Header Ads Widget

वर्षा वास समापन पर तेंदूखेड़ा में श्री जिनवाणी पालकी जी की भव्य ‌शोभायात्रा.. विहिंप बजरंगदल की सदगुवा में बैठक संपन्न.. पीएमयूएम शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा.. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 11वी आवेदन की अंतिम तिथि आज..

श्री जिनवाणी पालकी जी की भव्य ‌शोभायात्रा
दमोह। सभी जीवों के कल्याण का पथ प्रशस्त करते हुए ‌‌महान अध्यात्म धर्म प्रणेता क्रांतिकारी संत प्रातः स्मरणीय पूज्य आचार्य  श्रीमद् जिन तारण तरण मंण्डलाचार्य जी महाराज की वाणी को जन जन तक पहुंचा रहे इतिहास रत्नाकर अध्यात्म रत्न बाल ब्रह्मचारी संत श्री बसंत जी महाराज के मंगलमय बर्षावास का तेंदूखेड़ा नगर में ‌पहली बार ‌सानिध्य प्राप्त हुआ। 
इस अवसर पर सभी जीवों ने‌‌ ज्ञानगंगा में अवगाहन कर अपने जीवन की धन्यता ‌ का अनुभव किया, आवाल वृद्ध धर्म आराधना से आनंदित हुए।नगर के गौरव ब्रह्मचारी श्री प्रज्ञानंद जी एवं बाल ब्रह्मचारिणी अंजना दीदी से भी पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व सुशोभित हुआ।  इस अवसर पर अनेक स्थानों पर प्रभावना पूर्ण ज्ञानामृत बरसाते हुए ‌‌ अपने वर्षावास समापन कर अनेक साधक संघ के समस्त साधक जन , खुर्शी से बाल ब्रह्मचारी श्री प्रज्ञानंद जी पिपरिया से ब्रह्मचारी श्री दिव्यानंद जी देवनगर से बाल ब्रह्मचारी समय श्री  ‌जी हरपालपुर से बाल ब्रह्मचारी विन्द श्री जी अमरवाड़ा से ब्रह्मचारी पंडित सुनील जी ‌ बाल ब्रह्मचारी राजेश जी ब्रह्मचारी पंडित श्री बाबूलाल जी ‌ बाल ब्रह्मचारिणी सरिता जी बाल ब्रह्मचारिणी अर्चना जी बाल ब्रह्मचारिणी अनीता जी ब्रह्मचारिणी विमला जी पिपरिया। विद्वतजनों की श्रृंखला में पंडित राजेंद्र कुमार जी अमरपाटन पंडित राजेंद्र कुमार जी शिरपुर पंडित महेश कुमार जी बटियागढ़ पंडित मुकेश कुमार जी राजनगर पंडित धन्य कुमार जी गुरैया पंडित निर्मल जी फुटेरा  पंडित महेंद्र कुमार जी पंडित अजय कुमार जी चोपड़ा। समारोह प्रतिष्ठाचार्य ‌ब्रह्मचारी  पंडित नीलेश कुमार जी सोहागपुर पंडित विजय मोही जी पिपरिया पंडित जयकुमार जी पटेरा । अभूतपूर्व प्रभावना और मंगलम वर्षावास समापन में भारतवर्ष से श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज के साधर्मी बंधु सम्मिलित हुए
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ  सिंह लोधी जिला मंत्री भारत सिंह ने एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री जिनवाणी पालकी की शोभायात्रा में पहुंचकर संतों का आशीष प्राप्त किया और शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ नगर एवं क्षेत्र की विशिष्ट जनों ने पहुंचकर शोभायात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।जबलपुर सतना दमोह सागर बिदिशा कटनी पन्ना छिंदवाड़ा  सिवनी छतरपुर आदि जिलों के नगर एवं ग्रामों से आमंत्रित होकर पधारे समाज श्रेष्ठिजनो एवं  नगर व क्षेत्र के साधर्मी जनों ने शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया।‌बाल ब्रह्मचारी संत बसंत जी महाराज के वर्षावास समापन पर नगर के तारण तरण दिगंबर जैन चेत्यालय में प्रातः काल सामूहिक मंत्र जप, बृहद मंदिर विधि, प्रवचन , श्री श्रावकाचार जी  ग्रंथिराज का तिलक महोत्सव, संगीतमय ‌आरती, चंदन ,दान प्रभावना  आदि-के पश्चात दोपहर 1बजे  ‌धर्मशाला से श्री जिनवाणी पालकी जी भव्य ‌शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सबसे आगे धार्मिक ध्वजा, डीजे बेंड बाजों के साथ-साथ सभी महिलाएं एवं पुरुष धार्मिक पोशाक में तारण तरण गुरु मंडलाचार्य महाराज की जय, जिनवाणी माता की जय, गुरु बसंत महाराज जी के ‌ जयकारो के उदघोष करते हुऐ चल रहे थे।‌
जिसमें बालक -‌‌‌बालिका मंडल एवं महिला मंडल द्वारा अलग अलग एक जैसे धार्मिक ‌वस्त्रों को पहने ‌भक्ति भाव से नृत्य करते हुए एवं संगीतकार रूपेश जैन और पार्टी भोपाल एवं जय कुमार बैंड पार्टी जबलपुर शोभायात्रा में ‌मुख्य ‌‌आकर्षण का केंद्र रहे। पालकी जी शोभा यात्रा नगर के ‌प्रमुख सभी मार्गो होते हुए निकाली गई जिसमें सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली चोक सजाकर नारियल दान प्रभावना के साथ आरती बंदन करते संत बसंत महाराज जी के चरण स्पर्श किये। शोभा यात्रा समापन के पश्चात‌14 ग्रंथिराज ‌जिनवाणी जी का तिलक महोत्सव हुआ इसके के पश्चात आमंत्रित ‌अतिथियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मुकेश जैन झलौन
 
