अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मौजूद रहे मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी.. दमोह
जिले की विधानसभा जबेरा अंतर्गत रानी अवंतीबाई लोधी परिसर नोहटा में
एनपीएल टू नोहटा प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का
समापन हुआ स्थानीय विधायक एवं मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में
एवं उनके अनुज नितेन्द्र सिंह लोधी के संरक्षक में इस टूर्नामेंट का संचालन
किया गया। जिसमें आईपीएल की तर्ज पर आंक्शन के माध्यम से ओनर ने खिलाड़ियों को अपनी अपनी टीम में शामिल किया।
टीम
डीएसएल के ओनर भाईसाहब पटेल,सत्या वांरियर्स के सत्येंद्र सिंह,बजरंग
ब्लास्टर के दिनेश कर्ण,सांई इलेवन के सूरज राय,हंसी हंटर्स के परषोत्तम
राय,पुलिस इलेवन के राहुल जैन,के.के डेंजर के प्रमोद यादव, के.के रॉयल्स के
सद्दाम खान,सलमान इलेवन के सामान खान,भूपेश इलेवन के भूपेश गंधर्व,
साइनिंग मून के लकी जैन,यूएसके पीयूष जैन, व्यापारी इलेवन के कमलेश
सोनी,पंचायत के भाव सिंह लोधी, सरपंच के भोजराज जैन,दीपेश डेविल्स दश्शू
नामदेव,फेयरलेस फाल्कोन्स राज यादव, नोहलेश्वर वॉरियर्स सुधीर सिंह,एस एस के
रॉयल चैलेंजर्स शहंशाह खान, किसान इलेवन हेमराज सिंह,ज्योति एनर्जी अभिषेक
राय, नितिन ईगल्स नितिन राय, एमपीईबी के संतोष अठ्या,यश राइजिंग स्टार के
यश राय,के ओनर रहे। इस
टूर्नामेंट का शुभारंभ 02 नवंबर 2025 से किया गया था जिसमें एक टीम में 9
खिलाड़ियों का खिलाया गया एवं 8 ओवरों का मैच खेला गया सेमीफाइनल और फाइनल
मैच 10 ओवर का खेला गया। खिताबी मुकाबले में सलमान इलेवन ने टांस जीतकर
पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 155 रन
बनाए स्कोर का पीछा करने उतरी हंसी हंटर ने 156 रन बनाकर लक्ष्य को 9.2 ओवर
में हासिल कर विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच राज साहू बने जिन्होंने 26 गेंदों
पर 73 रन की नाबाद पारी खेली।मैंन आंटी द सीरीज मनोज यादव रहे। संरक्षक
नितेंद्र सिंह कहां कि हम युवाओं को निरंतर जबेरा विधानसभा के खिलाड़ियों
को खेल के क्षेत्र में मंच प्रदान कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में
स्पान्सर IDBI बैंक एवं सौजन्य आरभ्य सोशल वेलफेयर सोसायटी वेलफेयर रही और
हमारे सभी युवा साथियों ने मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया और एक दिन
पूर्व ही अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर विश्व कप विजेता सुश्री क्रांति गौड़
जी का भी आगमन हुआ था। इस टूर्नामेंट में विशेष
सहयोग मैनेजर निखिल लोधी कांमेटेटर पीटर पिंटू रैकवार,रत्नेश सिंह
लोधी,टेंट रवि विश्वकर्मा, कैमरा गनेश नामदेव, पेंटर राजू विश्वकर्मा, शैलू
जैन,उमेश यादव,दिन रोहित,पुलिस प्रशासन सहित अन्य जनों ने सहयोग दिया।
सुनवराह सुनकड़ मार्ग का मंत्रीजी ने किया भूमि पूजन
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सुनवराह सुनकड़ मार्ग का भूमिपूजन किया इस रोड का निर्माण कार्य लगभग 4 कि.मी में 314.66 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा। मंत्री लोधी बताया कि इस रोड की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके निर्माण से दोनों ग्रामों सहित अन्य ग्रामों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर विकास के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य कर रही।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से हर ग्राम तक रोड़ निर्माण, किसानों के लिए किसान सम्मन निधि, बहनों के लिए लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास, हर घर नल जल योजना, लाड़ली लक्ष्मी,आयुष्मान कार्ड योजना, हर परिवार में मुफ्त खाद्यान्न जैसी विभिन्न योजनाओं को लेकर हम कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप सांसद प्रतिनिधि श्री रुपेश सेन सिंग्रामपुर मंडल अध्यक्ष श्री मंदीप यादव,जबेरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, वरिष्ठ आदिवासी नेता खड़ग मासाब सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
तहसील मैदान में स्वदेशी मेले का समापन.. दमोह।
स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में नगर के
तहसील मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला 2025 का रविवार को समापन हुआ। समापन
अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ महाकौशल
प्रांत के सह प्रचारक श्रवण जी और मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण
मंच के सहसंगठक केशवजी दुबौलिया रहे। कार्यक्रम के अंतिम दिवस सांस्कृतिक
प्रस्तुतियों के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 11 दिवसीय मेले
में अपना सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
समापन
अवसर पर मंचीय कार्यक्रमों का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा परंपरा
अनुसार भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय और दंतोपंत जी ठेंगड़े के चित्र पर
माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर हुआ। प्रज्वलन और माल्यार्पण की गीत वंदना
आयोजन समिति की एड. गिरजा त्रिपाठी के द्वारा की गई। तत्पश्चात मंच पर
विराजमान अतिथि प्रदेश शासन के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, मुख्य वक्ता
केशवजी दुबौलिया, प्रांत मेला प्रमुख नितिन पटेरिया, डॉ विनोद कुकरेजा,
पतंजलि परिवार से कृष्ण कुमार परोहा, क्षेत्र विचार विमर्श प्रमुख
प्रजातंत्र गंगेले जी, मेला पालक एडवोकेट दीपक तिवारी जी की उपस्तिथि में
मेला परिवार की डॉ सोनल राय, बृजेंद्र राठौर और अन्य सदस्यों द्वारा किया
गया। इसके पश्चात मेला संयोजिका डॉ सोनल राय द्वारा
11 दिवसीय आयोजन के कार्यक्रमों की रूपरेखा और उनकी सफलता पर प्रकाश डाला
गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस मेले से कुछ नए
स्टार्टअप शुरू हुए हैं जो हमारे मेला की सफलता को बताते है। हमने मेले के
माध्यम से स्थानीय संस्कृति और परिवेश को भी मंच देने और उसे जन जन तक
पहुंचाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में केशव जी
दुबौलिया ने स्वदेशी मेला अन्य मेलों से भिन्नता पर प्रकाश डालते हुए,
मेले की मंशा के साथ मेला आयोजन से होने वाले परिवर्तनों पर अपनी बात रखी
और इस मेले को वर्तमान परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी बताया। प्रदेश सरकार
की मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपनी बात रखते हुए इस मेले की आयोजन को
सफल बनाने वाली मातृशक्ति की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि स्वदेशी की
संकल्पना से ही रोजगार के अवसर सशक्त भारत और बढ़ते हुए भारत के सपने साकार
होंगे। उन्होंने स्वदेशी को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुए सभी से स्वदेशी
अपनाने की अपील की। स्वागत भाषण मेला प्रमुख बृजेंद्र राठौर और आभार मेला
सहसंयोजिका डॉ प्रिया श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। मंच संचालन राजीव
अयाची किया। सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम मेला आयोजन से जुड़ी मातृशक्ति के
द्वारा शक्ति साधना के प्रतीक गरबा नृत्य किया गया। तत्पश्चात महिषासुर
मर्दिनी की आकर्षक प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गई। मेला के नृत्य
प्रभारी पंकज चतुर्वेदी और टीम के द्वारा विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आयोजन के प्रत्येक कार्यक्रम और मेला से जुड़ी व्यवस्था में
सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ता और समिति के सदस्यों का मंच पर प्रशस्ति
पत्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासन सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेले में
उपस्थिति देकर इसे सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार जताया गया। आयोजन
के अलग-अलग दिवस पर देश और प्रदेश में अपना नाम स्थापित कर रहे कई
प्रतिभाओं ने अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में
शामिल हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और महिला विश्व कप जीतने
वाली टीम की सदस्य क्रांति गौड़ ने भी स्वदेशी मेला 2025 में अपनी उपस्थिति
जताई। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसकी सराहना की और स्वागत पर भी आभार जताया।
अभिनव ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड से सम्मानित.. तहसील
प्रेस क्लब द्वारा सागर जिले के शाहगढ़ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह
में दमोह जिले के पथरिया नगर के अभिनव मुखुटी द्वारा लिखित तीखी बात किताब
के लिए उन्हें ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड से नवाज़ा गया यह पुरुस्कार प्राप्त
करने वाले अभिनव दमोह जिले के प्रथम पत्रकार है, अभिनव ने बताया बीमारी के
बाद पत्रकारिता में वापसी करके पुरुस्कार प्राप्त करना एक सकारात्मक ऊर्जा
प्रदान करती है..इस अवसर पर तहसील प्रेस क्लब के महामंत्री मनीष विधार्थी
ने बताया कि यह प्रतिभा सम्मान आयोजन का तेरहवा वर्ष है जिसमें पत्रकारिता
जगत में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारों को पुरुष्कृत करते हैं साथ ही
बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों का भी सम्मान
करते हैं, इस वर्ष 200 से अधिक छात्रों सहित दमोह जिले के अभिनव मुखुटी को
लेखन के लिए ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है वहीं इंजीनियर
महेश जैन को क्षेत्र गौरव पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
वंदना तोमर, संजय गुप्ता एवं मनीष जैन विभिन्न विधाओं में सम्मानित हुए। परख पैथोलॉजी में बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का शुभारम्भ.. दमोह। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त परख पैथोलॉजी लैब. में पूर्णतः स्वचलित बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर
उपकरण का शुभारम्भ प्रसिद्ध जनसेवी चिकित्सक डॉ.वीना यदु, पूर्व अध्यक्ष
भारतीय रेडक्रॉस एवं प्रसिद्ध सर्जन एवं पूर्व आई.एम.ए. अध्यक्ष और
क़ानूनविद आ. डॉ. विनय सिंह यदु द्वारा किया गया। ये उपकरण दमोह की एक बड़ी
उपलब्धि है पूर्णतः रोबोटिक चलित होने से कई जांचो के परिणाम एकदम सही और
बहुत कम समय में मिलते हैँ..
कार्यक्रम में आ.डॉ. संजय त्रिवेदी, पूर्व
अध्यक्ष आई.एम ए.दमोह,स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं
स्वस्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी,दमोह के साथ ही प्रसिद्ध अस्थिरोग
विशेषज्ञ डॉ.एन.के. पटेल. डॉ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित जैन,डॉ. प्रदीप
शेंडये,डॉ.एच.एस.सूर्यवंशी जैसे कई प्रसिद्ध चिकित्सकों ने उपस्थित होकर
अपनी शुभकामनायें दीं. पूजन कार्य और आशीर्वचन आ. राजेश पाठक ने संपन्न
कराये.पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. पी.सी. स्वर्णकार एवं डॉ. अनुपम स्वर्णकार ने
सभी पधारे चिकित्साको और मेडिकल स्टोर्स संचालकों के प्रति आभार व्यक्त
किया।
0 Comments