कांग्रेसजनो ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती..
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि आज के युवाओ को हमारे महापुरूषो से प्रेरणा लेते हुए उनके बताएं हुए मांर्गों का अनुशरण करना चाहिये।पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि हमे गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जिन्होनें इस राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागेदारी की। तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, प्रदीप पटेल, कमला निषाद, डीपी पटेल, आशीष पटेल, विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटया, लाखन सिंह, राजा रौतेला, बाबूलाल पटेल, तिलक सींग, शमीम कुरैशी, दिनेश रैकवार, अरविंद अवस्थी, खिल्लू ठाकुर ने भी उन महापुरूषो को नमन करते हुए कहा कि आज की युवा पीड़ी को हमे उनकी सादगी एवं जीवन में सरल व्यवहार को अपनाना चाहिये। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजनो ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल के नेतृत्व में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी के परिवारो गौरीशंकर प्यासी, राजू गुप्ता, अनिल घगट के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित बुधौल्या, केके अग्रवाल, अभिषेक यादव, वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, मदन सुमन, मुकेश रोहिताश, विजय कर्माकर सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
स्व ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान समारोह संपन्न.. दमोह। 36 वे स्वर्गीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान समारोह समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भारत सरकार के सेवानिवृत्ति उप महानिदेशक और चिंतक संजय सिंह थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर केदार शेवरे ने की स्थानीय जंक्शन श्रीवास्तव स्मृति महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ दी प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया सरस्वती वंदना पूर्वा वैद्य जयति श्रीवास्तव और नरेंद्र अरजरिया ने प्रस्तुत की मुख्य अतिथि के मान पत्र का वाचन सचिन गुरू ने किया..
आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि सिनहा का शाल श्रीफल एवं संमान पत्र द्वारा भावभीना सम्मान किया गया महाविद्यालय शिक्षा से सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉक्टर पीएल जैन और डॉक्टर एमके जैन का ट्रस्ट द्वारा शाल श्रीफल एवं मान पत्र द्वारा सम्मान किया गया। मान पत्र का वाचन एडवोकेट रमेश शुक्ला एवं एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। ट्रस्ट का प्रतिवेदन न्यास के मंत्री पंकज हर्ष ने श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया ज्ञान साहब का परिचय पूर्व विधायक अजय टंडन ने प्रस्तुत करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व की संज्ञा दी। दमोह जिले के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में डॉक्टर एनआर राठौर ने अपनी बात रखी कार्यक्रम में 11 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्व डॉक्टर छविनाथ तिवारी द्वारा रचित कृति आत्मजेता चिंतन से चौतन्य की यात्रा का विमोचन भी किया गया। इसका संपादन कुमारी प्राची तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजन की भूरी भूरी सराहना की और कहां की ज्ञान साहब के व्यक्तित्व से हम सब प्रेरणा ग्रहण करते हैं युगो युगो से महान पुरुष धरा में अवतरित होते हैं उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में सेनानी के रूप में अनूठा कार्य कर समाज को प्रेरणा दी यह उनके अनूठे संकल्प का प्रतीक है। वह आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के गुणों को आत्मसात करते थे यही कारण है आजादी की लड़ाई में ज्ञान बाबू का उल्लेखनीय योगदान रहा है। हमें अपना अपना करने की बजाय समाज के लिए कष्ट सहते हुए कार्य करने की प्रेरणा महापुरुषों से ही मिलती है। मैं पुरूस्कृत विद्यार्थियों से आग्रह करूंगा कि वह अपनी सामर्थ, प्रतिभा और समय का नियोजन समाज के हित में करें तभी हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। मनुष्य जीवन के चार सूत्र अपने जीवन को बदल सकते हैं यह है समझदारी, जिम्मेदारी, ईमानदारी और बहादुरी। सारे विश्व में विवेक बुद्धि केवल मनुष्य को प्राप्त है बड़े भाग मानुष तन पाबा, सुर दुर्लभ ग्रंथ सब गाव। हमें सबसे पहले स्वयं के प्रति ईमानदार होना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए उपस्थित सोताओं को रोमांचित कर दिया और कहा कि हमारी सबसे बड़ी लड़ाई हमारी नकारत्मक सोच से है। जब हम अपने मन को निर्मल बनाएंगे तभी पूजा और साधना का उद्देश्य पूरा होगा। हमें अपने जीवन में त्याग, समर्पण और संस्कार परंपरा को आगे बढ़ाना है। डॉ केदार शिवहरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव अयाची और डॉ आलोक सोनवलकर ने किया। आभार प्रदर्शन पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।बच्ची की मौत की जॉच हेतु 4 सदस्यीय समिति गठित.. दमोह।
29 सितम्बर को कु मीनाक्षी लोधी उम्र 4 वर्ष 06 माह अज्ञात कीडे़ के काटने
से जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती हुई थी एवं उपचार के दौरान मृत्यु हो
जाने पर मृतिका के पिता पूरन सिंह लोधी द्वारा प्रस्तुत शिकायती आवेदन में
लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जॉच हेतु 04 सदस्यीय जॉच समिति गठित की गई है
इस समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्वए महिला बाल विकास अधिकारी जिला
स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् रीता चटर्जीए मेडीशन विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ
विजय पथोरिया को शामिल किया गया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने निर्देशित
किया है कि जॉच समिति समस्त बिंदुओं की विस्तृत जॉच कर प्रतिवेदन आदेश
प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर उनके समक्ष आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जाये।
0 Comments