Header Ads Widget

विकसित भारत संकल्पना पर केंद्रित बुन्देली साहित्य संगम आयोजित.. एकलव्य विवि के शोधार्थी अमित जैन को मौखिकी में पी-एच. डी. उपाधि की अनुशंसा.. संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित..

विकसित भारत संकल्पना पर केंद्रित बुन्देली साहित्य संगम आयोजित.. दमोह। सेवा पर्व पखवाड़ा' विकसित भारत संकल्पना पर केंद्रित बुन्देली साहित्य संगम का कार्यक्रम साहित्य अकादमी मप्र शासन संस्कृति विभाग द्वार उत्सव विलास में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री कैलाश मडोतिया जी पद्मश्री रहे। समाजसेवी श्री विवेक शेड्ये ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। डा श्याम सुन्दर दुबे जी एवं डा नाथूराम जी राठोड़ विशिष्ट अतिथि रहे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय धर्मेन्द्र सिंह जी लोधी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रहे।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने साहित्यकार डॉ श्याम सुंदर दुबे ने कहा कि बुंदेलखंड के कवियों की पांडुलिपियों को तलाश कर प्रकाशित करने के साथ ही बुन्देली साहित्य को अभिसिंचित करने की जरूरत है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक संचालक शिक्षा एवं साहित्यकार नन्हें सिंह ठाकुर ने लोकोक्तियों एवं मुहावरों की वैज्ञानिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम पांच सोपान में संपन्न हुआ। हर सोपान का विषय और मंच अतिथि अलग-अलग रहे। समापन सत्र में मप्र शासन संस्कृति एवं पर्यटन,धर्मस्व मंत्री ने सहभागिता देते हुए कहा कि बुन्देली बोली के विकास के लिए अगला कार्यक्रम दो या त्रिदिवसीय करेंगे। जिसमें बुन्देली के विकास एवं संवर्धन पर पर्याप्त चर्चा हो सके। साहित्य एवं संस्कृति के निदेशक विकास दबे जी ने आज के बुन्देली समागम की सफलता का श्रेय सभी सहभागियों साहित्यकार बंधुओं को देते हुए माननीय मंत्री जी सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एकलव्य विवि के शोधार्थी अमित जैन को मौखिकी में पी-एच. डी. उपाधि की अनुशंसा.. दमोह।  एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत संस्कृत विभाग के शोधार्थी अमित कुमार जैन की पी-एच. डी. शोध प्रबन्ध की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न दिनांक 29 सितंबर 20वो5 को हुई, अमित कुमार जैन ने सोलहकरण भावनाओं का अनुशीलनात्मक अध्ययन विषय पर डॉ. आशीष कुमार जैन शिक्षाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर ,अध्यक्ष,संस्कृत विभाग  के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया। इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, श्रीमति पूजा मलैया एवं श्रीमति रति मलैया प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।
मौखिकी परीक्षा हेतु डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय  विश्वविद्यालय, सागर,मध्यप्रदेश से  डॉ  रामहेत गौतम को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने पी-एच. डी. मौखिकी परीक्षा विधिवत् सम्पन्न कराई। इस अवसर पर  डॉ प्रो उत्सव आनंद जी अर्थशास्त्र विभाग डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ,प्रो. आर. सी. जैन, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय,  डीन अकेडमिक प्रोफेसर जे.पी. शमा खानम, डॉ. निधि असाटी  बेसिक एंड अप्लाइड साइंस, डॉ. आशीष जैन, जैन और प्राकृत अध्ययन विभागाध्यक्ष, डॉ अनिल पिंपलापुरे इंजिनियरिंग विभाग, डॉ अभिषेक जैन, डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ एस एन गौतम, डॉ एस के तिवारी, डॉ विजय साहू,डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ दीपक रजक,डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ दुर्गा महोबिया, डॉ. हृदयनारायण तिवारी, डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ विजया लक्ष्मी, डॉ वंदना शुक्ला, ईशा सचदेव, प्रभात आदि अनेक प्राध्यापक एवं संस्कृत विभाग से मंजू जौहरी, रागिनी गुप्ता शोधार्थी तथा सहकर्मी गोविंद, आकाश सतेंद्र, महेश भी उपस्थित रहे।
संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित.. दमोह। दशहरा पर्व के दौरान होने वाले कार्यक्रमों एवं जनसमुदाय को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने प्रशासकीय एवं लोक शांति में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आज 01 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण दिवस के लिये दमोह जिले में शुष्क दिवस घोषित किया हैं। उन्होंने कहा उक्त अवधि में जिले की समस्त मदिरा दुकानें एफएल.02 एफएल.03 बार वाइन शॉप देशी मदिरा भाण्डागार दमोह एवं हटा बंद रहेंगे। साथ ही इस दौरान संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये।  उल्लेखनीय है कि गांधी जयंती पर प्रदेश भर में पूर्व से शुष्क दिवस रहता है ऐसे में लगातार पीने वालों को दो दिन का इंतजाम आज से ही करके रखने को मजबूर होना पड़ेगा..

Post a Comment

0 Comments