हिन्दू जागरण मंच ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा
दमोह। हिन्दू
जागरण मंच के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम
सौंपा गया जिला महामंत्री नित्या प्यासी ने जानकारी देते हुए बताया कि
फुटेरा वार्ड 3 में पठानी मुहल्ला मस्जिद के पास ही कोरी, कोष्टि, रैकवार
समाज और हिन्दू समाज की आराध्य चौसठ योगिनी माता का एक चबूतरा है जिसके
सामने ही होलिका मैदान नाम से शासकीय भूमि है जिसपर कोरी, कोष्टि, खटीक और
रैकवार समाज होलिका दहन, और घट पूजा करता आ रहा है, जो एक आस्था का केंद्र
है, ये प्रथा कई दशकों से चलती आ रही है, पर वर्तमान में हिंदु समाज की
भावनाओं और आस्थाओं को आहत करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उक्त स्थान
पर अवैध अतिक्रमण कर मांस, मटन ,मुर्गा काटने और अवैध टपरे रखकर अन्य
दुकाने खोलकर अतिक्रमण कर लिया गया है, इसी स्थान पर अवैध ट्रक और अन्य
वाहन लगाकर पार्किंग की तरह उपयोग कर रहे हैं, उक्त स्थान पर हिन्दू समाज
की माताओं बहनों का पूजन के लिए आना जाना मुश्किल हो गया है, अवैध दुकानों
पर खड़े लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, और जानवरों के अवशेषो को उक्त
भूमि पर फेककर अपवित्र करते हैं।
इसी मंदिर शिव मंदिर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके अजमेरी मेर्रिज हाल बनाया गया है, जिसके फ़र्ज़ी पेपर बनाकर अवैध कब्जा कर अवैध मेर्रिज हाल बनाया है, शासकीय गाइड लाइन के अनुसार भी रहवासि वस्ति में ऐसे मेर्रिज हाल बनाना कानून का उल्लंघन है, देर रात तक इस मेर्रिज हाल में तेज ध्वनि में गाने बजते है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त भूमि का सीमांकन करवा कर इस मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, और प्रशासन कि गाइड लाइन का पालन न करने वाले मेर्रिज हाल को तुरंत बंद कराया जाए।
और हटा नाका स्तिथ गौचर भूमि पर जिसका खसरा
क्रमांक 1003 दमोह खास, खसरा क्रमांक 315 व 316 ग्राम सिंगपुर तहसील दमोह
जिला दमोह में है, जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम महोदय तहसीलदार महोदय से
लिखित में की गई पर पटवारी तखत सिंह के प्रतिवेदन देने के बाद भी उक्त भूमि
का अतिक्रमण नही हटाया गया, उक्त भूमि पर नवी सौदागर दाऊद सौदागर नामक भू
माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा है, पूर्व में दिए गए आवेदन की छायाप्रति इस
ज्ञापन के साथ संलग्न है। यदि 15 दिनों में उक्त दोनों भूमियों का
अतिक्रमण अगर नही हटता तो हम समस्त समाजजन अपनी आस्था को बचाने के लिए खुद
ही बड़ी संख्या में एकत्र होकर अतिक्रमण हटाएंगे, अगर उक्त कार्य से कोई
अप्रिय घटना या साम्प्रदायिक तनाव बढ़ता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी
प्रशासन की होगी।
फुटेरा तालाब में मिलने वाले गंदे नाले को डाइवर्ट करने की मांग..गत
कई वर्षों से फुटेरा तालाब संरक्षण समिति इस जल स्रोत, ऐतिहासिक महत्व के
तालाब और सर्व समाज की आस्था के केंद्र को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर
रही है, इसी तालाब के संरक्षण हेतु पहले भी कई बार तालाब में मिलने वाले
गंदे नाले को हटाने हेतु कई बार आवेदन दिए गए, पर नगर पालिका प्रशासन के
उदासीन रवैया के कारण आज भी फुटेरा तालाब मैं यह है गंदा नाला लगातार मिल
रहा है, इस गंदे नाले से धर्मपुरा, पठानी मोहल्ला, तकिया मोहल्ला मोहल्ला
