Header Ads Widget

राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का मंत्री लोधी ने लिया जायजा.. इधर मंत्री पटेल ने कहां गौण खनिज मद स्कूलों के लिए 05 करोड़ स्वीकृत.. कांग्रेस की जिला स्तरीय संगठन समन्वय समिति बैठक संपंन.. पूर्वजों की स्मृति में अखाड़ा व कलाकारों का सम्मान..

राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का मंत्री लोधी ने जायजा.. दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत जनपद जबेरा के ग्राम चौरई (सिंग्रामपुर) में महान् वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 502 वीं जन्म जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी 116 लाख रुपए की लागत से बने आदिवासी समाज के आराध्य बड़ा देव मंदिर परिसर का लोकार्पण करेंगे। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय विधायक मध्यप्रदेश शासन में मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी अधिकारियों के साथ पहुंचे।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्य हूं कि महान वीर वीरांगनाओं ने मेरी जबेरा विधानसभा में राजधानी बनाई और उन सभी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए मुझे बहुत से अवसर प्राप्त हुए हैं जैसे विगत वर्षो में महिमा राष्ट्रपति जी, कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री जी का आगमन जैसे विभिन्न बड़े कार्य किये है और अब महा महामहिम राज्यपाल जी भी विधानसभा के एक छोटे से ग्राम पधार रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जी, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी जी, जिला सीईओ फुलपगारे,एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया, तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरव गंधर्व एसडीओपी देवी सींग, तहसीलदार सोनम पांडे विवेक व्यास,जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, मनीष बागरी,जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इधर मंत्री पटेल ने कहां गौण खनिज मद स्कूलों के लिए 05 करोड़ की राशि स्वीकृत.. दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल ने बताया कि डीएमएफ मद ;गौण खनिज से जिले के स्कूलों के सुधार कार्य के लिए इस वर्ष 05 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 10 करोड़ रुपये की लागत से सभी विधानसभाओं में समान रूप से स्कूलों की मरम्मत और सुधार कार्य कराए गए थे। इस बार भी प्रथम चरण में 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई हैए जबकि आगे 4 से 5 करोड़ की राशि और स्वीकृत की जाएगी।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित व व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना है। कई बार समाचार आते हैं कि स्कूल की छत गिरने से छात्र घायल हो जाते हैंए ऐसे हादसों को रोकने के लिए ही यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ग्राम खिरिया के भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री ने स्कूल की मरम्मत कार्य को देखकर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि शिक्षक भी इस काम को पूरी रुचि से करवा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और किसी प्रकार की गड़बड़ी न पाए। 
कांग्रेस की जिला स्तरीय संगठन समन्वय समिति बैठक संपंन.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी हर्ष यादव पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की मंशानुसार वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत प्रत्येक ब्लाक की पंचायत सतर पर नगर के वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ अविलब करे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि प्रत्येक जगह हस्ताक्षर अभियान प्रारंभी हो चुका है और उसके फार्मेट बाटे जा चुके है।
पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप
सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रतनचद जैन, मनु मिश्रा, रूद्र प्रताप सिंह, तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप पटेल, परम यादव, रजनी ठाकुर, लालचंद राय, आशीष पटेल, तिलक सींग, वीरेन्द्र सिह, सुषमा सिंह, अमर सिंह, राजकुमार लोधी, लाखन सिंह, अजय जाटव, रियाज खान ने भी बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व में जितने भी विधानसभा लोकसभा चुनाव हुए है उनमें मतदाना सूची में व्यापक रूप से छोड़कर कर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीते है उसी के लिये हस्ताक्षर अभियान कर आप जनता की राय लेगे। इस अवसर पर समन्वय संगठन समिति के सदस्यो की उपस्थिति रही। 
पूर्वजों की स्मृति में अखाड़ा व कलाकारों का सम्मान.. दमोह। अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति एवं गणेश फैंस क्लब वर्ल्डबॉस हनुमत सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष बकौली चौराहे पर पूर्वजों को समर्पित विजयादशमी चल समारोह कार्यक्रम का आयोजन 11 वे वर्ष में भी किया गया। जिसमें शहर की समस्त देवी प्रतिमा एवं अखाड़े का शील्ड और मेडल के माध्यम से इस मंच पर सम्मानित कर प्रथम द्वितीय तृतीय क्रम में मूर्ति मंच सज्जा और साज सज्जा पर भी पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ मलैया एएसपी सुजीत सिंह सीएसपी एच आर पांडे रहे।  कार्यक्रम के दौरान प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण मुख्य रूप से गणेश स्टेशनरी परिवार व लकी ट्रेडर्स परिवार के द्वारा किया गया जो अनवरत कई घंटे तक चलता रहा। अपने पूर्वजों की स्मृति में कार्यक्रम में विशेष सहयोग समाज के अनेक संस्थानों का रहा।

Post a Comment

0 Comments