भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय
मजदूर संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम दमोह कलेक्टर श्री
सुधीर कुमार गोचर जी को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ से
जुड़े हुए विभिन्न संगठनों जिसमें-मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, मध्य
प्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, भारतीय सफाई मजदूर संघ, फार्मासिस्ट
यूनियन संघ, कृषि ग्रामीण मजदूर संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन, दैनिक
वेतन भोगी कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी, हमाल तुलावती संघ, बीड़ी मजदूर संघ,
कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ, सम्मिलित होकर-संयुक्त रूप से अपनी महत्वपूर्ण
मांगों के समर्थन में भाग लिया। जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने बताया-सभी
संगठनों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हमसे पूरा काम तो लिया जा
रहा है, किंतु सुविधाओं, वेतनमान एवं सुरक्षा के नाम पर हमें अभी तक उचित
अधिकार और लाभ प्राप्त नहीं हो रहे हैं। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांगे
प्रस्तुत की गई सभी संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया कि
कर्मचारियों की इन वेध एवं न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र
निर्णय लिया जाए।

भारतीय मजदूर संघ के सागर दमोह के विभाग प्रमुख श्री
धर्मेंद्र चौबे, श्री प्रवीण तिवारी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, जिला
मंत्री देवेंद्र चौबे, संजीव तिवारी संयोजक मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी
संघ, दिनेश राय बिजली कर्मचारी संघ, भारतीय सफाई मजदूर संघ निखिलेश चौहान,
महिला प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष सुश्री ज्योति प्रोचे, संभाग उपाध्यक्ष
संजय संजय प्रोचे, संदीप, मनीष करोसिया, रोहित, चंद्रभान, अमित चौहान, आनंद
कुड़र, राजीव नहर, संदीप, गीता गोदरे, सुनीता उर्मिला संविदा राज्य
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष संदीप चौबे, कार्यकारी
अध्यक्ष डॉक्टर एच एष सूर्यवंशी, जिला महामंत्री दम्मू रजक, फार्मासिस्ट
यूनियन से पुनीत मिश्रा, तहसीलदार गुर्जर, उपेंद्र, कीर्ति मिश्रा, कल्पना
अहिरवार, दीपक दुबे, तरुण तिवारी, डॉ वर्षा पटेल, जीपीबागड़ी, मनीष राय,
आंचल दुबे भारी संख्या में उपस्थिति रही।नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर शपथ
दमोह।
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशा
मुक्त भारत अभियान एनएमबीए के पांच वर्ष पूर्ण होने पर वृहद नशामुक्ति जन
जागरुकता कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किए जा रहे है जिसकी कड़ी में
सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग दमोह के मार्गदर्शन में उन्मुक्त
सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला इलाई
में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई
जिसमें उन्मुक्त संस्था से राहुल पाठक ने
बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेषकर युवाओं, छात्र-छात्राओं को
नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशामुक्ति हेतु प्रेरित करना
एवं अभियान में सामुदायिक भागीदारी को बढाना और नशा मुक्त समाज के निर्माण
की दिशा में सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना है। जिसमें प्राचार्य सुदामा
पाठक जी ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उन्मुक्त संस्था के
माध्यम से जो ये आयोजन कराए जा रहे हैं बहुत सराहनीय हैं एवं
छात्र-छात्राओं को नशा से दूरी बनाकर रखना चाहिए वह हमारे विद्यालय की
छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण की।जिसमे अर्चना राय
प्राचार्य, सुदामा पाठक, मनीष शर्मा, हेमलता यादव, संजय दुबे, विधि राय,
अतुल प्यासी, आरती सेन, जी.पी.अहिवार, प्रीती सोनी, अनुज रतले,
अभिलाषा-प्रसाद, चन्द्र कुमार असाटी, वीनम तिवारी, भरत सेन, रेनू खरे, उमा
