Header Ads Widget

जनसुनवाई में 206 आवेदनों पर सुनवाई, विधायक श्री मलैया ने किया स्टॉलों का अवलोकन.. विश्व आयुर्वेद दिवस पर सेमिनार, शिविर.. JSW सीमेंट कंपनी ने हटा सब जेल के लिए स्टील बेंच एवं वाटर आरओ भेंट किए.. गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ की बैठक..

जनसुनवाई में 206 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सुनवाई भी सेवा भी अंतर्गत लगाये गये स्टॉलों का विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया ने अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्टॉलों के सबंध में जानकारी दी।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 206 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 03 आयुष्मान कार्ड श्रम विभाग 03 लीड बैंक द्वारा 03 हितग्राहियों को जानकारी महिला बाल विकास 14 पशुपालन एवं डेयरी 12 पीएम सम्मान 03 जिला व्यापार 21 एवं 204 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम डिप्टी कलेक्टर श्री गौस्वामी डिप्टी कलेक्टर रचना प्रजापति लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 34 निराकृत किए गए। इसमें भैंस पतलौनी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

विश्व आयुर्वेद दिवस पर सेमिनार और चिकित्सा शिविर.. दमोह।  मध्य प्रदेश शासन एवं आयुष विभाग के द्वारा दशम विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में जिला आयुष चिकित्सालय में सेमिनार और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धनवंतरी पूजन के साथ.साथ की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ राज कुमार पटेल ने योग और नियमित दिनचर्या को अपनाकर स्वास्थ्य रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा मानव और धरती के लिए आयुर्वेद सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति हैं इसे अपनाकर सुखद जीवन को जिया जा सकता हैं जीवन शैली संबंधी विकारों जलवायु जनित बीमारियों और तनाव से मुक्ति के लिए आयुर्वेद और योग अपनाने की छात्रावास के बच्चे बच्चियों से अपील की।

महेन्द्र जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से ही आयुर्वेद दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई हैं जिससे पिछले एक दशक में आयुर्वेद की दुनिया बहुत विकसित हुई हैं। डॉ प्रियंका जैन ने कहा अब प्रति वर्ष 23 सितंबर को प्रधानमंत्री जी प्रयासों से ही विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा क्योंकि इस दिन रात और दिन बराबर होते हैं। सभी रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनका निशुल्क औषधि का वितरण किया गया। योग एवं प्राणायाम योग प्रशिक्षक और योग सहायक नीलम ठाकुर के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
डॉ अंकित अहिरवाल के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिलाओं के स्वस्थ रहने के तरीके के बारे में बताया गया। इसमें संगीता अहिरवार के द्वारा आयुर्वेद की थीम पर आधारित पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।शिविर में डॉ प्रियंका जैन डॉ संजना नायक संगीता अहिरवाल लता परस्ते रामकली राय ज्योति चौहान दीनदयाल रजक सौरभ ठाकुर मोहिनी धीरज कुमार अहिरवार एम आर अभिताभ शुक्ला विजय श्रीवास्तव अरुण गुप्ता कमलेश दुबे शशिकांत तिवारी कमलेश रजक छात्र.छात्राए मौजूद रही। 

जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी ने हटा सब जेल के लिए स्टील बेंच एवं वाटर आरओ भेंट किए.. दमोह। जेएसडब्लू सिमेन्ट कंपनी, हटा ने अपने सी. एस. आर कार्यक्रम के तहत समाज के सभी लोगों के सर्वागीण विकास हेतु  सब जेल हटा मे कैदियों से मुलाकात करने के लिए आए हुए आगंतुकों के बैठने की सुविधा हेतु स्टील बेंचों, स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए 100 लीटर/प्रति घंटे की क्षमता वाला आ. रो. सिस्टम (केंट), एयर कूलर की स्थापना की। 
साथ ही कैदियों के मानसिक विकास हेतु जेल मे लाइब्रेरी की स्थापना की गई  जिसमे, किताबे,अलमारी, कुर्सियों एवं टेबल की व्यवस्था की गयी।  इस मौके पर जेलर श्री नगेन्द्र चौधरी ने इस सहयोग के लिए जेएसडब्लू सिमेन्ट का आभार व्यक्त किया एवं इस मौके पर कंपनी के सी.एस.आर. प्रबंधक, श्री अमित कुमार, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ की बैठक में ब्लॉक स्तरीय गठन.. दमोह। गोड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला कमेटी के तत्वाधान में ग्राम शाहपुरा तहसील बटियागढ़ में सुमरनी पाटा सह बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति बड़ा देव की सुमरनी पाटा भुमका जिला अध्यक्ष बृजेश शाह परस्ते एवं सचिव बबलू शाह मरावी द्वारा की गई..
इसके पश्चात गोड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली एवं सचिव महेंद्र सिंह मरकाम दमोह ब्लॉक अध्यक्ष डोमन सिंह मरावी द्वारा युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक कमेटी बटियागढ़ एवं हटा की नियुक्ति की गई जिसमें बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह धुर्वे गुड्डे सिंह सरुता उपाध्यक्ष लाल सिंह सचिव एवं हटा ब्लॉक ;अध्यक्ष संतोष सिंह तेकाम परसोत्तम धुर्वे; सचिव राम सेवक धुर्वे कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील शाह ऐडाली ने बताया कि बटियागढ़ ब्लॉक से 10 पदाधिकारी को एवं हटा ब्लॉक से 6 पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सोपा गया..

Post a Comment

0 Comments