Header Ads Widget

जिला सर्तकता निगरानी समिति की बैठक में सांसद राहुल सिंह ने दिये दिशा निर्देश.. घटी जीएसटी, मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार.. लीनेस मैत्री क्लब का भव्य गरबा उत्सव.. रावण दहन रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा..

जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक
दमोह।  सांसद खेल महोत्सव जल्द ही प्रारंभ होने वाला है और एक बड़ी मैराथन 16 नवम्बर को होगी जिसमें संपूर्ण लोकसभा के बच्चे और खिलाड़ी सम्मिलित होगे और पूरे लोकसभा क्षेत्र में 16 से लेकर 30 नबम्वर तक 10 खेल एक साथ कराये जायेगे 25 दिसंबर को समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से समापन समारोह में सम्मिलित होगे और उसी दिन पुरूस्कारों का भी वितरण किया जायेगा। इस आशय के विचार जिले के सांसद राहुल सिंह लोधी ने जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति ;दिशा की बैठक में व्यक्त किये। बैठक में विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एवं सदस्यगण मौजूद थे।

सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा केन.बेतवा लिंक को लेकर जो लोग भ्रांतियॉ है वह पूर्णत निराधार है खड़ेरा और रामगढ़ और कौआखोह में व्यारमा परियोजना पन्ना एवं दमोह जिले की व्यारमा नदी पर बनना प्रस्तावित है अभी केवल सर्वे के आदेश हुए हैं। उन्होंने कहा यह जो जलभराव होना है यह जलभराव जब नदी ऊफान पर आती है तो उसके बीच का एरिया जो रहता है उस लेवल तक आना है कितने गांव प्रभावित हो रहे हैं कितने गांव में पानी पहुंचेगा कितने गांव विस्थापित होना है अभी कुछ तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा मेरा आग्रह है कि अभी इसमें समय लगेगा। अभी सर्वे होगा और सर्वे होने के बाद चीजे तय होगी तो अधिक से अधिक गांव में पानी पहुंचे विस्थापन कम से कम हो उसको लेकर सुनिश्चित करेंगे और यह पूरी योजना तैयार हो रही है और अगले 3.4 महीने में तैयार होगी..

उसके बाद ही कह पाएंगे तो इसमें किसी की बातों में लगने की जरूरत नहीं है और ना हमें किसी भ्रम में पढ़ने की जरूरत है। सरकार ने पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की किसी को क्षति ना हो किसी को हानि ना हो और जो नदी से सटे ग्राम है वहाँ पर कितना एरिया आयेगा इसकी भी चिंता कर रहे हैं तो मेरा सभी से आग्रह है कि इंतजार करें ऐसा किसी प्रकार कर कोई कार्य नहीं होगा। सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा अमृत सरोवर की रिपोर्ट आ गयी है जल्द ही जो दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जायेगी। पथरिया में पीएचई द्वारा नल.जल योजना के अंर्तगत कार्य किया गया हमने तय किया था जिनमें भी गुणवत्ता विहीन कार्य हुए हो उन पर कार्यवाही की जाये।        

घटी जीएसटी, मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार.. दमोह। विधानसभा में GSTBachatUtsav के तहत दमोह में सोनालिका, महिंद्रा फोर व्हीलर, मैसी ट्रैक्टर एजेंसी पहुँचकर व्यापारी बंधुओं से संवाद किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने #NextGenGST रिफॉर्म का स्वागत किया और इसे देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में एक बड़ा कदम बताया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में किए गए इस सुधार से न केवल व्यापार जगत को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल उपभोक्ताओं के लिए राहत और व्यापारियों के लिए पारदर्शी व सरल कर व्यवस्था प्रदान करेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गजेंद्र गौरव पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय यादव, जिला व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक श्री जुगल अग्रवाल, व्यापारीगण व ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लीनेस मैत्री क्लब का भव्य गरबा उत्सव, विविध नृत्यों से सजी रंगारंग शाम.. दमोह। लीनेस मैत्री क्लब द्वारा गरबा उत्सव का शानदार और भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याएँ पारम्परिक परिधानों में सजी-धजी पहुँचकर उत्सव की शोभा बढ़ा रही थीं। माँ की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। आरती के पश्चात् गरबा की मधुर और ऊर्जावान धुनों पर सभी सदस्याएँ देर रात तक थिरकती रहीं। पारम्परिक गुजराती गरबा से लेकर टीमली तक की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।

साथ ही विभिन्न तरह के नृत्यों की प्रस्तुति भी हुई, जिनका सभी उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। मंच पर प्रस्तुत किए गए इन विविध नृत्यों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को भी उजागर किया। इस गरबा रास का सफल आयोजन वर्षा अरोरा, मोनिका चिले, राखी चोपड़ा और शिल्पा राव द्वारा किया गया। उनके प्रयासों से पूरा कार्यक्रम अनुशासित, आकर्षक और यादगार बना। उत्सव में सम्मिलित सभी सदस्याओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें विभिन्न धर्मों और पृष्ठभूमि से लोग शामिल हुए। सभी ने एक साथ मिलकर उल्लास और आनंद में भागीदारी की। यह दृश्य भारत की उस महान एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक रहा, जहाँ अलग-अलग परंपराओं के लोग एक मंच पर आकर एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। इस तरह लीनेस मैत्री क्लब द्वारा आयोजित गरबा उत्सव न केवल मनोरंजन और उत्साह का केंद्र बना, बल्कि समाज में सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।

रावण दहन रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा.. दमोह। प्रतिवर्ष अनुसार श्री राम जी सेवा समिति दमोह का 45 वें वर्ष में भव्य रावण दहन कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को तहसील मैदान पर गोधूलि बेला से प्रारंभ होकर रात्रि 10.30 बजे तक श्री राम जी सेवा समिति के महामहिम अध्यक्ष पवन पुत्र हनुमान जी की अध्यक्षता में संपन्न होगा, जिसमें रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात प्रभु श्री रामजी  अग्निबाण से पचास फीट ऊंचे  अहंकार और अधर्म के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर यह संदेश देंगे की हमेशा असत्य पर सत्य की जीत होती है, अधर्म पर धर्म की जीत होती है, अहंकार का अंत होता है। श्री राम जी सेवा समिति दमोह के सेवादार रघुवीर गुप्ता, सुनील राय, प्रभात राजपूत और अनुनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार अनुसार मोरगंज  गल्ला मंडी से भगवान श्री राम अपने विजयी रथ पर सवार होकर तहसील ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां राम रावण का घनघोर युद्ध आतिशबाजी के साथ होकर रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होगा। इस वर्ष उरई जालौन उत्तर प्रदेश से आए कारीगर रावण के पुतले और रंगीन आतिशबाजी का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री राम जी सेवा समिति के द्वारा दमोह की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में तहसील मैदान पर उपस्थित होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments