गई ।
इस मौके पर आधारशिला
संस्थान की टीम के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल और
जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे के साथ स्थानीय सरपंच की
मौजूदगी में यह खाद्यान्न सामग्री उन गरीबों को बांटी गई जो इस बारिश में
सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि सामाजिक संस्था द्वारा विषम
परिस्थितियों में समय-समय पर लोगों की मदद की जाती रही है उसी कड़ी में दमोह
जिले की पथरिया क्षेत्र और बटियागढ़ क्षेत्र के लगभग 5 गांव में पहुंचकर
टीम ने लोगों को मदद पहुंचाई जिनमें दमोह जिले की पथरिया तहसील अंतर्गत
आने वाले ग्राम पंचायत कुमेरिया के तरावली गाँव, बाँसा क्षेत्र के देवरान
एवं, इटवा गांव, जेरठ गाँव शामिल हैं। जहाँ खाद्यान्न सामग्री बाँटी गई।
इसके अलावा आधारशिला संस्थान की टीम का अगला पड़ाव रहा पथरिया तहसील
अंतर्गत आने वाले सिंगपुर ग्राम जहाँ लोगों को सहायता के रूप में महीने भर
का राशन संस्था द्वारा लोगों में वितरित किया गया।
जिला पंचायत प्रतिनिधि गौरव पटैल ने बताया कि लगातार हुई बारिश की वजह से पथरिया क्षेत्र के कई गांव के घरों में पानी भर गया था और उनका खाने पीने का सारा सामान नष्ट हो गया था । आधारशिला संस्थान के निर्देशक के द्वारा टीम के साथ सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री के पैकेट भेजे जिन्होंने यहां पर आकर सरानीय कार्य किया और बारिश से पीड़ित लोगों को ऐसे वक्त राहत दी मैं उनके इस सरानीय कार्य के लिए दमोह जिले वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । जैसा कि ज्ञात है कि समाजसेवी डॉ अजय लाल हमेशा से मानव सेवा के लिये सदैव तत्पर रहे फिर चाहे समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाना कर लोगों की मदद करना हो या फिर निशुल्क सर्जरी कैम्प लगाकर कटे होंठ फटे तालुओं की प्लास्टिक सर्जरी कराने जैसे कार्य के अलावा बाढ़ पीड़ितों की मदद करना हो।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे एवं सिंगपुर सरपंच महेन्द्र कटारे ने भी समाजिक संस्था आधारशिला की टीम की सराहना करते हुए कहा कि डॉ लाल एव आधारशिला संस्था का कोई जबाब नहीं उन्होंने ऐसे वक़्त में ग़रीब बस्ती में आकर जब लोगों के घरों में बारिश का पानी भरने के साथ खाने पीने का सामान भी बह गया हो ऐसे वक़्त में महीने भर के राशन की वयवस्था कर देना उन गरीबो के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है हम अपने क्षेत्र और जिले नगर की जनता की ओर से धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते कि आगे भी इसी तरह मानव सेवा कार्य करते रहें।
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे तीन अलग अलग ज्ञापन
हटा अनुविभाग अंतर्गत पटेरा ब्लाक के कुटरी गांव के लोगो ने गुरुबार को अनुविभागीय कार्यालय हटा पंहुचकर एस डी एम अभिषेक सिंह ठाकुर को बिभिन्न समस्याओं को तीन अलग अलग ज्ञापन सौंपे,एक ज्ञापन गांव के शासकीय स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति ने नए भवन स्वीकृत कर निर्माण की मांग के लिए सोपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुटरी गांव में कक्षा 1 से 8 तक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल संचालित होता है लेकिन स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर क्षतिग्रस्त हो चुका जिससे भवन गिरने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी क्षतिग्रस्त भवन दिखाया गया है, बच्चे बच्चियों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। इसलिए नए भवन निर्माण के लिए स्वीकृति करवाने के लिए अधिकारियों से मांग की है। अन्य ज्ञापन में कुठरी पिपरिया,डांग पिपरिया,चिल्ले की टपरिया,भान की टपरिया,दौलत की टपरिया,घुघरी मिश्र,खर्रा की टपरिया आदि ग्रामो में उडद की फसल दो दिनों तक बाढ़ के पानी मे डूबी रहने से खराव होने की जानकारी देकर सर्वे कराकर मुआबजा की मांग की गई है तीसरे ज्ञापन में कुठरी ,पिपरिया मिसर में बाढ़ के कारण बिजली के खम्बे उखड़ने की जानकारी दी गयी है और सुधार की मांग की गई है ताकि अंधेरे की समस्या से मुक्ति मिल सके,साथ ही भटिया से कुठरी बिधुत लाइन का सर्वे कराकर नए खम्बे लगाने की मांग की गई है इसी ज्ञापन में ग्राम पंचायत में राशन के मिट्टी तेल एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराने।की मांग की गई है,,,ज्ञापन सौंपने बालो में रामकुमार मिश्रा, रामविशाल तिवारी,कौशल मिश्रा, जगदीश सिंह,जगदीश कुसमया, प्रीतम सिंग,सुरेंद्र कुसमया आदि कुठरी ग्रामवासी उपस्थिय हुए।
0 Comments