Header Ads Widget

सही पोषण देश रोशन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन.. राकेश अग्रवाल बने कैट प्रदेश मंत्री एवं प्रमोद बजाज बने जिलाध्यक्ष.. फुटेरा वार्ड 02 में चलाया गया स्वच्छता अभियान..

सही पोषण देश रोशन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
दमोह।  सही पोषण देश रोशन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषय पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी मानस भवन सभागार में लगाई गई है। जिसका शुभारंभ मप्र राज्य पिछड़ा आयोग कल्याण के अध्यक्ष डॉ राम कृष्ण कुसमारिया पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने फीताकाटकर किया। 

जिले में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण महिला सशक्तिकरण एवं परंपरागत आहार संस्कृति के प्रति जन.जागरूकता फैलाना रहा। 

 इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। साथ ही विभाग के पंजीकृत दल नवजागृति नवयुवक मंडल बांसा कला के कलाकारों ने गीत एवं नाटक की प्रस्तुति के सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गईए जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन विपिन चौबे और आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  जे एस वर्मा ने किया। 

राकेश अग्रवाल बने कैट प्रदेश मंत्री एवं प्रमोद बजाज बने दमोह जिला अध्यक्ष.. दमोहकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्य प्रदेश जनरल सेक्रेटरी श्री राजीव खंडेलवाल ने संगठन महामंत्री श्री गोविंददास असाटी की अनुसंशा पर दमोह जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी श्री राकेश कुमार अग्रवाल को कैट का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। साथ ही प्रमोद बजाज को जिला अध्यक्ष दमोह कैट बनाया गया है।

श्री राकेश कुमार अग्रवाल दमोह जिले के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष तथा वैश्य समाज के संभाग अध्यक्ष भी हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए व्यापारियों के हितों की रक्षा और सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। साथ ही प्रमोद बजाज कृषि आदान विक्रेता संघ दमोह के जिला अध्यक्ष है। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी गई तथा आशा व्यक्त की गई कि वे संगठन को अपनी सक्रिय गतिविधियों से और मजबूती प्रदान करेंगे।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल श्री बजाज ने कैट जनरल सेक्रेटरी राजीव खंडेलवाल एवं श्री गोविंददास असाटी एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम के साथ निभाएँगे। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन द्वारा उन पर व्यक्त किए गए भरोसे पर वे खरे उतरेंगे और व्यापारियों तथा समाज के हित में कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति से व्यापारियों में उत्साह और हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया है। वरिष्ठजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

फुटेरा वार्ड क्रमांक 02 में चलाया गया स्वच्छता अभियान.. दमोह। स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2025 को नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा "स्वच्छता लक्षित इकाई कार्यक्रम" एवं "विशाल श्रमदान अभियान" का आयोजन दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक जयंत मलैया, दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कौचर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन में किया गया..

जिसमें फुटेरा वार्ड नंबर 2 में भाजपा पार्षद मनीष शर्मा जी, सहायक संचालक मत्स्योधोग सुरेंद्र कुर्मी, सहायक मत्स्य अधिकारी ऋषि ओम तिवारी, युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा के साथ फुटेरा वार्ड क्रमांक 02 की जनता एवं नपा कर्मचारियों के साथ किया गया स्वच्छता अभियान एक दिन, एक घंटा, एक साथ" थीम पर आधारित इस अभियान में जिले के प्रत्येक वार्ड में चिन्हित स्थानों पर प्रातः 08:00 से 09:00 बजे तक जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Post a Comment

0 Comments