और ढिमरोला के सेप्टिक टैंक और गंदी नालियों का पानी रेलवे पुल के नीचे से
तालाब के जल में मिलता है
इसी तालाब में सर्व समाज की धार्मिक आयोजन किए
जाते हैं ईद के समय इसी पानी से वजू किया जाता है, हिंदू समाज के आराध्य
श्री गणेश विसर्जन उसके पश्चात पितरों को इसी नाले के पानी मिले हुए तालाब
से पुरखो तर्पण के लिये आचमन किया जाता है उसके पश्चात हमारे आराध्य मा
दुर्गा कि 9 दिन सेवा करने के बाद इसी तालाब के आ पवित्र जल में विसर्जित
करने को मजबूर है, तथा आपसे अनुरोध है इस विषय को गंभीरता से लेकर फुटेरा
तालाब में मिलने वाले नाले को त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद करें या
डायवर्ट करने का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ कराएं, अगर गणेश विसर्जन के पहले
इन नालों को डायवर्ट नहीं किया गया तो समस्त हिंदू संगठन और हिंदू समाज
विसर्जन का विरोध करते हुए प्रशासन को जिम्मेदार मानकर आंदोलन करेगा।
दमोह नगर के अंदर गौशाला निर्माण की मांग..विगत
कई वर्षों से लगातार सामाजिक और हिंदू संगठन दमोह नगर में गोवंश के
संरक्षण और रक्षा हेतु व्यवस्था के लिए गौशाला की मांग करते आ रहे हैं,
उक्त विषय पर कई ज्ञापन विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा और हिंदू संगठनों
द्वारा दमोह प्रशासन को सौपें गए, पर आज तक इस कार्य हेतु प्रशासन की
सक्रियता बड़ी उदासीन रही है, लावारिस गौवंश रोड़ों पर आवारा घूम रहे जिससे
सड़क दुर्घटनाओं में भी कई इंसानों की जान जा रही हैं जिससे गौ वंश और
जनहानि दोनों हो रही हैं, अतः आपसे अनुरोध है जल्द ही दमोह नगर में एक गौ
शाला बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश करें। आदि मांगों को लेकर
ज्ञापन सौंपा गया।
शास. शिक्षक संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा
दमोह। शासकीय
शिक्षक संगठन द्रारा अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय मुखमंत्री के
नाम कलेक्टर महोदय दमोह को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें शिक्षकर्मी गुरुजी
संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए
संवर्ग की सेवा अवधि की गणना देय स्वत्यो हेतुप्रथम नियुक्ति दिनांक से हो
वर्ष 2006 ओर उसके बाद संविदा शाला शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए ऐसे
कर्मचारी जो 12 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके उन्हें प्रथम क्रमोन्नति एवं
1998 में नियुक्त शिक्षकर्मी को द्वितिय क्रमन्नति प्रदान की जावे।
अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण बिना शर्त के 30 दिन में निराकृत हो ऐसा
प्रावधान लागू किया जावे।
पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल कर उसका लाभ दिया जावे ग्रेजुटीं की सुविधा का पूर्ण लाभ दिया जावे पद स्वीकृति नही मिली का हवाला देकर मप्र के हजारों नवनियुक्त माध्यमिक उच्यमधमिक शिक्षकों को मासिक वेतन तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षकों को सातवे वेतनमान उसके एरियर्स सहित अन्य लाभों से वंचित रखा जा रहा हैं इसका तत्काल निराकरण किया जावे। ज्ञापन सौपने में प्रमुख रूप से शिक्षक संगठन के प्रदेश संयोजक आरिफ अंजुम प्रदेश, उपाध्यक्ष अजेंन्द्र सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, सत्यनारायण तिवारी, अनिल जैन, मोहन आदर्श, संभाग उपाध्यक्ष डीपी करकरे, श्रीमती किरण उपाध्याय, रीता सोनी, सुरेंद्र राय, रवि पाठक, नीरज नायक, राजेश पाठक, विपिन तिवारी, कैलास असाठी, नरोत्तम गुप्ता, हरीश अहिरवार, किशोर दुबे, राजीव चौरसिया, आनंद पटेल, कमलेश अहिरवार,
रतन सिंह महदेले, नीरन सिंह, रूपेश ताम्रकार, शिशिर तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, अजय जैन, राकेश उपाध्याय, दिगपाल सिंह, रशीद खान, हुकुम सिंह, पवन खरे, जिला मीडिया प्रभारी ओमपाल सिंह, दीपेंद्र रतले, मुलायम सिंह राजपूत, अमित जैन, नीलेश विश्कर्मा, लेखराम ताम्रकार, राहुल नामदेव, चंदन कोरी, संतोष कटारिया, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेन्द्र पटेल, सतीश मिश्रा, निर्मल सिंह, देवेंद्र तंतवाय, अनिल ताम्रकार, सुखनंदन पटेल, परषोत्तम पटेल, अरविंद पटेल, माधव साहू, प्रशांत खरे, विक्रांत ताम्रकार, ताहिर खान, विपिन चौबे, संगीत मुंडा, जय कुमार राय, देवेंद्र ठाकुर, मोहन ठाकुर, कैलाश असाटी, रवि पाठक, सत्यनारायण तिवारी, अफजल उमाशंकर चौबे, अनिल पांडेय, डॉ रमेश आठ्या, ऋषि उपथ्याय, महमूद सिद्धकी, आनंद पटेल, देवेंद्र ठाकुर, द्वारका करकरे, विजय लोधी, मयंक सोनी आदि ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आज जनसुनवाई में 51 आवेदन आये..
दमोह। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में दूरस्थ एवं शहर से आये लोगों की समस्याओं को कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने सुना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ एवं एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने सहभागिता निभाई।
आज जनसुनवाई में 51 आवेदन आये। इस जनसुनवाई में कुछ सामुहिक आवेदन भी आये। आयोजित जनसुनवाई में आये आवेदनों को सबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए भेजा गया।
डॉ प्रेमलता नीलम की पुस्तक ‘‘सबरंग’’ का लोकार्पण
दमोह। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की प्रतिष्ठित पावस व्याख्यानमाला कार्यक्रम हिंदी भवन के सभागार में आयोजित किया गया, अध्यक्ष डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित मुख्य अतिथि डॉ श्रीराम परिहार, डॉ कृष्ण गोपाल मिश्र, ने मां सरस्वती का पूजन कर उद्घघाटन किया अतिथियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ प्रेमलता नीलम की पुस्तक ‘‘सबरंग’’ कविता संग्रह का लोकार्पण संपन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रसाद दीक्षित ने सबरंग पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा, पुस्तक का शीर्षक ही पुस्तक की पूर्णता का आभास करा ता है जिस कविता-संग्रह में काव्यात्मक सबरंग हो, वहीं कृति ऊंचाइयों तक पहुंचती है, वक्ता एवं अतिथी सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ श्रीराम परिहार ने कहा, इस पुस्तक में प्रेम की लता प्राकृतिक एवं भावनाओं से ओतप्रोत सभी रंगों का कविताओं में समावेश है।
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के संचालक मंत्री कैलाश चंद्र पंत जीने इस पुस्तक की भूमिका में कहा है डॉक्टर नीलम की कविताएं जीवन की हलचल की सूक्ष्म दृष्टा है। डॉ स्मृति शुक्ला ने संचालन करते हुए कहा डॉ प्रेमलता नीलम ने अपनी पीड़ाओं को व्यक्त करते हुए छायावादी शिल्प अपनाया है जो सार्थक है पुस्तक की रचयिता डॉ प्रेमलता नीलम ने कहा छंद मुक्त कविता में नूतन विचारों का समावेश करते हुए समाज सुधार और देशभक्ति का स्वर शिक्षा का अधिकार मानव मन की नवीन सोच की उड़ान नई कविता में मैंने सब रंगों के साथ प्रस्तुत किया है। पुस्तक प्रकाशक संदर्भ प्रकाशन भोपाल ने महेश सक्सेना बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल के निर्देशक ने एवं दमोह के साहित्यकारों ने डॉ प्रेमलता नीलम को बधाई शुभकामनाएं दी हैं।
