शरद पूर्णिमा पर सिंहद्वार प्रथम शिला स्थापना 7 को
दमोह। सुप्रसिद्ध क्षेत्र कुण्डलगिरी कुण्डलपुर में 7 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर्व पर जग उद्धारक युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, चलते-फिरते तीर्थ आचार्य श्री समयसागर जी महाराज, जेष्ठ श्रेष्ठ गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती माताजी के अवतरणदिवस के मंगल अवसर पर सिंहद्वार प्रथमशिला स्थापना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महा समाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं विद्यानिधि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा ,रिद्धि कलश, पूजन ,आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन होगा ।वाणी भूषण प्रतिष्ठाचार्य बा. ब्र. विनय भैया जी बंडा के कुशल निर्देशन में प्रातः 7:30 बजे पूज्य बड़े बाबा मंदिर प्रांगण में सहस्त्रकूट जिनालय के समीप अद्वितीय ,अद्भुत भव्य नक्काशीदार पाषाण द्वारा एक विशाल सिंहद्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। सिंहद्वार प्रथम शिला स्थापना की जावेगी। इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनने एवं असीम पुण्य को बढ़ाने हेतु क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, महामंत्री आरके जैन, कोषाध्यक्ष अशोक सराफ सहित कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारने का अनुरोध किया है।इस अवसर पर क्षेत्र पर पधारे समस्त धर्मावलंबियों के भोजन की व्यवस्था कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा की गई है। दोपहर में मिष्ठान वितरण किया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा तथा पूज्य आचार्य श्री की संगीतमय महा आरती होगी।
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान तीन चरणों में 09 अक्टूबर तक चलाया जायेगा.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 02 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 09 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत कल मेरे द्वारा नरसिंपुर जिले के गाडरवारा में किया गया और इसी तारतम्य में दमोह जिले की पथरिया विधानसभा के ग्राम खिरिया छक्का में इस अभियान का प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा यहां के मैत्री धर्मेंद्र ने काफी अच्छा कम किया है और वह देखने में इसलिए आ रहा है की घर.घर में यह बछियां दिख रही हैंए नस्ल सुधार हुआ हैं। कही साहीवालए जर्सीए एचएफ की बछिया दिख रही हैंए निश्चित रूप से काम हुआ हैंए इसी सबंध में सभी आमजनों से चर्चा के दौरान कहा इसे अभियान की तरह लेए बदलाव इसी से आएगा।
आज इस दौरान राज्यमंत्री पशुपालक कृषक धर्मेन्द्र पटेल और गिरधारी पटेल के घर जाकर संपर्क कर पशुपालन के संबंध में चर्चा कीए सरकार के चल रहे अभियान के संबंध में चर्चा की और पशुपालक के यहॉ उन्नत नस्ल के गौवंश भैसवंशीय पशुओ को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बधाई देते हुए कहा इस काम को और बढ़ाने में सहयोग करें। पहले चरण के अभियान में दस या दस से अधिक गौंवश जिन लोगों के पास हैं उनसे संपर्क होगाए उनकी समस्याएं सुननाए उनके लिए और सुधार के लिए क्या कर किया जाएए सुझाव देना शामिल होगा। साथ ही दूसरे चरण में पाँच से लेकर दस गौंवश जिनके पास है उनके पास जाएंगे और तीसरे चरण में 01 पशु से लेकर पाँच पशु तक जिनके पास होंगे उनके पास सभी अधिकारी जाकर के उनसे मिलेंगेए उनसे बात करेंगे नस्ल सुधार आदि बात की जायेगी..जो चीज विभाग की योजना उनके बारे में भी चर्चा करेंगेए पशुओं को कैसे रखनाए किस तरीके से रखनाए उनको कब कब आई करनाए कब क्या करना है ये सारी जानकारी को इस माध्यम से दी जायेगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यह पहला यूनिक अभियान प्रारंभ किया हैए इसके परिणाम आने के बाद इसको और वृहद करके आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम के निवासियों और पशुपालको से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महेश पटेलए उपसंचालक पशु चिकित्सा सहित अन्य जनप्रतिनिधिए पशुपालक मौजूद रहे।
0 Comments