Header Ads Widget

इमलाई में हिंदू सम्मेलन कलश यात्रा.. कैथोरा में असाटी समाज समारोह.. नेमा समाज द्वारा नेत्र शिविर.. अग्रवाल महिला महासभा नर्मदा दर्शन.. शिव साईं मंदिर वर्षगांठ.. बुंदेली मेला चौथे दिन विविध आयोजन.. हिन्दी साहित्य सम्मेलन समीक्षा गोष्ठी

इमलाई में हिंदू सम्मेलन अवसर पर कलश यात्रा
दमोह। ग्राम इमलाई में भव्य हिंदू सम्मेलन के अवसर पर सोमवार को कलश यात्रा का आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ किया गया। कलश यात्रा में ग्राम के बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिकों ने सहभागिता कर आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया। 
कलश यात्रा का शुभारंभ मुश्की बाबा मंदिर से गाजे बाजे के साथ हुआ। 
यात्रा ग्राम इमलाई के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए खप्पर माता मंदिर, खेर माता मंदिर से होकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, सत्ती मोहल्ला इमलाई में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन, जयघोष और धार्मिक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के दौरान हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कलश यात्रा का समापन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारत माता की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने हिंदू सम्मेलन को सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और सनातन मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला बताया। ग्रामवासियों ने सामूहिक सहयोग से आयोजन को सफल बनाया।

श्री कौशलाधीश मंदिर में असाटी समाज समारोह.. दमोह। जिले के बटियागढ़ स्थित लगभग 213 वर्ष पुराने श्री कौशलाधीश मंदिर कैथोरा में मौनी अमावस्या व बसंत उत्सव पर असाटी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान श्री राम लला जी और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन अर्चन मौजूद पं रामकुमार गर्ग करने के बाद सुंदर कांड, सामाजिक मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम मातृ शक्तियों व वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।वरिष्ठ अध्यक्ष सिल्लू रविशंकर, युवा अध्यक्ष राकेश असाटी व महिला समिति अध्यक्ष अर्चना असाटी के नेतृत्व में बटियागढ़, फुटेरा कलां, नरसिंहगढ़, चिरोला, बकायन, आलमपुर और ममरखा असाटी समाज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती विद्या राजेंद्र चंदू असाटी दमोह और शिवम असाटी (कार्य प्रबंधक रेलवे भोपाल) का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मार्गदर्शक वीरेंद्र असाटी (बड़ामलहरा), राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय असाटी (धनगुवां) व राष्ट्रीय महामंत्री महेश असाटी अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासभा (वैश्य) असाटी समाज की विशेष उपस्थिति रही,मंच पर समाज के वरिष्ठजनों में गौरीशंकर असाटी बटियागढ़, कौशल प्रसाद असाटी ममरखा, दामोदर प्रसाद असाटी फुटेरा, सुरेश असाटी फुटेरा, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, अंकुर असाटी बल्देवगढ़, कंछेदी लाल असाटी, मुरारी असाटी, दमोह अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, महिला अध्यक्ष नेहा असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी, जागे असाटी हटा, रामजी असाटी, वीरेंद्र असाटी, अजय असाटी, वेद असाटी, प्रिंस असाटी, ललित असाटी, राजू असाटी, देवेंद्र असाटी, रोहित असाटी, राजन असाटी, मुकुल असाटी, ब्रजेश असाटी, अतुल असाटी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। मंच के सामने पटवारी रजनीश असाटी, दमोह शैलेंद्र असाटी, देवकुमार असाटी, जगत असाटी,दिलीप असाटी, प्रमोद असाटी, सौरभ असाटी, पप्पू असाटी चिरोला, प्रमोद असाटी, संदीप असाटी फुटेरा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे, इसके अलावा विद्युत विभाग से पी.एल. विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय असाटी ने कहा कि समाज का उत्थान और विकास निरंतर होना चाहिए शिक्षा, संस्कार और सेवा के माध्यम से समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना आवश्यक है। राष्ट्रीय महामंत्री महेश असाटी ने छोटे कस्बे में बड़े आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों व बच्चियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने पर सम्मानित किया गया। 65 वर्षीय महिलाओं व पुरुषों का सम्मान कर समाज की परंपरा और वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त किया गया। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय असाटी व युवा अध्यक्ष दमोह विनय असाटी द्वारा मंच संचालन कर रही आकांक्षा जी का सम्मान किया गया।

नेमा समाज सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर.. दमोह। नेमा समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 70 से 80 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई तथा विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में जबलपुर स्थित साई शिवा नेत्रालय के संचालक एवं सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष नेमा द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ. नेमा ने मरीजों को आंखों की देखभाल, समय-समय पर जांच कराने तथा आवश्यक उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।

