Header Ads Widget

नवरात्र में उत्पात मचाने वाले पर कार्रवाई की मांग.. देवी जागरण में सांसद सहित वरिष्ठ जन शामिल हुए.. सिद्ध माँ वनदुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन.. राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन निकाला.. ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती का वार्षिक उर्स शुरू..

खेजरा में उत्पात मचाने वाले पर कार्रवाई की मांग.. दमोह। नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करी जो खेजरा में नवदुर्गा के अवसर पर शराब खोरी कर रहे आरोपी को पदकर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर समस्त ग्राम वासियों के द्वारा एकत्रित होकर पुलिस चौकी प्रांगण में आरोपी मगना अहिरवार निवासी खेजरा के विरुद्ध ज्ञापन सौंपाकर कार्रवाई की मांग की गई है..
ग्रामीण निर्भय सिंह ने बताया कि गांव मंदिर के समीप नवदुर्गा की झांकी विराजमान है एवं हमारा गांव नशा मुक्त होकर पूर्ण रूप से शराब बंदी की गई है इसके बावजूद भी मांगना अहिरवार के द्वारा पूरे गांव के लोगों को गालियां देकर धार्मिक कार्यों में विघ्न उत्पन्न कर रहा है  पर कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को ज्ञापन सोपा है इस दौरान बिद सिंह, मुलायम सिंह, कमोद सिंह, कैलाश सिंह सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

देवी जागरण में सांसद सहित वरिष्ठ जन शामिल हुए.. दमोह। नवरात्रि के सातवें दिन स्टेशन नगर पालिका परिसर एकता दुर्गा उत्स्व समिति के तत्वाधान में कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देर रात तक माता रानी का जगराता आयोजित किया गया. जिसमें सांसद राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य सत्येंद्र साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सतीश कल्लन जैन,

भरत यादव, आलोक मुखरैया, विधान पाराशर, अभिषेक इटोरया, कृष्णा पटेल, शंकर गौतम, विज्जु गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने भी देर रात तक जयकारे लगाए. एकता दुर्गात्सव समिति के प्रमुख जगराता के आयोजक भाजपा के पूर्व महामंत्री सतीश तिवारी ने सभी अतिथियों का तिलक व चुनरी उड़ाकर स्वागत किया.हजारों दर्शकों को हलुये का प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा।

सिद्ध माँ वनदुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन.. दमोह। सिद्ध माँ वनदुर्गा मंदिर परिसर में बीती रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन कवि नरेंद्र अर्जड़िया ने किया। कवि सम्मेलन में अनेक प्रतिष्ठित कवियों ने काव्यपाठ किया..
जिनमें पं श्री श्याम सुंदर शुक्ला, मनीष रैकवार, डॉ प्रेमलता नीलम, ईश्वर दयाल गोस्वामी, सदन नेमा, रमेश तिवारी, नरेंद्र अज्जड़िया, पदमा तिवारी, ओजेंद्र तिवारी आदि कवियों ने सामाजिक और आध्यात्मिक सभी रंगों से श्रोताओं को रसविभोर किया। पूरे मंदिर परिसर में देर रात तक कविताओं और तालियों की गूंज बनी रही। सम्मेलन के दौरान सभी कवियों को सम्मानपूर्वक उपहार और माँ वनदुर्गा की छवि पत्रकार आशीष दुबे द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम के समापन के साथ पंडित अंकुर दुबे ने सभी कवियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन निकाला.. दमोह। नरसिंहगढ़ में विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य व समिति का स्थापना दिवस होने पर, बटियागढ़ खंड के नृसिंहगढ़ में पथ संचलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कुलदीप सहमी जी (आप अर्थशास्त्र की व्याख्याता रही है) मुख्य वक्ता आदरणीय जीवन जी भाई साहब सह जिला कार्यवाह रहे पथ संचलन का प्रारंभ पी.एम. श्री शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नृसिंहगढ़ से हुआ। संचलन में सभी सेविकाओ ने घोष के साथ उत्साह पूर्वक संचलन किया 

पथ संचलन के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते समय नगरवासियों ,और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर सेविकाओं का स्वागत किया गया, पथ संचलन का समापन विद्यालय परिसर में शस्त्र पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम के साथ हुआ, यह वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष है समिति और संगीत एक विचारधारा को लेकर कार्य करती है तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का पुनर्निर्माण इसलिए दोनों संगठन समानांतर रूप से कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम में प्रांत, विभाग उपस्थित रहे।

ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती का वार्षिक उर्स आज से शुरू.. दमोह - महान सूफ़ी हज़रत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती रहमत तुल्लाह अलैह का वार्षिक सालाना चार दिवसीय उर्स मुबारक आज से शुरू जिसकी की शुरूआत आज मंगलवार सुबह 8 बजे स्थानीय पुराना बाज़ार नंबर 02 चिश्ती नगर में स्थित दरगाह परिसर में परचम कुशाई से हुई आज रात 9 बजे से महफ़िले मुशायरा नात और मनकबत होगा जिसमें स्थानीय शायर शिरक़त करेगें इसके अलावा इसके अलावा 01 अक्टूबर दिन बुधवार रात 9 बजे से मेहमान मौलाना सय्यद नवाज़ अख्तर चिश्ती आस्तान-ए-आलिया समदिया फँफूद शरीफ जि. औरईया यू.पी. और हाफिज़ मुनव्वर रजा, हाफिज़ मो. नोमान चिश्ती दमोह तक़रीर प्रोग्राम पेश करेगें । उर्स मुबारक के दूसरे और ख़ास दिन 02 अक्टूबर दिन गुरुवार सुबह 9 बजे कुरआन ख्वानीआस्तान-ए-आलिया पर इसके बाद सुबह 11 बजे चिश्ती नगर हाजी मोहम्मद क़ासिम,मोहम्मद हासिम ठेकेदार के मकान ख़ानक़ाह से संदली चादर जुलूस निकाला जायेगा ।
जो गड़रियाऊ हरसिद्धि मंदिर से अजमेरी गॉर्डन होते हुए पठानी मोहल्ला मस्जिद से वापस गड़रियाऊ हरसिद्धि मंदिर के रास्ते वापस पुराना बाज़ार 02 चिश्ती नगर स्थित दरगाह हजऱत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती रहमत तुल्लाह अलैह के आस्ताने पर वापस होगा । इसके अलावा दोपहर 2 बजे से महफ़िल सिमा क़व्वाली कार्यक्रम होगा । शाम 7 बजे बाद नमाज़ मग़रिब के दरबार ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती में संदली चादर पेश की जायेंगी । जिंसमें तमाम अकीदतमंदों की शिरकत होगी । रात 9 बजे से जनाब अल्हाज हाफिज़ व कारी खलील रजबी दमोह और मौलाना तहसीन रज़ा दमोह का तक़रीर कार्यक्रम होगा वहीं रात 11.20 पर फ़ातिहा विशाल होगी बाद फ़ातिहा के तमाम रात महफिले समां कव्वालियों का कार्यक्रम होगा जिसमें जयपुर से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क़व्वाल टिम्मू गुलफाम व उनकी पार्टी सूफियाना कलाम करेगें। उर्से सलामी का समापन 03 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार जुमा को सुबह 10 बजे रंग व कुल शरीफ' की फ़ातिहा से होगा आख़िर में तबर्रूक तक़सीम किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments