Header Ads Widget

सांसद राहुल सिंह लोकल फॉर वोकल अजीविका फ्रेश मेला पहुंचे.. विधायक जयंत मलैया ने गजानन पहाड़ी कार्यो का भूमिपूजन किया.. हाकी शताब्दी वर्ष पर बालिकाओं की हाकी लीग.. सुधीर विद्यार्थी जन परिषद के प्रांतीय सचिव बने..

सांसद लोकल फॉर वोकल अजीविका फ्रेश मेला पहुंचे.. दमोह। सांसद राहुल सिंह लोधी मानस भवन दमोह में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय लोकल फॉर वोकल अजीविका फ्रेश मेले को देखने पहुंचे इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह लोधी ने सभी काउंटरों जैसे कपड़ा, मसाले, चिप्स, बरी, पापड़ इत्यादि पर जाकर स्व सहायता समूह की बहनो से संवाद कर सामान के क्रय-विक्रय एवं शुद्धता की जानकारी ली।

इसके उपरांत उन्होंने बताया कि यह स्वदेशी मेला देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता है सांसद राहुल सिंह लोधी बोले कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की मनसा अनुसार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि हम अधिक से अधिक स्वदेशी सामान खरीदें जो हमारे देश की मिट्टी से जुड़ा हो, जिसमें हमारे देश के कारीगरों की मेहनत का पसीना लगा हो। 
विधायक जयंत मलैया ने गजानन पहाड़ी कार्यो का भूमिपूजन किया.. दमोह। विधायक जयंत मलैया ने गजानन टेकरी के 30 लाख निर्माण कार्य में सीढी निर्माण, चेकर्स, वेब चबूतरा व संपूर्ण सौन्दर्याकरण का कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सीएमओ राजेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, रमन खत्री, दिलीप चौरसिया ने उद्बोधन दिया मंदिर के भविष्य कार्य योजना व इतिहास को रखा।
गजानन पहाड़ी के पूर्व अध्यक्ष
राजीव राय साब ने कहा कि पहाड़ी आगे व पीछे की ओर दो हाथी गजानन सीमेंट के बनाए जाने की कार्य योजना है  संजय सेन, पंडित राम शंकर तिवारी ने मंदिर के इतिहास पर जानकारी दी। कार्यक्रम में गोपाल ठाकुर पार्षद, राजन चौरसिया नगर अध्यक्ष मंडल राघवेन्द्र परिहार, कपिल सोनी, मनीष तिवारी, श्रीमती बबली विश्वकर्मा, धीरज धारू, अजय पारोचे, इकबाल खान, रघु श्रीवास्तव, विक्की सेन, नितिन चौरसिया, संतोष रोहित, राहुल पाठक, सरजीत सिंह राजपूत, रिंकू गोस्वामी, संजय गौतम, श्याम दुबे, रफीक खान, राजा रौतेला आदि की उपस्थिति रही। संचालन व अभार मंत्री युवा नेता मोंटी रैकवार ने किया।
दमोह में बालिकाओं की हाकी लीग का आयोजन दमोह। देश मे हॉकी के सौ वे वर्ष जो कि 7 नवंबर  को हो रहा है पर विविध आयोजन प्रारंभ हो गए हैं।  इसी तारतम्य मे हॉकी इंडिया भारतीय खेल प्राधिकरण साई खेल यूथ वेल विभाग  के दिशा निर्देशन मे एक दिवसीय बालिकाओ की हॉकी लीग का आयोजन मप्र के चयनित तीन जिलो जिनमे दमोह भी शामिल है में किया गया। दमोह स्टेडियम एस्ट्रो टॉप टरफ मैदान पर बालिकाओ की हॉकी लीग में जबलपुर की वीरांगना  दुर्गावती एकादश, उमरिया की झलकारी बाई एकादश, दमोह की रानी अवंती बाई लोधी एकादश, कटनी की महारानी लक्ष्मी बाई एकादश टीम ने भाग लिया। पहले मैच मे प्राचार्य आभा नायक ने दूसरे मैच मे पार्षद कविता राय, मिकी चंदेल, अमर सिंह राजपूत, सीएमओ राजेन्द्र लोधी ने तीसरे मैच में पूर्व मंत्री विधायक जयंत मलैया ने परिचय प्राप्त करके बेटियो को आशीर्वाद दिया।
अतिंम मैच मे वरिष्ठ अभिभाषक भगवती दादा अनवर भाई साहित्यकार नरेंद्र दुबे  खेल अधिकारी सेफ उल्ला का स्वागत राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर  राजीव  राजेन्द्र असार संतोष सेन विवियन इमरान तरूण अरमान चिकी आदि ने किया। हाकी दमोह के विकास जैन ने बताया किबमैच के निर्णायक तरूण नामदेव विवियन राम इमरान शैलेन्द्र रियाज रहे। संचालन शेख असार तथा आभार ललित नायक ने माना। साथ ही बताया कि भारतीय हॉकी सो साल पूरे होने मे हॉकी दमोह के 67 वर्ष भी शामिल है।

सुधीर विद्यार्थी जन परिषद के प्रांतीय सचिव मनोनीत.. दमोह। अखिल भारतीय स्तर की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संस्था जन परिषद के संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव एवं सह समन्वयक  श्री केपी अग्निहोत्री  की अनुशंसा पर अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने समाजसेवी एवं पत्रकार श्री सुधीर विद्यार्थी को जन परिषद का प्रांतीय सचिव मनोनीत किया है।

संस्था के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 36 वर्षों से सामाजिक एवम्‌‍ रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम्‌‍ अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है|संस्था पर्यावरण पर 12 अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है| संस्था के इस समय पूरे देश में  275 से अधिक एवम्‌‍ विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं| संस्था  प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम्‌‍ सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं|संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम्‌‍ राष्ट्रीय दृष्टिकोण है| उल्लेखनीय है कि युवक क्रांति संगठन के संयोजक श्री सुधीर विद्यार्थी द्वारा विगत अनेक वर्षो से नि:शुल्क नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य शिविर,वृक्षारोपण नशा विरोधी, आन्दोलन वृद्ध असहायों,की मदद, प्रतिभा सम्मान,के साथ बल्ड डारेक्ट्री,स्मारिका प्रकाशन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,अखिल भारतीय नृत्य संगीत समारोह का निरंतर आयोजन किया जा रहा है| उक्त नियुक्ति होने पर अनेक गण्मान्य नागरिकों, पत्रकारों, एवं समाजसेवियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई  है|

Post a Comment

0 Comments