ओजस्विनी स्कूल पार एक्सीलेंस, वार्षिक उत्सव
दमोह। ओजस्विनी स्कूल पार एक्सीलेंस में वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री जयंत कुमार मलैया जी (विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री, म.प्र.) द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस
अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. सुधा मलैया जी, श्री सिद्धार्थ मलैया
जी, को-चांसलर श्रीमती पूजा मलैया जी, डायरेक्टर श्रीमती रति मलैया जी,
कलेक्टर महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी, BRC अधिकारी तथा अन्य विशिष्ट
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिए।
विद्यालय
के नन्हे-नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक
कार्यक्रम—नृत्य, संगीत, नाट्य तथा विषय-आधारित मंचन—ने दर्शकों को
मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की उत्कृष्ट प्रतिभा, अनुशासन, आत्मविश्वास और
रचनात्मकता प्रत्येक प्रस्तुति में स्पष्ट रूप से झलक रही थी। सभी
कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा का सुंदर
एवं प्रेरणादायी समन्वय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकगण के सहयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।विद्यालय
की प्राचार्या श्रीमती अंजली सुन्दरम जी के नेतृत्व में संपूर्ण स्टाफ ने
अद्वितीय टीमवर्क, निष्ठा और सूक्ष्म योजना के साथ पूरे कार्यक्रम को
सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम
के अंत में विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति, अनुशासन, सांस्कृतिक
उत्कृष्टता और छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की तथा उनके
उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
आचार्य सौभाग्य सागर विद्यालय वार्षिकोत्सव में मनमोहक प्रस्तुतियां.. दमोह।
सागर नाका स्थित आचार्य सौभाग्य सागर जे.ई.एस इंग्लिश पब्लिक स्कूल का
वार्षिकोत्सव बीती रात्रि उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। छात्रों ने
विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के
मुख्य अतिथि दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया रहे, जिनका विद्यालय परिवार
द्वारा 78वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम
में जैन एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित रघुवर प्रसाद मोदी जैन विद्यालय,
आचार्य विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल तथा आचार्य सौभाग्य सागर जे.ई.एस
इंग्लिश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य
आकर्षणों में लोक नृत्य दिवारी, जूजू एक्ट, अघोरी एक्ट, तथा पैक्ड फूड
स्वास्थ्य के लिए कैसे हानिकारक है इस विषय पर जागरूकता प्रस्तुति शामिल
रही। इसी क्रम में छात्रों ने आकर्षक भारतीय
सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें विभिन्न राज्यों के नृत्य
प्रस्तुत कर भारत की विविधता में एकता का संदेश दिया गया। इसके
अतिरिक्त कठपुतली नृत्य, स्वच्छता पर आधारित सामूहिक नृत्य, रामायण मंचन,
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट शो एवं कुंभकरण वध पर आधारित नाटिका भी प्रस्तुत की
गईं, जिन्हें दर्शकों से सराहना मिली।
समारोह
में जैन शिक्षण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बाजाज, उपाध्यक्ष सावन सिंघई,
मंत्री अजित मोदी, जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई सहित अनेक सदस्य तथा
बड़ी सांख्य मे अभिभावक उपस्थित रहे। इसके साथ ही
दमोह तहसीलदार रोबिन सिंह एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती शीला
पटेल भी कार्यक्रम में शामिल रहीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत
में प्राचार्य नितिन वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा समिति सदस्यों
के प्रति आभार व्यक्त किया और वार्षिकोत्सव का सफल समापन किया।
संकल्प सस्था ने बच्चों को सम्मानित किया.. दमोह/हिण्डोरिया। ऐक्सिस टू जस्टिस परियोजना के तहत जिला मे कार्यरत संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह ने तेन्दूखेडा़ ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल तेजगढ़ मे राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर शाला के अनेक बच्चो ने बाल दिवस एवं अपने अधिकारों पर अपने विचार रखे। इस मौके पर संस्था ने बच्चो को पुरुस्कृत भी किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, सचिव संदेश बंसल एवं प्राचार्य अनरथ सिंह पुलिस विभाग से श्री पटैल साहब बतौर अतिथि मौजूद रहे।यहाँ बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागृत किया गया। वहीं परियोजना समन्वयक देवेन्द्र दुबे ने बताया की संस्था व्दारा जिले मे 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक सतत यह आयोजन चलाया जायेगा। स्थानीय स्कूलों के बच्चो के बीच यह आयोजन करने करने का मूल उदेश्य यही है कि बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और बाल हितैषी दमोह जिले का निर्माण हो। उपस्थित अतिथियो ने भी बच्चो से संवाद किया। आयोजन मे शाला परिवार के शिक्षकों, बच्चों के अलावा प्रतिभा सिंह लोधी, रितु विश्वकर्मा, दर्शन नामदेव सहित अनेक गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।
टीम उम्मीद ने पीडब्लूडी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान.. दमोह।
टीम उम्मीद एक पहल दमोह के लिए के द्वारा रविवार प्रातः पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सिविल वार्ड नंबर 4 में स्वच्छता अभियान
आयोजित किया गया. स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में टीम
उम्मीद के साथी राकेश राठौड़ महेंद्र सिंह लोधी जितेंद्र अहरवाल के साथ जन
अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सुशील नामदेव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
श्री सतीश जैन, एसडीओ श्री एस डी पटेल,रामु तिवारी, हरिनारायण साहू, सहित
नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारीगण और स्थानीय लोगो ने इस अभियान में शामिल
होकर अपनी सहभागिता निभाई..
हरीश पटेल ने बताया कि पहले यह मैदान कूड़ा कचरा
और गंदगी से भरा हुआ था जिसे साफ और स्वच्छ बनाया गया है भविष्य में इसको
पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे यहां बच्चे भी खेल सकें और
बड़े,बुज़ुर्गों को सुबह शाम टहलने के लिए एक अच्छा स्थान मिल सके.आज के
स्वच्छता अभियान में यहां के पार्षद सतीश जैन जी का विशेष सहयोग मिला
जिन्होनें जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली मंगवा कर यहां से लगभाग 8 से 10
ट्राली कचरा साफ करवाया है अब इसकी निगरानी की जाएगी कि यहां दोबारा कचरा
जमा ना हो और आस-पास के लोगों से , इस मैदान को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने
के लिए निवेदन किया जाएगा. पार्षद श्री सतीश जैन ने कहा कि टीम उम्मीद
के सभी लोग शहर में स्वच्छता की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे है साथ ही
उनके वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल को
धन्यवाद दिया..
और कहा कि हरीश पटेल बेहद संकल्पित होकर लगन के साथ शहर को
स्वच्छ बनने की दिशा में दिन रात जुटे हुए हैं मेरा सहयोग हमेशा उन के साथ
रहेगा.अभियान में शामिल रहे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सुशील
नामदेव ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस मैदान को विकसित किया
जाएगा यहां चारों ओर से इसको कवर किया जाएगा ताकि इसकी देखभाल हो सके लोगों
में जागरुकता बेहद जरूरी है ताकी वह फिर से यहां कूड़ा/कचरा न करें।





.jpeg)


0 Comments