कलेक्टर समाधान में 7 प्रकरणों की सुनवाई 4 का निराकरण.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया हर सोमवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर समाधान पहल को शुरू हुए दो महीने हो चुके हैं। इस पहल के तहत सीएम हेल्पलाइन के पुराने और हितग्राही मूलक मामलों का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। आज की बैठक में कुल सात प्रकरणों की सुनवाई की गई जिनमें से चार मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया बटियागढ़ के मामले में एमपीईबी द्वारा त्रुटिपूर्वक ली गई राशि वापस कर दी गई जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। पटेरा के स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित मामले में पीपीओ जारी कर पेंशन स्वीकृत कर दी गई है। पथरिया के ग्रेज्युटी भुगतान से जुड़े प्रकरण में भी राशि खाते में जमा हो गई जबकि तेंदूखेड़ा के राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत भुगतान आज शाम तक कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया तीन प्रकरण ऐसे हैं जिनमें कार्यवाही शेष है। दमोह शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में तीसरी किश्त में समस्या आई है जिसके लिए जियो टैगिंग के निर्देश दिए गए हैं। जबेरा के समग्र आईडी से संबंधित तकनीकी समस्या का समाधान भोपाल स्तर पर किया जाएगा और आज ही पत्र भेजा गया है। हटा के अनुभव प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में आवेदक की उपस्थिति आवश्यक बताई गई। यदि सात दिन के भीतर आवेदक उपस्थित नहीं होता हैए तो प्रकरण समाप्त कर दिया जाएगा।
ग्राम बांसाकला में जल समस्या निराकरण के निर्देश.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज भ्रमण के दौरान ग्राम बांसा कला पहुंचे। यहां ग्राम वासियों ने कलेक्टर से पेयजल समस्या के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि यहां पानी की बहुत समस्या है इसका आप निराकरण करवा दें। कलेक्टर श्री कोचर नें तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को फोन लगाया और यहां की समस्या के बारे में चर्चा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यपालन यंत्री और ग्राम वासियों की कलेक्टर ने अपने मोबाइल से माइक ओपन कर उनकी बात कराईए उनकी समस्याएं अधिकारी ने भी सुनी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि एक माह के अंदर यहां की पानी की समस्या का निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाएगाए इस पर लगातार काम चल रहा है। कलेक्टर ने कहा यहा जो भी समस्या हैए तत्परता से उनका निराकरण किया जायें।वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश विश्वनाथ शर्मा विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया प्रबंधक वीरेन्द्र असाटी व वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजन उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश विश्वनाथ शर्मा ने कहा वर्तमान समय में अनेक वृद्धजन अपने जीवन के सांध्यकाल में अकेले जीवन व्यतीत करने हेतु मजबूर हैंए ऐसे व्यक्ति भावनात्मक उपेक्षा एवं वित्तीय समस्याओं से जूझते रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों की देखरेख एवं उनकी सुरक्षा हेतु माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम निर्मित किया गया है जिसके अंतर्गत ऐसे माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अपनी संतानों से जो उनका लालन पालन व देखरेख नही कर रहे हैए से भरण पोषण प्राप्त करने के अधिकारी हैं।
ऐसे व्यक्ति इस अधिनियम के अंतर्गत गठित अधिकरण के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी संतानों से भरण पोषण की मांग कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने पर अधिकरण यथा उचित भरण पोषण एवं अन्य उचित आदेश जारी करते हैं। इस अधिनियम में वरिष्ठ नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व शासन का है। आपने ऋतु परिवर्तन के अनुरूप जीवनशैली अपनाये जाने व मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा हेतु दैनिक जीवन में योग अपनाने हेतु बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया दमोह ने बताया राज्य शासन द्वारा घर से उपेक्षित व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये हर जिले में वृद्धाश्रम की स्थापना की गई है जिसमें उन्हे जीवन जीने के लिये आवश्यक पर्याप्त साधन उपलब्ध कराये जाते हैं साथ ही शासन के द्वारा विभिन्न पेंशन योजना के माध्यम से भी सहयोग राशि प्रदान की जाती है। समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होकर अथवा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अंत में वृद्धजनों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।
सहकारिता ही मछुआरे भाइयों की समृद्धि का एकमात्र आधार- सौरभ कोठिया.. दमोह। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी नीति पारिस्थिति की तंत्र भारत की सहकारिताओं के लिए संरचित रोड मैप विषय पर सहकारिता विभाग व मत्स्य उद्योग विभाग दमोह के संयुक्त तत्वाधान में मत्स्योद्योग सहकारी समितियों के अध्यक्ष प्रशासक व सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन मत्स्योद्योग कार्यालय दमोह में किया गया। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सहकारिता सौरभ कोठिया रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र कुर्मी सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने की। विशिष्ट अतिथि मानव जीवन विकास समिति की दीक्षा राजपूत व घनश्याम रैकवार रहे।
संचालन सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया। मुख्य वक्ता सी.एस. झा (वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक), ऋषिकांत पाठक व दीक्षा ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि श्री कोठिया ने मत्स्य उद्योग सहकारी समिति के गठन, संचालन व कार्य प्रणाली की जानकारी दी । ऋषिकांत पाठक ने मछली के बीज की गुणवत्ता, तालाब में बीज छोड़ने एवं उनके रखरखाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में हेमलता, भारत सिंह ,महेंद्र सिंह जितेंद्र यादव, अशोक रैकवार , मुन्ना सिंह, कमल सिंह, दुर्जन सिंह, पवन सिंह, सरमन सिंह, छोटेलाल ,नरेंद्र सिंह, लाल सिंह व प्रभात सिंह आदि मछुआरे व किसान भाइयों की उपस्थिति रही।




0 Comments