अवैध शराब मांस मदिरा की दुकानें बंद कराने ज्ञापन
दमाहे। गांव गांव एवं चौराहों चौराहों बिक रही अवैध शराब एवं सार्वजनिक स्थानों धार्मिक स्थलों के पास मांस की दुकानें हटाने को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन ने एसडीएम एवं पुलिस थाना जबेरा में ज्ञापन सौपा। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा जबेरा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत जबेरा, नोहटा, बमोरी, मानगढ़, बनवार, मौसीपुरा, भाटखमरिया, पिपरिया नवल रोंड, सिमरी जालम, चौपरा, सिमरी जालम एवं अन्य कई ग्रामों में अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ दिनदहाड़े शराब का परिवहन किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है। मांग है कि इस प्रकार की शराब दुकान को जांच कर तत्काल प्रभाव से बंद की जाएं।
बनवार क्षेत्र के लोगों को कहना है कि बनवार का (मछली मार्केट) उपस्वास्थ्य केंद्र, बालिका छात्रावास, विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल एवं दो आंगनवाड़ी केंद्र के पास लगाया जाता है वहीं पास में बच्चों का मध्यान भोजन भी बनाया जाता है मछली मार्केट की गंदगी के कारण बच्चों में अनेक बीमारियों के साथ बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
आगे बताया कि इस प्रकार के मार्केटिंग को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएं एवं जनपद पंचायत की ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि/डॉक्टर सुजान सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत जबेरा की बस स्टैंड पर शाम हो या दिन हो यात्री प्रतीक्षालय में शराबियों का जमावड़ा बना रहता है जिससे महिला यात्रियों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है श्रीमान जी से निवेदन है कि पूर्व की तरह जबेरा बस स्टैंड पर पुलिस ड्यूटी लगाई जाए जिससे सभी यात्री यात्रियों को बिना किसी डर के यात्री प्रतीक्षालय में वाहन की प्रतीक्षा कर सकें।
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न.
दमोह। आम आदमी पार्टी दमोह के द्वारा एक निजी कोचिंग संस्थान में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में किया गया।
दमोह। आम आदमी पार्टी दमोह के द्वारा एक निजी कोचिंग संस्थान में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम में भोपाल से प्रदेश सचिव डॉ धनेंद्र जैन की उपस्थिति रही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार आम आदमी पार्टी की विचारधारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं और इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं और सभी कार्यकर्ता सहभागिता निभा रहे हैं। अब समय आ गया है जब संगठन का और तेजी से विस्तार किया जाए इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राय, चंद्रमोहन गुरू, नरेन्द्र अठ्या, विमलेश शर्मा, राजेन्द्र खटीक, प्रकाश लारिया, हेमेन्त राय, बंसत राय, छोटेलाल राठौर, वीरेन्द्र रैकवार, फीरोज खान, सोनू खान, शिवम सोनी, मुकेश रैकवार, मोहन तंतुवाय, पूरन लाल, कैलाश पटैल, जब्बार खान, बिहारी गुप्ता, अमर चौधरी, धर्मेन्द्र खटीक, उमर खान, देवकीनदंन लोधी, भूरे अहिरवार, किरन अहिरवाल, बालकृष्ण अहिरवाल के सहित बडी संख्या मंे कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
कलेक्टर ने सी एम राइज स्कूल जबेरा का निरीक्षण किया
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सीएम राइज स्कूल जबेरा का आकस्मिक निरिक्षण किया। स्कूल प्रभारी प्राचार्य संजय बाजपेई ब अजय सिंघई से व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी ली।
इसके उपरांत तहसील कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक भी ली। विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अविनाश रावत, जनसंपर्क अधिकारी वाईएस कुरैशी ,तहसीलदार मोनिका बाघमारे ,नायब तहसीलदार नीलू बागरी,मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी ब राजस्व अमले को उपस्थित रही।
विद्यार्थी परिषद का बीएससी के परिणामों सुधार ज्ञापन
दमोह। अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद द्वारा बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिणामों की पुनःजांच को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम प्रचार्य को ज्ञापन सौपा। जिसमें जिला सहसंयोजक राहुल कुमार ने बताया कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातारछात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिणामों में छात्रों को 0 अंक तो किसीको 3/4 अंक दिए गए हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि आपने कॉपी जांची भी है या नहीं इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूर्व में जिले के सभी महाविद्यालय जहां बीएससी संकाय हैं वहां ज्ञापन दिया था।
हम सभी छात्र परेशान है उसी को लेकर कुछ दिन पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टरमहोदय को ज्ञापन दिया था परंतु हमारीमांग उक्त दिनांक तक पूरी नहीं हुई जिससे सभी छात्रआक्रोश में हैं। हमारी मांग केवल यह हैं कि बीएससी के द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिणामों की पुनः जांच कर उचित परिणाम दिया जाए। ताकि हम सभी छात्रों का भविष्य खराब न हो सके। यदि 4दिवस के भीतर उक्त विषय को संज्ञान में नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषदउग्र आंदोलन करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें बड़ीसंख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय की छात्राएंउपस्थित रही।
किसान मित्र यूनियन ने CM के नाम ज्ञापन सौपा..