इस अवसर पर दमोह नेमा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद नेमा लोकमन सहित समिति के सदस्य मदन नेमा, चंद्रभूषण नेमा, अजय नेमा, सुनील नेमा, रवि नेमा, राजीव नेमा, जगदीश नेमा, लक्ष्मी नारायण नेमा, सचिन नेमा लोकमन, अमित नेमा एवं नेमा समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज सेवा के उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे जरूरतमंद लोगों को निशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

अग्रवाल महिला महासभा द्वारा नर्मदा दर्शन.. दमोह। मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा की दमोह इकाई महिला महासभा अग्रवाल समाज दमोह युवा महासभा मेन महासभा  के द्वारा मौनीअमावस्या के पावन पर्व पर भेड़ाघाट जबलपुर में नर्मदा स्नान किए तत्पश्चात ज्योतेश्वर में मां तिरूतपुर सुंदरी राजराजेश्वरी के दर्शन किए महासभा के वर्ष वर के कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी माह के कार्यक्रमो की योजना बनाई गई महासभा की सभी इकाइयां वर्ष भर इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम करते रहते है। 
कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा की महिला प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल  समाज के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुलेखा, संभागीय युवा अध्यक्ष विकास जिला  अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जिला महामंत्री अशोक अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष राजबहादुर अग्रवाल महासभा सचिव संदीप अग्रवाल महिला जिला मंत्री अर्चना जी सहसचिव वंदना जी मीडिया प्रभारी निशा जी सहित शिखा नीलू  मंजू नीरू दीप्ति परी नीलिमा अर्चना मंजुला शैल शिवि कल्पना महक सीतारानी सविता विद्या बजाज सारा अखलेश बजाय रामजी श्रेयांश आदित्य विराज विशेष सहित सभी ने दर्शन कर धार्मिक लाभ प्राप्त किया।

श्री शिव साईं मंदिर बेलाताल टापू में 15 वीं वर्षगांठ.. दमोह नगर के बेलाताल टापू स्थित श्री शिव साईं मंदिर बेलाताल टापू में 15वीं वर्षगांठ महोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वर्षगांठ महोत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी से 19 जनवरी तक 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से सहभागिता की। वहीं 19 जनवरी को प्रातः विधि-विधान पूर्वक हवन-पूजन संपन्न हुआ। इसके पश्चात दोपहर से सायं तक महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के पुजारी पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि श्री शिव साईं मंदिर का यह वार्षिक आयोजन वर्षों से सामाजिक समरसता, सेवा-भावना एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करता आ रहा है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, सेवाभावी कार्यकर्ताओं एवं शिव साईं सेवभाव परिवार का आभार व्यक्त किया। महोत्सव में डॉ आलोक गोस्वामी कपिल दुबे डब्बू ताम्रकार नन्नू ताम्रकार राहुल ताम्रकार मिक्की ताम्रकार यश ताम्रकार एवं समस्त नर्मदा धारा परिवार अमित राय राजू नामदेव ललित गुप्ता राहुल सोनी उमेश सोनी भोली वर्मा लालू शर्मा रज्जू सेन अजय रैकवार मनीष आहूजा राजा असाटी भूपेंद्र शर्मा केशव नामदेव कमलेश दुबे रतन यादव ने धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास देखने को मिला।

बुंदेली मेला के चौथे दिन भी विविध आयोजन.. दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली मेला के चौथे दिन सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों की भव्य श्रृंखला देखने को मिली। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत आयोजित योगासन प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। मेले के सांस्कृतिक मंच पर सौभाग्य सागर स्कूल, आदर्श हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक शाला बनवार तथा राइट बे पब्लिक स्कूल पटेरा के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 
इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभारी रोजी बग्गा,नर्मदा सिंह एकता के निर्देशन में लगभग 35 प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम मेघा सोनी, द्वितीय मोली जुनेजा एवं तृतीय शरणाली वैद्य,स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शाम के सत्र में दिनेश प्यासी के निर्देशन में “नृत्य श्री” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने विविध नृत्य शैलियों में प्रस्तुति देकर खूब सराहना बटोरी। इसी क्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा बुंदेली गौरव न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत चतुर्थ दिवस योगासन प्रतियोगिता का सफल आयोजन तहसील मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन सहित अन्य योगासनों का सटीक, अनुशासित एवं संतुलित प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा संतुलन, शारीरिक नियंत्रण, प्रस्तुति एवं समयबद्धता के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम राज कुर्मी, दीपक पटेल, जय विश्वकर्मा, द्वितीय अंश यादव, यशवंत मिश्रा, सूर्यांश चौरसिया तृतीय शुभम अहिरवाल, कौशल पटेल, वैभव विश्वकर्मा, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम निशि कुर्मी, द्वितीय श्रेया सिंह, तृतीय महक चौरसिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर आर्चरी खेल का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। खेलो एमपी यूथ गेम्स के माध्यम से जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिल रहा है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगामी संभागीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजकों ने बताया कि मेले के अंतर्गत आज आनंद मेला एवं व्यंजन मेला का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अन्य मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।