गुप्ता, कामनी नेमा, मेघा चौबे, अनीता जैन, ममता खरे व सैकड़ों की संख्या
में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।हॉकी दमोह के तत्वावधान मे सालोमन उस्ताद शालेय लीग हॉकी.. हॉकी दमोह के तत्वावधान मे सालोमन उस्ताद शालेय लीग हॉकी प्रतियोगिता का
आयोजन हॉकी टरफ मैदान पर हुआ आज का मैच शा हाईस्कूल हिडोरिया एवम रामकुमार
शाला के मध्य हुआ जिसमे हिडोरिया हाईस्कूल ने रामकुमार शाला को संघर्ष
पूर्ण मैच मै एक शून्य गोल से पराजित किया..मैच के निर्णायक राजेश सालोमन
शेख असार इमरान रहे खिलाडियो से परिचय भगवान सिंह अतुल मुकेश बिहारी सिंह
अल्ताफ खान शैलेन्द्र से कराया गया कल हाईस्कूल हिडोरिया एवम नवजागरति शाला
के बीच तीन बजे से होगा इस अवसर पर विजय ठाकुर तरूण नामदेव किशन सिंह
संयोजक विकास जैन ललित नायक आदि उपस्थित रहे। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोएसशन भोपाल आंदोलन करने हेतु मजबूर.. दमोह। प्रोग्रेसिव
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल जिला शाखा दमोह की जिला स्तरीय बैठक 17
नवंबर सोमवार को संगठन के कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर नहेरू पार्क के
सामने आयोजित की गई। इस बैठक में श्रीमान एनबी राजपूत प्रांतीय प्रवक्ता
एवं अध्यक्ष सागर संभाग विशिष्ट अतिथि श्रीमान कालूराम कोष्ठी सागर की
उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चौबे, कार्यकारी
प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दमोह द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि श्री राजपूत
ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के लगभग 5 लाख पेंशनर्स की ज्वलंब
लंबित समस्तयाओ का निराकरण नहीं होने से पेंशनर्स एवं उनके परिवार में घोर
असंतोष व्याप्त है। इसी लिये संगठन को मजबूर होकर प्रांतीय आंदोलन करना पड़
रहा है। विशिष्ट अतिथि ने पेंशनरो को अपनी एकता का परिचय देते हुए यह
आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम के अध्यक्षीय श्री
जगदीश चौबे ने संबोधन में कहा कि मप्र शासन पेंशनर्स की समस्याओ एवं विगत
माह सौंपे गये 9 सूत्रीय मांगो के ज्ञापन पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं
की है। अतः अब आंदोलन करना ही एक मात्र रास्ता बचता है। इसीलिये इस
प्रांतीय आंदोलन को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनायें। इस
बैठक में जिले की सभी तहसीलो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति
रहीं।
सहकारी उद्यमिता के माध्यम से सशक्त बनाने कार्यशला
जबेरा।
72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख
सहकारी समिति मर्यादित, जबेरा में सहकारी उद्यमिता के माध्यम से युवाओं
,महिलाओं और कमजोर क्षेत्रों (हस्तशिल्प, हथकरघा, श्रम मत्स्य पालन आदि) को
सशक्त बनाना विषय पर रूपेश सेन (सांसद प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य,
कृष्णकांत दुबे (मंडल अध्यक्ष) की अध्यक्षता व नीरज जायसवाल ( भाजपा मंडल
महामंत्री), रवि शंकर वाजपेई व शिवलाल धुर्वे (सरपंच जबेरा) के विशिष्ट
आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन जिला सहकारी संघ के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया ।
आभार शाखा प्रबंधक आरिफ खान ने
माना। स्वागत नितिन कुर्मी (समिति प्रबंधक) रामकुमार विश्वकर्मा (विक्रेता)
व दीपांश सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में रवि शंकर बाजपेई ने शासन की
विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि रूपेश सेन ने कहा की समिति के
सभी सदस्य प्रतिवर्ष माह मई -जून में ही समिति से उर्वरक उठा लें, जिससे कि
बोनी के समय खाद की कमी से न जूझना पड़े। मध्य प्रदेश शासन द्वारा शून्य
प्रतिशत ब्याज दर पर किसान भाइयों को ऋण दिया जा रहा है अतः सभी किसान भाई
समिति की सदस्यता लेकर इसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम में मक्खन यादव , अशोक
रैकवार, यशवंत राय सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्यों व किसानों की
उपस्थिति रही।
0 Comments