श्रुति संगीत कला साधना केंद्र में भजन संध्या
दमोह। शहर के एक्सीलेंस स्कूल के सामने स्थित श्रीधर्म विद्या महिला समीति दमयंती क्लब द्वारा संचालित श्रुति संगीत कला साधना केंद्र में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां पर श्रुति संगीत कला साधना केंद्र के बच्चों ने श्रीकृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए जमकर वाहवाही लूटी।
समारोह के मुख्य अतिथि भोपाल से पधारे आर्टिस्ट राज सैनी रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों की जमकर तारीफ की एवं भविष्य में हर संभव मदद करने का वचन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उर्दू स्कूल के प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर ने गायक एवं वादक कलाकारों को आगे बढ़ाने में उनकी प्रतिभा अनुसार अभिभावकों को प्रेरित किया। संस्था की संरक्षक डॉ. ॠतु दुआ, मार्ग दर्शक डॉ नीरजा श्रीवास्तव एवं महिला समिति की अन्य सदस्यों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
वरिष्ठ संगीतकार रविकांत वर्मन ने कहा कि वह संगीत की शिक्षा देने में कोई कमी नहीं छोड़ते, तराशने का कर्तव्य बखूबी निभाते हैं। यही कारण है कि जो बच्चे लगातार अभ्यास करते हैं नियमों का पालन करते हैं, वह आगे बढ़ जाते हैं और अच्छा मुकाम पाते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अपेक्षा बड़गैंया ने किया ।
वाद्ययंत्र संगत में सिंथेसाइजर पर अनुराग पाण्डेय,अंसल जैन, ढोलक पर दीपक नामदेव, हर्ष राजोरिया,तबले पर आराध्य कांत वर्मन, गिटार पर अदिति सोनी,कार्तिक सोनी वैभव सोनी रहे। इस दौरान पूर्वा ठाकुर, पल्लवी ठाकुर, आशी चतुर्वेदी, आराध्य कांत वर्मन, प्रांजल अग्रवाल, अपेक्षा बड़गैयां,सृष्टि शुक्ला, आराधना ठाकुर, कृष्णा पाण्डेय, धैर्य सिंह राजपूत, देवांश दुबे, लब्धि जैन,भव्य जैन, खुशी यादव सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए।
इस अवसर पर ख्याति प्राप्त गज़ल गायक प्रदीप अग्रवाल रंगकर्मी राजीव अयाची, अमृता जैन, दीक्षा सेन, एड. पवन पाठक-प्रेक्षा पाठक,डॉ. अलका सोनी, डॉ. नवीन सोनी, पूर्व विद्यार्थी ब्रजेश घारू, चित्रकार राजेश कुमार सेन, सोमचंद जैन, अरविन्द राजपूत ओम बड़गैयां सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही। अंत में पं. धर्मेंद्र दुबे ने सभी का आभार माना।
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज
दमोह। आम आदमी पार्टी द्वारा दमोह में एक वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 24 को अगस्त को बस स्टैंड के पास टंडन पेट्रोल पंप के पीछे शर्मा क्लासेस प्रांगण में होने जा रहा है जिसमें प्रदेश सचिव डॉ धनेंद्र जैन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं कार्यकर्ताओं से बात करेंगे लगातार आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं जो की नगरी निकाय चुनाव में भी देखने को मिला है इसी क्रम को और बेहतर बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में पधारे और अपनी समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व के सामने रखें जिससे उनकी समस्याओं का निदान हो सके।
0 Comments