मंत्री लोधी ने भजन मंडलियों को बांटे वाद्ययंत्र..
दमोह
जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र की पचास से अधिक भजन मंडलियों को स्थानीय
विधायक एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने
वाद्य यंत्र को वितरित किया जिसमें ढोलक, झूला, तारे, हारमोनियम
पेंटी, खड़ताले सहित अन्य सामग्री प्रदान की।
मंत्री
श्री लोधी ने सभी बधाई देते हुए कहां कि मुझे खुशी है कि प्रभु के भजन में
उपयोग होने वाली सामग्री प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है निश्चित
ही आप सभी प्रभु के भजन कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं और साथ ही भारतीय
संस्कृति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।परमेश्वर आप सभी भक्तों पर अपनी कृपा
दृष्टि बनाए रखें।आप सभी को नव वाद्ययंत्र प्राप्त होने पर बहुत बहुत बधाई
शुभकामनाएं।
एमएलबी स्कूल में ड्रेस वितरण, छात्राओं के चेहरे खिले.. दमोह। एमएलबी स्कूल में प्राचार्य एवं
स्ट्राफ के सहयोग से निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया
थे अध्यक्षता जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन ने की।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत बैंक मैनेजर श्रीमति हिल्ला दुबे एवं जिला शिक्षा
अधिकारी एस के नेमा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं
वंदना के द्वारा, किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा मंचासीन अतिथियों
का पुष्पहारो से स्वागत किया गया।

एमएलबी के प्राचार्य डा. आलेक
सोनवलकर में संस्था में किए जा रहे नए प्रयोग और सेवाभावी नवाचार की
जानकारी दी। डी.ई.ओ.एस के-नेमा ने कहा, एम एल बी स्कूल में लगातार अथक
परिश्रम से अच्छे कार्य किया जाना सराहनीय है। मुख्य अतिथि जयंत मलैया ने
संस्था और स्ट्राफ के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ड्रेस वितरण से
छात्राओं के भीतर नवीन आत्म विश्वास और उत्साह जगेगा और नवाचार से प्रेरणा
मिलेगी। एक अच्छा नेत्तृत्व, सफलता के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री मलैया
ने एम एल बी स्कूल दमोह के नवीन शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि
दिए जाने की घोषणा की। जैन पंचायत दमोह की ओर से 80 जोड़ी और समाजसेवी डिल्ला दुबे की ओर से 50 जोडी नवीन ड्रेस दान किए जाने
की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सुधीर सिंघई, संजय अरिहत ने सबोधित किया। इस अवसर पर
श्री दि. जैन पंचायत की ओर से मनोज जैन, आलोक पलंदी, अजीत मोदी, मुकेश जैन
ठेकेदार, इंजी. अजित जैन, आर आई अभिषेक जैन, रमन खत्री, मनीष जैन सहित
एम.एल.बी. स्टाफ सौर छात्राओं की बडी संख्या में उपस्थिति रही। संचालन श्रुति राजपूत और सपना जैन ने आभार प्रदर्शन आर.बी सिंह व
डी पी सेन ने किया। समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।
बांदकपुर चुनरी यात्रा में बुंदेलखंड के शेर नृत्य की धूम.. दमोह।
तकनीक के इस युग में टेलीविजन, मोबाइल और इंटरनेट आने के बाद से बुंदेलखंड
की प्रसिद्ध शेर नृत्य लोक कला विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी थी,
लेकिन अब एक बार फिर इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है. 90 के दशक के बाद पूरी
एक पीढ़ी जवान हो गई, लेकिन उसे इस बात की खबर ही नहीं कि बुंदेलखंड की
गौरवशाली सांस्कृतिक लोक कला का डंका कभी आधे मध्य भारत में बजा करता था.
अब एक बार फिर इस कला को जीवित करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
कभी
बुंदेलखंड से महाराष्ट्र तक था ये कला प्रसिद्ध थी वैसे तो नवरात्रि पर्व
पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है. लेकिन बुंदेलखंड में
इस पर्व को लेकर अपनी अलग ही मान्यताएं हैं. यहां धर्म के प्रति लोगों की
आस्था और विश्वास काफी गहरा है. इसी आस्था और विश्वास के कारण करीब 2
शताब्दी से भी पहले शेर नृत्य का चलन शुरू हुआ था, जो अभी तक चला आ रहा है.