विहिंप बजरंगदल की सदगुवा में बैठक संपन्न.. दमोह: संगठन पद्धति से विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शम्भु विश्वकर्मा द्वारा बैठक प्रारंभ कराई गई संगठन विस्तार हेतु नवीन समिति का गठन किया गया संगठन के कार्यों की जानकारी दी गई । बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष राम मिश्रा द्वारा गौ सेवा, गौ हत्या लव जिहाद, धर्मपरिवर्तन  पर जानकारी दी गई संगठन सेवा सुरक्षा संस्कार सामाजिक समरसता पर कार्य करना हमारे मूल कार्य है ।  जिला मंत्री द्वारा नवीन समिति की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष अभय पटेल, मंत्री आनंद पटेल, संयोजक अनुराग को बनाया गया ।
बैठक में ऋषिराज सिंह परिहार, राहुल सेन, प्रखंड पदाधिकारी साथ रहे इनके साथ सुनील पटेल, आकाश पटेल, दीपक प्रजापति, उपेश पटेल, कौशल पटेल, शैलेन्द्र सेन, कुनाल ठाकुर, टीकाराम को दायित्व सौंपे गए । सदस्य में निखिल, देवेंद्र, अभय, गौरव, शुभम, सुरेन्द्र पटेल, मिथलेश ठाकुर, विकास पटेल, सिद्धार्थ अहिरवार, रोहित कुशवाहा, नीलेश पटेल, संदीप रजक, शुभ पटेल, श्रीकांत पटेल, अरुण सेन, दयाशंकर पटेल, पप्पू अहिरवार , कुनाल, अभय, मोहित, आकाश, संतोष, शुभम सेन, प्रिंस अध्या के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही ।

पीएमयूएम शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा.. दमोह पीएमयूएम शिक्षक संघ दमोह के जिला अध्यक्ष पवन खरे ने बताया कि आदरणीय कलेक्टर महोदय जी को निम्न मांगों के सम्बद्ध में ज्ञापन सौंपा। जिसमे 1 जुलाई 2013 में नियुक्त हुए शिक्षकों के 12 वर्ष की अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करली है अतः संबधित शिक्षकों के क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाने के सम्बद्ध में। नव नव नियुक्त शिक्षकों ने 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करली है परिवीक्षा अवधि समाप्ति के आदेश जारी करवाकर पूर्ण वेतन भुगतान कराने हेतु। जिन शिक्षकों के क्रमोन्नति के आदेश जारी हो गए है संबधित शिक्षकों को क्रमोन्नति लगवाकर वेतन भुगतान करवाने हेतु। कुछ शिक्षकों की सातवें वेतन मान की चौथीएवं पांचवी किस्त बकायां है संबधित शिक्षकों को उक्त राशि का भुगतान कराने हेतु आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 11वी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि आज.. दमोह।  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा ;कक्षा 11वी 2026 के ऑनलाइन फार्म की आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। उक्त चयन परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। विद्यालय के प्राचार्य एके त्रिपाठी ने सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया है कि कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं के अधिक से अधिक आवेदन फार्म भरवाए जाएं। उन्होने बताया कि लिंक 11 के माध्यम से फार्म भरे जा सकते हैं। प्राचार्य ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments