Header Ads Widget

जन क्रांति न्याय यात्रा में शामिल हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष- जीवन सिंह शेरपुर.. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मांगा सर्व समाज का समर्थन.. इधर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न.. युवा संगम कार्यक्रम में दमोह जिला प्रदेश में प्रथम..

21 दिसंबर को हरदा में होगा जन क्रांति आंदोलन

दमोहंकरणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर जिला दमोह के द्वारा जन क्रांति न्याय यात्रा एवं जनसभा का आयोजन दमोह में किया गया जिसमें करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर दमोह पहुंचे जन क्रांति न्याय यात्रा जबलपुर नाका, किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर होते हुए अंबेडकर चौक स्थित मानस भवन पहुंची जहां विशाल आम सभा आयोजित की गई..
 मनचासी नदियों द्वारा सर्वप्रथम पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं सर्व समाज की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़े पुष्पाहार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण दमोह जिला अध्यक्ष नितिन सिंह तोमर ने दिया। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सर्व समाज के हितों और रक्षा हेतु 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 दिसंबर को हरदा में जन क्रांति न्याय आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें आप सभी जिले के सर्व समाज के बंधुओ का समर्थन और सहयोग लेने आया हूं समाज को उनके अधिकार मिले वंचितों को न्याय मिले यह हमारा जन क्रांति न्याय यात्रा का मूल उद्देश्य है जिसको लेकर हम मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंच रहे हैं मैं बहुत ही प्रसन्न हूं की बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग आज इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आप सब अधिक से अधिक संख्या में हरदा पधारे और हमारे जन क्रांति न्याय आंदोलन को सफल बनाएं।
न्याय यात्रा का बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं सर्व समाज के लोगों के माध्यम से भव्यता के साथ स्वागत किया गया जिनका भी करनी सेना परिवार दमोह द्वारा आभार माना गया। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष चंदू राजा, संभाग महामंत्री निहाल सिंह राजपूत, दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जटाशंकर धाम दमोह के महंत मोनू पाठक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, सकल हिंदू समाज जिला अध्यक्ष कपिल सोनी, युवा जिला अध्यक्ष एवं रैकवार समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार, क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर राजू चौहान, कमल ठाकुर, दमोह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जीतू ठाकुर, राहुल चौराहा, धर्मवीर राजपूत, कथा व्यास कार्तिक वढगैया, संरक्षक कपिल सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष राहुल राजपूत, समीर जैन, रोहित जैन, संदीप विश्वकर्मा, बसंत कुशवाहा, सैफ खान, संगठन मंत्री टिंकू राजपूत, मीडिया प्रभारी महेंद्र राजपूत, शंकर गौतम, श्रवण पाठक, तुलसीराम तिवारी, संजय चौहान, आदित्य सिंह राजपूत, श्रवण जैन सहित बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों एवं सर्व समाज के बंधुओ की उपस्थिति रही।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न.. दमोह जिले के लगभग सभी स्कूलों और कॉलेजों में भी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में देश भर के साथ संपन्न हुई। वर्ष 1995 से निरंतर प्रतिवर्ष  संपन्न होने वाली यह सामान्य ज्ञान की परीक्षा में दमोह जिले में 12 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा केंद्रीय शिक्षा विभाग और मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित है और इसके आयोजन की अनुमति आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा    शासकीय पत्र जारी करके प्रदान की जाती है। इस परीक्षा की सबसे बड़ी उपयोगिता छात्रों को तब समझ में आती है जब वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठते है।
ओएमआर शीट द्वारा परीक्षा कराने का प्रयोग विगत बीस वर्षों से इस परीक्षा में किया जा रहा है और छात्रों को सहज में ही ओएमआर शीट भरने का ज्ञान इस परीक्षा के माध्यम से हो जाता है। इसके सिलेबस के लिए अलग अलग कक्षाओं की अलग अलग सामान्य ज्ञान की पुस्तकें परीक्षा आयोजन के लगभग 4, 5 महीने पूर्व छात्र छात्राओं को स्कूल के माध्यम से नाममात्र की शुल्क 40 और 50 रुपए लेकर वितरित की जाती है और जिले और तहसील स्तर पर क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को नकद राशि प्रशस्ति पत्र तो दिए जाते है साथ ही उन्हें शांतिकुंज हरिद्वार आने जाने का मार्ग व्यय भी संस्था द्वारा दिया जाता है..
यदि वह 5 दिवसीय शिविर में भाग लेना चाहते है। इस शिविर में छात्र छात्राओं को जीवन जीने की कला,नैतिक शिक्षा, शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य  की व्यवहारिक जानकारी दी जाती है। स्मरणीय है कि शांतिकुंज में ठहरने और भोजन की व्यवस्था सभी आगंतुकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहती है।
युवा संगम कार्यक्रम में दमोह जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर.. दमोह। युवा संगम कार्यक्रम के तहत जिले में आयोजित रोजगार मेलाए अप्रेंटिसशिप मेला एवं स्वरोजगार गतिविधियों में दमोह जिले ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। रोजगार आयुक्त गिरीश शर्मा द्वारा दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को युवाओं के हित में किए गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र जारी किया गया।
रोजगार आयुक्त गिरीश शर्मा द्वारा जारी प्रशंसा पत्र में कहा गया है कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेला अप्रेंटिसशिप मेला एवं स्वरोजगार में आकांक्षी युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैंए जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में दमोह जिला प्रथम रैंक पर रहा।

Post a Comment

0 Comments