टेलीविजन युग आने के बाद जैसे-जैसे मनोरंजन के साधन बढ़ते गए शेर नृत्य भी
विलुप्त होने लगा. आजादी के दरमियान यह नृत्य इतना अधिक प्रचलित था कि
बुंदेलखंड से मालवा होते हुए यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर और अमरावती में भी
खासा लोकप्रिय हो गया. इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी है.. शंकर
गौतम ने बताया नवरात्रि पर्व पर लोग शेर की वेशभूषा में नृत्य करते हैं.
वह अपने पूरे शरीर पर हल्दी इत्यादि से तैयार किया गया पीला लेप लगाते हैं,
और शरीर पर काली धारियां बना लेते हैं. मुंह पर शेर का मुखौटा, सिर पर बाल
और पूंछ लगाते हैं. इसके अलावा लोहे से बनी हुई एक लंबी लाल रंग की जीभ
लगा कर अपने आप को हूबहू शेर और बाघ की शक्ल देते हैं. सबसे पहले यह युवा
माता के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजन करते हैं, उसके बाद ढोल नगाड़ों की
धुन पर शहर भ्रमण करते हैं बुंदेलखंड की लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्य कला
को युवा जीवित कर रहे है पहले के जमाने में जंगल
में जाकर के नृत्य किया करते थे और माता रानी का आशीर्वाद लेते थे. लेकिन
अब जंगल बचा नहीं है, इसलिए शहरों में ही यह नृत्य करके माता रानी का
आशीर्वाद लेते हैं. इस नृत्य से माता रानी प्रसन्य होती है भक्तों पर कृपा
कर सुख शांति समृद्धि प्रदान करती है समस्त ग्रामवासियों एवं चौकी प्रभारी
राजेंद्र मिश्रा द्वारा इस भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया इसमें सभी
की सहभागिता रही।
मां देवी कि उपासना के साथ साथ बालिकाएं कर रही शस्त्र अभ्यास.. दमोह। शहर के मोरगंज गल्लामंडी में जहा लोग देवी की उपासना में लगे हुए है वहीं मातृशक्ति व नूतन कन्याएं धर्मरक्षा व आत्मरक्षा के लिए शस्त्रों का अभ्यास कर रही है बही पं.विशेष तिवारी जी ने बताया कि मां देवी की उपासना, पूजा, यह एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें माँ दुर्गा,देवी के अनेक स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिससे भक्त को आध्यात्मिक ज्ञान, मुक्ति और जीवन की चुनौतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है. इसमें मांदेवी के मंत्रों का जाप, विशेष पूजा विधि, अखंड ज्योति जलाना, फूल माला और प्रसाद चढ़ाना आदि शामिल हैं.
सच्ची देवी उपासना के लिए गुरु का मार्गदर्शन आवश्यक होता है, लेकिन भक्ति और श्रद्धा के साथ घर पर भी बुनियादी उपासना की जा सकती है। यह कहते हुए बताया कि हमारे श्री राम मंदिर में बालक, बालिकाएं, शास्त्र ज्ञान के साथ साथ शस्त्र विद्या का भी ज्ञान ले रही है शस्त्रों की शिक्षा, श्री हरि उस्ताद जी द्वारा प्रदान की जा रही है जिसमे आशी सोनी, कौशिकी पाटकर, यशिका यादव, अदिति राजपूत, नैना रायकवार, श्वेता ठाकुर, आराध्या ठाकुर, हनी गुप्ता, पीहू गुप्ता, अमन यादव, आदित्य ठाकुर, शस्त्र विद्या में भाग लेते है।
बडी देवी में विशाल कन्या भोज में सैकड़ो भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण.. दमोह।
नगर की बड़ी देवी माता मंदिर में नवरात्रि पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का
आयोजन किया जाता है इसी क्रम में प्रतिवर्ष अनुसार बुंदेलखण्ड नवनिर्माण
संगठन द्वारा विशाल कन्या भोजन का आयोजन किया
गया। कन्या
जिसमें नगर के संपूर्ण वार्डों से बडी संख्या मे कन्याओं का आगमन हुआ,
जिन्हे भोज कराया गया। और जिन कन्याओं ने व्रत रखा हुआ था उन्हे फलाहार
कराया गया। उनके पश्चात् मॉ के भक्तों को भी प्रसाद के रूप में भोज कराया
गया। संगठन के नगर अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने बताया कि हम सभी के द्वारा
ये कार्यक्रम विगत 14 वर्षाे से निरंतर कराया जा रहा है और मातारानी की
