कलेक्टर ने बीएलओ सहयोगियों की सराहना की
दमोह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जिले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया इस अभियान में जिले के सभी बीएलओ सहयोगी कर्मचारियों शिक्षक पटवारी आरआई पंचायत सचिव जीआरएस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सर्वेयर और कोटवार दिन.रात मेहनत कर रहे हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने उनके समर्पण और अथक परिश्रम के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया दमोह जिले के तीन मतदान केंद्रों में बीएलओ ने शत.प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सबसे पहले पूरा कर लिया है। इनमें सबसे पहले पथरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 173 पीपर खिरिया की बीएलओ रामसखी अहिरवार जो महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 484 मतदाताओं का पूरा मैपिंग और डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया। वे जिले की पहली बीएलओ बनी हैं जिन्होंने पूर्ण सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार जबेरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 193 ग्राम बैरागढ़ के बीएलओ धर्मेंद्र जैन जो रोजगार सहायक हैं उन्होने 481 मतदाताओं के डेटा का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया। इसी प्रकार हटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 07 ग्राम उदयपुरा के बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता सेन और सहयोगी शिक्षक हिम्मत सिंह लोधी ने 390 मतदाताओं के डेटा का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने इन तीनों बीएलओ और उनकी टीमों को हार्दिक बधाई दी और कहा उनके समर्पण से अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा जिले के सभी बीएलओ शीघ्र अपने क्षेत्र का कार्य शत्प्रतिशत पूरा करेंगे। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार जैन राम सखी अहिरवार अनीता सेन माया गर्ग नैंशी राय विमल चौधरी चंदा बाई पाण्डे सहायक बीएलओ उत्तम पटेल एवं सतरिया एवं पटेरिया की टीम का सम्मान किया गया।
अभाना़ रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित.. दमोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभाना में रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त का एकत्रण हुआ। इस दौरान अभाना के सरपंच गोविंद सिंह ठाकुर दतला सरपंच भरत सिंह ठाकुर कनियाघाट पटी सचिव दुर्ग सिंह लोधी विशेषरूप से मौजूद रहकर रक्तदान में सहभागिता निभाई। इसके अलावा महिलाओंए युवावर्ग एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवाप्रदाताओं ने रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई। शिविर के सफल संचालन में जिला चिकित्सालय दमोह की टीम रक्त वैन और रक्त संग्रहण सामग्री के साथ उपस्थित रही। इस अवसर पर सीबीएमओ हिण्डोरिया डॉ अमित एमओ अभाना डॉ शिरीष जैन एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक सम्मान समारोह.. दमोह। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति रही। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आर. पी पटेल द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के कक्षा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी एसके दुबे द्वारा परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया। विद्यालय में कक्षा नवी से 12वीं तक के विद्यालय में प्रथम आए छात्रों के नाम इस प्रकार है कक्षा 9 में प्रथम श्रेयांश विश्वकर्मा ,द्वितीय कृष पटेल,तृतीय मनीषा कच्छी। कक्षा दसवीं में प्रथम अरुण कुर्मी,द्वितीय अनुप्रिया जैन,तृतीय नीरज लोधी।कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम शिवानी विश्वकर्मा, द्वितीय दिव्या चौधरी,तृतीय दिव्यांशी पटेल। कक्षा 12वीं में प्रथम रानी पांडे, प्रगति असाटी द्वितीय, एवं निधि कर्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं दी गई। इसके पश्चात कक्षा शिक्षकों द्वारा अपनी अपनी कक्षा में बालकों को छात्रों की प्रगति अनुशासन, शैक्षणिक प्रगति, विद्यालय में छात्रों का व्यवहार, अनुशासन इत्यादि का रिपोर्ट कार्ड पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा छात्रों अध्यापन कार्य को बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए गए।





0 Comments