हिन्दी साहित्य सम्मेलन की समीक्षा गोष्ठी संपन्न.. दमोह। म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई दमोह के तत्वावधान में आभा भारती के निवास पर समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई। “सिलसिला सांसों का“ आभा भारती की कविता संग्रह कृति पर समीक्षा कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यमोहन वर्मा मुख्य अतिथि नरेन्द्र दुबे रहे। समारम्भ कृतिकार के कथन से हुआ, जिसमें आभा भारती ने कहा कि सर्वशक्तिमान प्रकृति के प्रतिरूप पेड़ पौधे, वृक्ष व दूब आदि से मैं कुछ बात करूं, वो कहें और मैं सुनूं इसी उद्देश्य को लेकर मैंने अपने अंतस में अनुभूत भावों को इस कविता संग्रह में आबद्ध किया है। सच्चे अर्थों में यह मेरा प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन है क्योंकि मानव जीवन की सांसों की जीवंतता प्रकृति से ही है। पेड़ पौधों की प्रति मैं संवेदनाओं से भरी हूं किन्तु उनको वेदना पहुंची देख में व्याकुल हो जाती हूं।
समीक्षाकार रमेश तिवारी ने अपनी समीक्षा में कहा परमात्मा का प्रतिरूप प्रकृति का दृश्यमान साकार रूप पेड़ पौधे, सकल वनस्पति और इसको धारण करने वाली धरती है जो समूची मानव जाति को सांसे देती है इसी चिंतन की आधार भावभूमि पर कविता संग्रह सिलसिला सांसों का है। जिसमें नैसर्गिक यथार्थ बोध व तादात्मीकरण समाहित है। वस्तुतः संग्रह प्रकृति पर्यावरण के सकल घटक तत्वों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का यथेष्ट उपकम है दार्शनिक भाव को पोषित करता हुआ संदेश भी है कि हम प्रकृति से हैं, हमसे प्रकृति नहीं क्योंकि उसके उपकार का सिलसिला नित्य है और हम अनित्य। वे लिखती हैं- पौधों ने ली सांस/इसी लय में मैंने मिलाई सांस/तब आई सांस में सांस/आभा जी ने प्रकृति के अवदान को संग्रह में चित्रांकित करने का सुयशी उद्यम किया है मुख्य अतिथि नरेन्द्र दुबे ने कहा आभा जी ने अपने कवित्व में पेड़ पौधों का आश्रय लेकर अपने आपको अभिव्यक्त किया है प्रकृति से निसर्ग तक की यात्रा का वर्णन उनकी कविताओं में है जो गहराई और गांभीर्य देकर सार्थकता सिद्ध करता है प्रकृति के माध्यम से जो वे अनुभव करती हैं वही कविताओं में उन्होंने उकेरा है। अध्यक्ष सत्यमोहन वर्मा जी ने कहा कि संग्रह की 133 कविताओं में आभा जी ने प्रकृति के उपादानों को लेकर मनुष्य से जोड़कर प्रकृति प्रेम के चरित्र चित्रण को कविताओं के माध्यम से अभिव्यक्ति दी है पेड़ पौधे, घास फूल एवं श्वास मनुष्य में तादात्म्य पैदा करता है क्योंकि प्रकृति में लय है। भले ही मनुष्य इस लय को न माने पर यही लय जीवन है। प्रकृति कविता का ऐसा सशक्त माध्यम है जो हमारे मन के विचारों को, भावनाओं को, गाथाओं को संक्षेप में लाकर विस्तार करता है और यही मनुष्यता का विस्तार है। इस अवसर पर डॉ. कीर्तिकाम दुबे, मनोहर काजल, पीएस परिहार, ओजेन्द्र तिवारी, राजीव अयाची, राजेश शर्मा, मानव बजाज, अनुपम भारती, अंकिता भारती की उपस्थिति रही। संतोष भारती द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया। अंत में देश के नामचीन व यशस्वी कहानीकार एवं पहल के संपादक आदरणीय ज्ञान रंजन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Post a Comment

0 Comments