कृपा के आगे भी आयोजित होते रहेगें। विकास सोनी चंदू ने बताया कि
हमारे संगठन की नीब जब से रखी गई थी तब से आज तक समाजहित के
कार्यो को कराया है हमारे संगठन का मुख्य उदेश्य है कि धार्मिक,
सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लेना और वही हम लोग करते
आ रहे है और आगे भी करेगे। निर्मल राठौर ने बताया कि नवरात्र में मॉ की
उपसाना का फल कन्याभोज से मिलता है यही हमारे मॉ जगत जननी की सच्ची भक्ती
होती है हमारे धर्म शास्त्रो में भी इसका उल्लेख है कार्यक्रम में अनुराग
गौतम, शीतल रजक, रामदीन पटैल, निर्मल राठौर, दिलीप राय, देवेश तिवारी, रतन
यादव, नरेन्द्र रजक, धनीराम राठौर, संदीप राजपूत, लेखू रजक, नीरज, कुंदन
शाह आदि सदस्यो की उपस्थिति रही। बेलाताल टापू पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया दमोह।श्री शिव सांई मंदिर बेलाताल टापू पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छोटी-छोटी कन्याओं के पैर पखारे गए, उनका हल्दी कुमकुम से तिलक किया गया, चुनरी उड़ाई गई।
मंदिर पुजारी पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज ने बताया की नवरात्र में कन्या भोज करने से माता रानी की कृपा होती है एवं मां सब कष्टों का हरण करती हैं शारदीय नवरात्रि में मां की आराधना चल रही है मंदिर में विराजमान जगत जननी मां जगदंबा के अखंड ज्योति जल रही है इस वर्ष जवारी भी रखी गई है प्रतिदिन सुबह से भारी मात्रा में श्रद्धालु लोग मां को जल अर्पण करने के लिए आती है यह संपूर्ण आयोजन श्री शिव साई सेवा भाव परिवार के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया जाता है।
लक्ष्मणकुटी धाम में निरंतर चल रहा है अखण्ड रामायण पाठ.. दमोह। विगत माह से लक्ष्मण कुटी धाम सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में गणेश चर्तुर्थी से निरंतर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन ग्राम के साभी भक्तो के सहयोग से निरंतर चल रहा है। भक्त अपनी श्रद्धा भाव से तन मन धन से निरंतर सहयोग प्रदान कर आयोजक मण्डल में चांदौरा पंचायत सरपंच देवकी पटैल अपने अन्य सहयोगी के साथ निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे जिससे क्षेत्र में धर्ममय माहोल व्याप्त है हरि इच्छा तक अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है।
2 अक्टूबर को निकलेगी वैश्य चेतना रैली.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वैश्य चेतना रैली का आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में किया जा रहा है जिसके क्रम में दमोह वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के द्वारा भी इस रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया युवा जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वैश्य महासम्मेलन के द्वारा इस वर्ष भी वैश्य जागरण रैली मोरगंज गल्ला मंडी से प्रारंभ की जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्ग स्टेशन चौराहा बस स्टैंड चौराहा एवरेस्ट लाज घंटाघर सिनेमा रोड सिटी नल महाकाली चौराहा अग्रसेन चौक धगट चौराहा घंटाघर अस्पताल चौराहा होते हुए कीर्ति स्तंभ पर अग्रवाल समाज के कार्यालय में समापन किया जावेगा महामंत्री मनीष जैन ने समस्त वैश्य बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में टू व्हीलर वाहन लेकर इस रैली में उपस्थित की अपील की है
बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल युवा संभागीय प्रभारी जुगल अग्रवाल युवा प्रभारी राहुल लकी जैन महामंत्री मनीष जैन सह मंत्री शिवम अग्रवाल उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य अनमोल अग्रवाल की उपस्थिति रही
0 Comments