वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान स्वास्थ्य परीक्षण
दमोह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल सिंह ठाकुर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने पुष्पगुच्छ और शाल श्रीफल भेंट कर किया। इस मौके पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विधायक श्री मलैया ने वृद्ध आश्रम को 30 पलंग पेटियाँ भेंट की। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आश्रम परिसर भक्ति और उल्लास के रंगों से परिपूर्ण रहा। भोपाल आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकार अरविंद टोंक ने गणेश वंदना और कबीर पंथ की निर्गुण भक्ति धारा पर आधारित भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दीं जिसने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप इकाई में दोपहर पश्चात् शतायु बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमति मीना मसराम की उपस्थिति में नगर के दो शतायु वरिष्ठजन. 115 वर्षीय सिविल वार्ड निवासी श्रीमति झुरोबाई एवं वार्ड नम्बर 3 की रहने वाली 105 वर्षीय श्रीमती गुलबसा बी को शाल श्रीफल और स्टील स्टिक भेंट कर सम्मानित किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। दोनों वरिष्ठजनों के आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत् स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किए गए।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रीता चटर्जी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रहलाद पटेल सहित डॉ मनीष संगतानी एवं जिला शीघ्र हस्तक्षेप इकाई मैनेजर नरेश राठौर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप इकाई भवन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं 70 वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिसमें नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रघुनंदन चिले डॉ संजीव गुप्ता की विशेष उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जीए सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों को शाल.श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय के विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंख नाक.कान गला नेत्र विकार दाँत से जुड़ी समस्याएं अस्थि त्वचा फिजियोथैरेपी संबंधी संबंधी जाँच की गई। इस दौरान मानसिक रोग परामर्शदाता एवं नर्सिंग अधिकारी ने भी स्वास्थ्य शिविर में 70 वरिष्ठअजनों को स्वास्थ्य सेवाएँ दी गई।
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 02 से 09 अक्टूबर तक कलेक्टर ने अधिकारियों एवं मैत्री कार्यकर्त्ताओं को दिया मार्गदर्शन.. दमोह पशुपालन विभाग मप्र द्वारा चलाये जा रहे दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के प्रथम चरण 02 से 09 अक्टूबर 2025 तक 10 या इससे ऊपर गाय भैंस पालने वाले पशुपालकों के दुग्ध् समृद्धि संपर्क अभियान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के समस्त पशु चिकित्सकों सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों एवं मैत्री कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने इस अभियान में पशुपालकों से बेहतर संवाद हेतु सरल सहज एवं स्थांनीय भाषा का उपयोग करने पर जोर दिया जाये। उन्होंने कहा पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन के माध्यम से आय बढ़ाने हेतु कृत्रिम गर्भाधान नस्ल सुधार कार्यक्रम उन्नत पशु पोषण पशुओं में टीका करण के महत्व के बारे पशुपालकों को जागरूक किया जाकर इस अभियान को सफल बनाने का मूल मंत्र दिया जाये। कलेक्टर श्री कोचर ने इस अभियान में लगे सभी कर्मियों को निर्देश दिये कि दमोह जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री जी का गृह जिला भी हैए इसलिए इस जिले को पूरे मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये। मैत्री कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन हेतु कलेक्टर ने घोषणा की कि जो भी कार्यकर्ता इस अभियान में अभिनव कार्य करेंगें उनको प्रथम द्वितीय तृतीय पुरूस्कार नगद राशि के रूप में प्रदाय की जायेगी।कलेक्टर श्री कोचर ने निर्देश दिये की इस कार्य को सर्वे के रूप में नहीं करना है बल्कि निष्ठा और सत्यता से करना है ताकि वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति हो सके जिससे पशुपालकों की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़े एवं उनकी आय में वास्तविक वृद्धि हो। उन्होंने कहा पशुपालकों को पूर्व में फोन कर सूचित किया जाएए ताकि वे योजना का पूरा लाभ उठा सकें। कार्यवाही चेकलिस्ट ऐप के अनुसार की जाए। उन्होंने कहा प्रेरणादायी कार्य करें ताकि आपका नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे और अन्य लोग भी प्रेरित हों और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। कार्यक्रम केवल औपचारिकता न रहे बल्कि भावनात्मक जुड़ाव से पशुपालकों को वास्तविक लाभ मिले। अभियान का उद्देश्य स्पष्ट रूप से बताया जाए ताकि पशुपालक भ्रमित न हों। यह सर्वे नहीं बल्कि संपर्क अभियान है। बैठक में उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी जिला दमोह डॉ बीके असाटी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र पटेल एबीपीओ ने सभी मैत्री कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनके जिज्ञासा एवं प्रश्नों का समाधान किया ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
0 Comments