Header Ads Widget

जेल में निरूद्ध व्यक्ति को धर्मपालन का अधिकार-विश्वनाथ शर्मा.. बटियागढ़ में महिला स्वास्थ्य शिविर, युवाओं ने किया रक्तदान.. संपन्न नीमा ने विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया..पथरिया कालेज में हिन्दी सप्ताह में विविध कार्यक्रम..

जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

दमोह।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में जिला जेल में बंदियों के अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में तृतीय जिला न्यायाधीश विश्वनाथ शर्माए जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया जेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
तृतीय जिला न्यायाधीश विश्वनाथ शर्मा ने बंदियों को संबोधित करते हुये प्लीबारगेनिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रकरणों के निपटारा किये जाने के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी से बंदीगण को अवगत कराया। साथ ही बंदियों के अधिकार मुलाकात का अधिकार पढ़ने.लिखने मनोरंजन उपचार का अधिकार आदि जानकारी दी गई।

आपने बताया बंदियों के जेल में रहने के दौरान अपने.अपने धर्मपालन का अधिकार प्राप्त है ऐसे बंदी को अपने धर्म के अनुसार पूजा.पाठ एवं धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करने की अनुमति प्राप्त है। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया ने उपस्थित बंदियों को बताया कि बंदियों के प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता योजना अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जिस हेतु उन्हें जेल के माध्यम से अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह को भेजना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में बंदियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान बताया गया आभार जेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति द्वारा किया गया।

बटियागढ़ में खंड स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर संपन्न.. दमोह। स्वस्थ्य नारी.सशक्त परिवार के तहत खंड स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में संपन्न हुआ। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी ने बताया रक्तदान शिविर में 09 यूनिट रक्त एकत्रण किया गया। शिविर में विभिन्न आयुवर्ग की 61 महिलाओं सहित 389 आमजन स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित हुए। शिविर से लाभांवित हुई महिलाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न विधाओं से संबंधित विशेषज्ञ सेवायें मिलना अत्यंत उपयोगी रहा।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका छाबड़ा सहित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रायए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ मधुर ने अपनी सेवायें दी। शिविर में पहॅुची विभिन्न आयुवर्ग की महिलाओं का प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार नैदानिक जांच व ईट राईट थीम पर पोषण आहार केन्द्रित परामर्श सेवायें दी गई।
स्थानीय समाजसेवी सहित युवाओं ने रक्तदान किया.. विकासखंड के स्थानीय समाजसेवी श्रीकांत पटेल सहित क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 09 यूनिट रक्त एकत्रण किया गया। रक्तदान शिविर में स्थानीय युवा शुभम सुनील लोधी करण सिंह अंकित पाण्डे नीतेश कुमार सिद्धांत दुबे सौरभ गौतम एवं धर्मेश गौतम ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

नीमा ने विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया.. दमोहनीमा शाखा दमोह द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया गया जिसमें में मुख्य रूप से वक्ता के रूप मे डॉ.केदार शिवहरे एवं डॉ.आर.के जैन द्वारा आयुर्वेद पर अपनी बात रखी आयुर्वेद के द्वारा दिनचर्या का महत्व को बताया आयुर्वेद में दिनचर्या का बहुत बड़ा शारीरिक एवं मानसिक महत्व है जो कि हमारे शरीर के त्रिदोष को संतुलित करते है दिनचर्या से ही शरीर की बीमारी दूर होती हैं एवं व्यक्ति लम्बी आयु को पाता हैं आज 10बा विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया गया।

नीमा प्रेसिडेंट डॉ सी एल नेमा ने भी अपनी बात रखी। ऋतुओं के अनुसार भोजन करने बरसात में बटरमिल्क को त्याग करने की बात बतायी बरसात में बॉयल पानी पीना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ चेतन जैन, डॉ प्रदीपशेंडे, डॉ आईंसी जैन, डॉ अशोक मिश्रा, डॉ तौफीक खान, डॉ वीके नेमा, डॉ अनिल चौधरी, डॉ अतुल पालीवाल, डॉ आशीष खरे, डॉ सूर्यवंशी, डॉ शिव मिश्रा, डॉ अन्त राम पटेल, डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ अजय वर्मा, डॉ राहुल जैन, डॉ दीपक जैन, डॉ नेमा, डॉ ज्योती त्रिपाठी, डॉ सिंघाई, डॉ श्रीपाद शेंडे, डॉ दिलीप गुप्ता, डॉ आशुतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ गंगाराम पटेल। कार्यक्रम का आभार सचिव डॉ. सुरेंद्र पटेल ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ चौधरी ने दी।

पथरिया कालेज में हिन्दी सप्ताह में विविध कार्यक्रम.. दमोहशासकीय महाविद्यालय पथरिया में “राजभाषा हिन्दी की दशा एवं दिशा“ विषय पर व्याख्यान, प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं पर केन्द्रित काव्य पाठ, पुस्तक प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता ,हिन्दी के महत्व पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं प्रश्नमंच जैसे कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग दिवसों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय वर्मा एवं शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर से बतौर मुख्य वक्ता पधारे सहायक प्राध्यापक हिन्दी डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेन्द एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रियंका राजपूत द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय वर्मा ने अपने उद्बोधन में हिन्दी के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी बहुसंख्यक लोगों की विचार-विनिमय की भाषा है। आज हिन्दी की गणना विश्व की समृद्ध भाषाओं में की जाती है।अनुदिन स्व-सीमाओं का अतिक्रमण कर खुद के विस्तार की लालसा लिए संचार क्रांति के रथ पर आरूढ़ हिन्दी अपनी विजय पताका फहराने के लिए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। सागर से पधारे मुख्य वक्ता डॉ अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज विदेशों में हिन्दी का पठन-पाठन निरंतर बढ़ता जा रहा है। विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वह प्रवेश पा चुकी है।अंग्रेजी और चीनी भाषा मंदारिन के बाद बोलने की दृष्टि से हिन्दी विश्व की तीसरी बड़ी भाषा है। वैश्विक स्तर पर उसकी यह उपस्थिति उसकी महत्ता को स्वयं सिद्ध करती है।
डॉ सुधीर साहू ने हिन्दी भाषा के महत्व और उसकी संवैधानिक स्थिति पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी काव्य पाठ एवं हिन्दी की दशा एवं दिशा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द यादव तथा आभार कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रियंका राजपूत ने किया। कार्यक्रम में पंकज जैन, डॉ शेख ताज हसन, डॉ जगदीश अहिरवार, श्री सत्यनारायन, डॉ ममता वर्मा, डॉ हरिओम सोनी सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments