नवनियुक्त युवा कांग्रेसियों का कार्यालय में स्वागत
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पिछले दिनों सम्पन्न युवा कांग्रेसियों के
चुनाव में विजयी युवाओं का जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पाहार द्वारा
स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक
पटेल ने कहा कि कड़ी प्रतिर्स्पधा के बीच युवाओं ने जिले के समस्त ब्लाको
में सदस्य बनाये गये औस जिसने सर्वाधिक सदस्य बनाये वही निवोचित अध्यक्ष
बने और मानना है जिस ओर जवानी चलती और जमाना चलता है। पूर्व विधायक अजय
टंडन ने कहा कि अब युवाओं की ही जिम्मेदारी बनती है कि भारतीर जनता पार्टी
की कथनी करनी को जनता के सामने उजागार करे कि भाजपा सत्ता पाने के लिए कुछ
भी कर सकती है।

संजय चौरसिया, प्रदीप पटैल, रजनी ठाकुर, प्रफुल्ल
श्रीवास्वत, बसंत कुशवाहा, शमीम कुरैशी, वीरेन्द्र राजपूत, अजय जाटव, खिलान
सिंह ने भी युवा इकाईयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह युवा इस समय
चुन कर आये जब भाजपा के नेता तरह तरह की धमकिया पहुंचाते है पिछले समय तो
दो युवाओ को तो नजरबंद करके भी रखा गया था। नवनिर्वाधित जिला अध्यक्ष
दृगपाल सिंह ने कहा कि चह वरिष्ठो से मार्गदर्शन लेकर भाजपा की कुनीतियों
के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और भविष्य में भी युवाओं की आमजन की आवाज उठाते
रहेगे। इस अवसर पर हटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ राय, जबेरा से श्रीकांत
पोर्ते, पथरिया से गौरव गर्ग, देवेन्द्र सींग, राजा पटना विकास पाण्डेय,
इमरोज खान, पूरन लोधी, लबकुश ठाकुर, अभिषेक सोनी, विकेश िंसहं, रामजी सिंह,
श्रीकांत पटैल, मुकेश सोनी सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।सांसद खेल महोत्सव समापन, शामिल हुए मंत्री लोधी.. दमोह
संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन दमोह सांसद राहुल सिंह
लोधी के निर्देशन में किया रहा इसी के अंतर्गत जबेरा विधानसभा में
विधानसभा वॉलीबॉल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संरक्षक नितेंद्र सिंह
लोधी के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के तहत हुए विधानसभा स्तरीय
वॉलीबॉल टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के जज़्बे, टीमवर्क और खेल भावना का
शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए पहला सेमीफाइनल नोहटा यंग स्टार बनाम जबेरा जूनियर रोमांचक खेल में नोहटा यंग स्टार ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल चौपरा बनाम जबेरा सीनियर का खेला गया जिसमें चौपरा विजयी रही दोनों
टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हर सेट में जबरदस्त टक्कर, मजबूत
सर्विस, ब्लॉक और स्मैशेस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अंत
में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चौपरा ने विजेता का खिताब जीता,वहीं
नोहटा यंग स्टार उपविजेता रही। खिलाड़ियों की ऊर्जा, अनुशासन, टीम स्पिरिट
और खेल भावना को नमन नोहटा की धरती पर आज खेल का असली रंग देखने को मिला।
फाइनल मैच में सम्मिलित हुए मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने विजेता एवं
उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं की। जबेरा में वैश्य महासम्मेलन की बैठक संपन्न.. जबेरा
नगर में वेश्य महासम्मेलन की तहसील इकाई की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक
संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,महिला संभागीय अध्यक्ष रितु अग्रवाल,जिला
अध्यक्ष के सी अग्रवाल,युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में वैश्य महासम्मेलन संगठन को बढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा
की गई।वहीं आगामी दिसंबर माह में तहसील सम्मेलन शपथ ग्रहण समारोह,कैलेंडर
विमोचन कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई। तीन इकाइयों में सदस्यों को
बढ़ाने की बात कही गई। बैठक में संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा
संगठन के महत्व को बताते हुए बताया कि व्यापारियों के लिए संगठन की क्यों
आवश्यकता पड़ी संगठन से एक दूसरे से जुड़ने से मजबूती प्रदान होती है।
उन्होंने उदाहरण देते हो बताया कि संगठन की महिला सदस्य गाड़ी खराब होने से
जंगल में फंस गई थी वह अकेली महिला होने के साथ बहुत ही परेशान थी
उन्होंने उसे जिले की कार्यकारिणी से बात की तत्काल उस जिले के संगठन के
पदाधिकारी ने उनकी मदद की।
इसके साथ ही व्यापार में कोई समस्या आती है तो
संगठन के लोग उनकी मदद करते हैं। बैठक में ब्लॉक संरक्षक सुनील सिंघई,डॉक्टर
मनोज जैन,सुभाष चंद्र जैन, प्रदीप सिंधई,विनोद मलैया,ब्लॉक अध्यक्ष
शैलेंद्र जैन,ब्लॉक प्रभारी राजेश जैन, युवा अध्यक्ष रवि जैन, ब्लॉक युवा
प्रभारी मयंक जैन, सुदीप जैन,मुकेश जैन, पिंटू जैन, अशोक जैन, अंबर जैन, विजय
जैन, अमित जैन, मनोज चौधरी, विनीत नामदेव, सचिन बजाज,अनुराग सिंघई, महिला
इकाई से सविता जैन, आशी जैन, प्रिया जैन की उपस्थिति। संगठन से प्रेरित होकर
बैठक के दौरान 3 महिलाएं 2 पुरुष सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दमोह आगमन.. दमोह/भगवती
मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त
तत्वाधान में श्री योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में
दमोह जिले के टोरी ग्राम में 24 घंटे के अखंड जिला स्तरीय श्री दुर्गा
चालीसा पाठ के समापन अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय
अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या दीदी जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री
सौरभ द्विवेदी जी का शुभ आगमन हो रहा है कार्यक्रम का समापन दोपहर 1:00
होगा जिसमें जिले के ग्राम टोरी एवं आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या
में लोग पहुंचकर के मां भगवती एवं पूज्य गुरुदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त
करेंगे जिसमें सैकड़ो लोग नशा मुक्त मांसाहार मुक्त होने का संकल्प लेंगे
समापन अवसर पर निशुल्क शक्ति जल शक्ति जल प्रसाद एवं विशाल भंडारा होगा इस
कार्यक्रम का उद्देश्य लोग नशा मुक्त हो मांसाहार मुक्त हो चेतनाव न और
चरित्रवान बने और मां भगवती जगत जननी के भक्त बने सभी क्षेत्र वासियों को
आमंत्रित किया जाता है कि अगर आप नशे में से मुक्त होना चाहते हैं तो इस
दिव्य अनुष्ठान में उपस्थित होकर के आप नशे मन से मुक्त हो सकते हैं
0 Comments