Header Ads Widget

बीजाडोंगरी में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री लोधी ने किया लोकार्पण.. विशेष गहन पुननिरीक्षण के लिये जिला कांग्रेस ने किये प्रभारी नियुक्त.. समाजवादी आंदोलन के पुरोधा मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि

 नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का मंत्रीजी ने किया लोकार्पण 

दमोह जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा अंतर्गत जनपद जबेरा के ग्राम बीजा डोंगरी में 65 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का स्थानीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने लोकार्पण किया। 

मंत्री श्री लोधी ने बताया कि निरंतर क्षेत्रवासियों के द्वारा इस भवन की मांग की जा रही थी जिसको आज पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ है।निश्चित ही इस भवन के निर्माण से इस पास के लगभग 20 ग्रामों को स्वास्थ्य संबंधी उपचारों का लाभ प्राप्त होगा। बहुत ही उच्च गुणवत्ता के साथ इस भवन का निर्माण किया गया है।

ऐसे 15 भवनों की स्वीकृति विधानसभा को प्राप्त हुई और तीन-तीन करोड़ रुपये की लागत से तारादेही एवं चौपरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य जारी है।जो जल्द जल्द से बनकर तैयार होंगे हम निरंतर यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी की सरकार में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर काम कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव पटैल जी,मंडल अध्यक्ष नोहटा श्री सत्पाल सिंह जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच महराज सिंह जी,सरपंच प्रतिनिधि श्री मुलु अहिरवार जी डां. डीके राय जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

विशेष गहन पुननिरीक्षण के लिये कांग्रेस प्रभारी नियुक्त

दमोह। जिले में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एस.आई.आर. 2025 के लिये जिला कंाग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने जिले की चारो विधानसभा में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किये है जो अपने अपने क्षेत्रे में बी.एल.ए. भी नियुक्त करेंगे। इसके साथ ही संपूर्ण जिले मेें सेक्टर एवं मंडलम के प्रभारियों के अलावा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को दायित्व सौंपा गया है। 

जिसमें दमोह नगर पालिका के अंतर्गत अजय टंडन पूर्व विधायक, रतनचंद जैन पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, दमोह ग्रामीण में मनु मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस अमर सिंह, अध्यक्ष किसान कंाग्रेस, ब्रजेश पटैल हिरदेपुर, साधु उपाध्याय को प्रभारी बनाया गया है। वही पथरिया नगर पंचायत के लिये भरत श्रीवास्तव, रत्नेश सोनी, शुभम चौबे, पूरन कुशवाहा, एवं पथरिया ग्रामीण लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रदीप पटैल बटियागढ ब्लाक के लिये, राव ब्रजेन्द्र सींग, राजेश राय, बबलू खान, जबेरा विधानसभा से प्रताप सिंह पूर्व विधायक, रजनी ठाकुर अध्यक्ष महिला कंाग्रेस, संतोष रजक तेन्दूखेड़ा ब्लाक के लिये तुलाराम यादव अध्यक्ष जनपद पंचाय, हल्ले पहलवान, कृष्णा यादव हटा विधानसभा से हटा नगरपालिका क्षेत्र के लिये शैलेन्द्र खटीक, धनश्याम यादव, शहजाद खान, हटा ग्रामीण में प्रदीप खटीक, योगेश सराफ, दीपेश पटेरिया गैसावाद से योगेश पटेल, गोलू उपाध्याय पटेरा नगर पंचायत से धर्मेन्द्र जैन, भरत ताम्रकार, पटेरा ग्रामीण ग्रामीण से चौधरी, महेन्द्र प्रताप, नन्दलाल चौरसिया, प्रदीप पटेल संगठन मंत्री, हिन्डोरिया से के.के. वर्मा, अलीम खान, मुन्नालाल कोरी को बनाया गया है।
 समाजवादी आंदोलन के पुरोधा मुलायम सिंह यादव की जयंती पर याद किया. 
दमोह।
 समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शनिवार को दमोह में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों, मूल्यों और समाजवादी विचारधारा को याद किया गया।
 इस आयोजन में समाजवादी पार्टी दमोह के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम यादव, राम यादव, राजेन्द्र यादव, रमेश्वर कुशवाह, प्रदीप यादव, निखिल यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नेताजी का जीवन संघर्ष, समर्पण और गरीबदृकमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा है। जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार थे, जिन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को जन-जन तक पहुँचाया और किसानों, नौजवानों तथा कमजोर वर्गों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया।

Post a Comment

0 Comments