दमोह। जिले से सभी किसान मित्रों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन किसान मित्र संघ के जिला अध्यक्ष प्रताप पटेल ने बताया कि हम लोग 15 साल कृषि विभाग एवं किसानों के बीच लगातार मेहनत कर रहे हैं एवं सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचा रहे।विगत वर्षों कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने किसान मित्रों को निकाल दिया। बीजेपी सरकार मैं कुछ समय पहले किसान मित्रों के आवेदन लिए गए थे उसकी नियुक्ति शीघ्र ही की जाए सरकार से हम लोगों की मांग है कि उचित मानदेय दिया जाए।
पूर्व के किसान मित्रों को प्राथमिकता दी जाए सरकार हमारी 15 सितंबर तक मांगे नहीं मानती तो हम लोग 27000 किसान मित्र एकत्रित होकर भोपाल में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन में सभी विकास खंडों से किसान मित्र मौजूद रहे दमोह पथरिया हटा पटेरा बटियागढ़ जबेरा तेंदूखेड़ा से काफी संख्या में किसान मित्र मौजूद रहे।
विहिप बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस
मोह। दिन मंगलवार को बजरिया वार्ड नंबर 6 जटाशंकर बस्ती में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्थापना दिवस मनाया गया एवं स्वामी लक्ष्मण आनंद जी का बलिदान दिवस उनको याद किया। जिसमे प्रांत सामाजिक सह समरसता मंत्री का सानिध्य प्राप्त हुआ जिन्होंने बताया विश्व हिंदू परिषद स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन संजीवनी आश्रम में हुई थी साथ में जिला सह संयोजक विक्रम साहू ने संगठन को मजबूत करने के लिए दिसा निर्देश दिए।
नगर संयोजक अनुराग यादव ने गौ सेवा लव जिहाद पर बात रखी, बल उपासना प्रमुख सुधांशु खरे ने बल उपासना केंद्र खोलने के लिए आग्रह किया, बैठक में नगर सह संयोजक सौरव यादव, आकाश राज, विजय पटेल, नरेश अहिरवाल, प्रदीप अहिरवाल, रत्नेश बाल्मिकी, सतेंद्र बाल्मिकी, अजय ठाकुर, नितिन राठौर, जॉकी खत्री, हरी रजक, राहुल चक्रवर्ती, सौरव अहिरवाल, राजेंद्र, हल्ले, छोटू यादव, महिंद्रा अहिरवाल, विकाश, प्रभु पाटकर, यसपाल, दीपक, मनोज, रीतेश बंसल, अजय, सालेंद्र, राहुल अठया एवं कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।
आयुष एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र झलोन मैं दवा वितरण
दमोह। तेंदूखेड़ा जनपद के ग्राम झलोन में स्वास्थ्य विभाग के बाद आज बुधवार को आयुष विभाग ने इस बारिश के मौसम के चलते फेल रही बीमारी ग्रामीण मरीज हो रहे थे परेशान सी एच ओ डॉक्टर तपस्या उपाध्याय ने कहां कि मैं घर घर जाकर सर्वे कर आऊंगी मेरे आयुष विभाग में जो दवा आती है मैं उनके घर पहुंच जाऊंगी..
इसके बाद बुधवार को अस्पताल में अनारी लाल ग्राम पुरा बल्वत जोगी झलोन पिंकी आशीष झलोन को अभिलाषा एवं अन्य रोगियों को सभी प्रकार के रोगो की दवाओं का वितरण किया जिसमें उपस्थित शासकीय आयुष कर्मचारी डॉक्टर सी एच ओ तपस्या उपाध्याय रोशनी ठाकुर कंपाउंडर हेमलता रैकवार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगा प्रशिक्षण वर्षा चौबे भरत नेमा हरिचरण भरत मौजूद रहे।
0 Comments