नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का मंत्रीजी ने किया लोकार्पण
दमोह जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा अंतर्गत जनपद जबेरा के ग्राम बीजा डोंगरी में 65 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का स्थानीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने लोकार्पण किया।
मंत्री श्री लोधी ने बताया कि निरंतर क्षेत्रवासियों के द्वारा इस भवन की मांग की जा रही थी जिसको आज पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ है।निश्चित ही इस भवन के निर्माण से इस पास के लगभग 20 ग्रामों को स्वास्थ्य संबंधी उपचारों का लाभ प्राप्त होगा। बहुत ही उच्च गुणवत्ता के साथ इस भवन का निर्माण किया गया है।
ऐसे 15 भवनों की स्वीकृति विधानसभा को प्राप्त हुई और तीन-तीन करोड़ रुपये की लागत से तारादेही एवं चौपरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य जारी है।जो जल्द जल्द से बनकर तैयार होंगे हम निरंतर यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी की सरकार में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर काम कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव पटैल जी,मंडल अध्यक्ष नोहटा श्री सत्पाल सिंह जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच महराज सिंह जी,सरपंच प्रतिनिधि श्री मुलु अहिरवार जी डां. डीके राय जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
विशेष गहन पुननिरीक्षण के लिये कांग्रेस प्रभारी नियुक्त
दमोह। जिले में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एस.आई.आर. 2025 के लिये जिला कंाग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने जिले की चारो विधानसभा में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किये है जो अपने अपने क्षेत्रे में बी.एल.ए. भी नियुक्त करेंगे। इसके साथ ही संपूर्ण जिले मेें सेक्टर एवं मंडलम के प्रभारियों के अलावा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को दायित्व सौंपा गया है।दमोह। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शनिवार को दमोह में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों, मूल्यों और समाजवादी विचारधारा को याद किया गया।



0 Comments