भाजपा दीनदयाल मंडल की संकल्प कार्यशाला
दमोह भाजपा जिला कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल दमोह द्वारा "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" (25 सितंबर से 25 दिसम्बर) के अंतर्गत मंडल कार्यशाला बैठक का आयोजन मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। साथ ही जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, सह कार्यालय मंत्री दिलीप चौरसिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष गणेश जाटव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजिद रिज़वी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, संतोष रोहित मंचासीन रहें।कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत भाजपा दुपट्टा पहना कर किया गया।
जिलाध्यक्ष
श्याम शिवहरे ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के मुख्य उद्देश्य और
व्यापक प्रचार-प्रसार पर संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान भारतीय जनता
पार्टी की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूर दृष्टि को
दर्शाता है। 90 दिवसीय अभियान को समझना बहुत आवश्यक है। घर-घर स्वदेशी हर
घर स्वदेशी चार शब्दों का यह छोटा वाक्य सोचो तो बहुत अधिक गूढ़ महत्व रखता
है। अभियान का कार्य बहुत बड़ा है इस अभियान में हम सभी को मंडल सम्मेलन,
युवा सम्मेलन, महिला, व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने हैं और संगठन ही नहीं
हमारे जो वैचारिक संगठन है उन सभी के साथ मिलकर इस अभियान के प्रचार और
प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना है। जिस प्रकार दीपावली पर दीपक का महत्व
होता है उसी प्रकार यदि इस अभियान को देखा जाए तो यह जैविक, स्वदेशी एवं
आत्मनिर्भरता के भाव को प्रदर्शित करता है। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय
स्तर पर भारतीय उत्पादों की उत्पादकता के महत्व को दर्शाता है। यह अभियान
बूथ स्तर से लेकर मंडल एवं जिला में टोली के माध्यम से हम सभी को घर-घर तक
पहुंचना है। जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह अभियान हम सभी के
लिए एक संकल्प है यदि हम सभी यह ठान लें कि हम अधिक से अधिक स्वदेशी एवं
स्थानीय उत्पादों को खरीदेंगे तो निश्चित ही भारत शीघ्र ही आत्मनिर्भर बन
जाएगा।
गणेश जाटव ने कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत
के स्वप्न के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें हम सभी को अपना पूर्ण
योगदान देना है।
हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक.. दमोह। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा चलायी जा रही वोट चोर गद्दी छो़ड़ की विशेष मुहिम को गति देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि जिस तरह का रवैया अपनाकर भाजपा सरकार वोट चोरी करके विधायको की खरीद फरोस्त करके सरकारे बना रही है उससे आमजन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।
उसी तारतम्य में हम पंचायत वार्ड स्तर पर पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे है पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप सिंह ने कहा कि पड़ोसी जिले में ही 500 आईडी से भरी पोटली तालाब में मिली जो इस बात का प्रतीक है कि राहुल जी की मुहिम कारगर साबित हो रही है। संजय चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटैल, ब्रजेन्द्र सिंह, प्रदीप खटीक, प्रदीप पटेल, परम यादव, तिलक सीग, गोविन्द तिवारी, रघुनाथ यादव, भूपेन्द्र आजवानी, बंसत कुशवाहा, पप्पू कसोटया, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, अजय जाटव, मुकेश रोहिताश, घनश्याम यादव, नन्दे चौरसिया, विजय बहादुर, डी.पी. पटैल, के.के. वर्मा, मदन सुमन, खिल्लू ठाकुर मानक अहिरवार, अनुज ठाकुर ने भी कहा कि हमें प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सक्रिय दस सदस्य बनाना है जो निर्भीकता से भाजपा की कुरनीतियों का मुकालबा कर के एवं सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहना है।
वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, शमीम कुरैशी, लाखन ठाकुर, रत्नेश सोनी, अमर सिंह, रियाज खान भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मोर्च पर विफल हो चुकी है चुनाव के समय जितनी भी झूठी घोषणाये करके इन्होंने सरकार बनायी थी अब भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना हो, खाधान्न पर्ची हो अथवा जितनी भी पेंशन हो सबके पोर्टल बंद कर दिये गये है। गरीब लोग कार्यालयों के चक्कर काट काट कर परेशान है।बसपा ने डॉ.अंबेडकर विरोधी अनिल मिश्रा पर एफआईआर करने ज्ञापन सौंपा.. दमोह। बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई दमोह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं डीजीपी मध्य प्रदेश को ज्ञापन दिया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी द्वारा मांग की गई की अनिल मिश्रा द्वारा आचरण न्यूज चैनल ग्वालियर पर लाइव के माध्यम से सोशल मीडिया पर एडवोकेट अनिल मिश्रा ने डॉ भीम राव अंबेडकर जी के विरुद्ध बहुत ही निंदनीय अमानवीय एवं भड़काऊ वक्तव्य देकर के देश के अंदर अराजकता एवं संप्रदायिकता का वातावरण निर्मित करने अनिल मिश्रा ने कहाँ डॉक्टर अंबेडकर को गंदा व्यक्ति, अंग्रेजों का गुलाम एवं संविधान निर्माता ना कहा जावे, ऐसा वक्तव्य दिया जो बहुत ही निंदनीय है
अतः बहुजन समाज पार्टी जिला दमोह ने मांग की है कि अनिल मिश्रा के ऊपर राष्ट्र द्रोह एससी एसटी एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भारत देश में डॉक्टर अंबेडकर करोड़ों दलित पिछड़े गरीब महिला एवं वंचित समाज के लिए मसीहा ही नहीं भगवान भी है. एडवोकेट अनिल मिश्रा के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु बहुजन समाज पार्टी दमोह द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप ने बसपा जिला दमोह के जिला प्रभारी आसाराम चौधरी एवं दूसरे जिला प्रभारी कोमल अहिरवार जिला अध्यक्ष इंजीनियर गोवर्धन राज, रवि शंकर अहिरवार जिला महासचिव विधानसभा प्रभारी चिंतामन, विधानसभा प्रभारी महाराज सिंह लोधी, अध्यक्ष भगवान दास दमोह से इंजी, प्रमोद दिनकर हरविंद्र बौद्ध अजय बौद्ध, रेवाराम ठक्कर चिंतामन पूर्व पार्षद, पूनम सोनी जोगेंद्र चौधरी, आशीष सारथी, मोहनीश राव, परशुराम अहि, सत्यम, चंद्रेश बाल्मीकि, प्रवेंद्र, प्रशांत आदि लोगों की उपस्थित रही साथ ही दमोह से पिछड़ा वर्ग के वीरेश सेन जी की उपस्थिति रहे।
0 Comments