संत रावतपुरा सरकार और छोटे सरकार जरारूधाम में
दमोह।
नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान गौ -अभ्यारण्य जरारूधाम को परम सौभाग्य प्राप्त
हुआ, गौ-अभ्यारण्य की इस पावन धरा पर प्रातः काल की पुण्य बेला में परम
पूज्य श्री श्री रावतपुरा सरकार जी और अजबधाम से परम पूज्य श्री छोटे सरकार
जी का आगमन हुआ।
सर्व प्रथम संस्थान के संस्थापक श्री प्रहलाद सिंह पटेल
जी (कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन) की ओर से प्रणाम पहुचाया इसके बाद
अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष क्रमशः श्री नरेन्द्र बजाज और श्री सुशील गुप्ता द्वारा परम पूज्य सरकार का शाल श्री फल एवं तिलक लगा कर चरण वंदना की गई
इसके बाद पूज्य सरकार द्वारा गौ शाला परिसर का भ्रमण कर यहां चल रहे
विभिन्न सेवा प्रकल्पों को देखा और सिध्द क्षेत्र जरारूधाम जाकर भोलेनाथ
जी को प्रणाम किया।पूज्य सरकार ने गौ -अभ्यारण्य के
संस्थापक श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी द्वारा स्थापित इस गौ सेवा प्रकल्प की
सराहना की और माँ नर्मदा जी और भोलेनाथ जी से प्रार्थना की भक्त श्री
प्रह्लाद जी को और शक्ति प्रदान करे ताकि गौ माता जो आज सड़को,खेतो,गावो
में निराश्रित घूम रही, पीड़ा सह रही इनकी और अच्छे से सेवा हो सके ।
बुंदेली महोत्सव के पांचवें दिन आनंद व्यंजन मेले की धूम.. दमोह।
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली महोत्सव 2026 के पांचवें दिन
मेले में उल्लास, उत्साह और संस्कृति का भव्य नजारा देखने को मिला। इस अवसर
पर आयोजित आनंद व्यंजन मेला प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें
प्रतिभागियों ने लगभग 30 स्टॉल लगाकर विविध भारतीय व्यंजन तैयार किए। इन
व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए मेले में लोग पहुंचे इस मेले की प्रभारी
खुशबू सुरेखा, नेहा बजाज, महिमा जैन रहीं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों
को जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।
.jpeg)
महिला
प्रतियोगिताओं की प्रभारी पूजा मलैया एवं रोजी बग्गा ने जानकारी देते हुए
बताया कि मेले के पहले दिन से ही महिलाओं से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग ले
रही हैं। आगामी दिनों में भी महिलाओं के लिए कई रोचक गतिविधियां आयोजित की
जाएंगी। शाम के सत्र में स्वाति गौर के निर्देशन में आयोजित स्वर श्री
प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों को
मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बुंदेली मेला परिसर में विकास जैन के निर्देशन
में पारंपरिक बुंदेली खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुर्सी दौड़,
मेंढक दौड़ एवं लंगड़ी दौड़ शामिल रहीं।इन प्रतियोगिताओं में शासकीय महारानी
लक्ष्मीबाई उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं सांदीपनि विद्यालय के लगभग 100
छात्रदृछात्राओं ने सहभागिता की। लंगड़ी दौड़ (बालिका वर्ग) मोनिका प्रथम,
कायनात द्वितीय, नितिशा तृतीय कुर्सी दौड़ लक्ष्मी रैकवार प्रथम, राशि राय
द्वितीय, दीपावली अहिरवार तृतीय मेंढक दौड़ (बालिका वर्ग) रोशनी प्रथम,
जरीना द्वितीय, निवेदिता तृतीय मेंढक दौड़ (बालक वर्ग)ः हर्ष प्रथम, विशाल
द्वितीय, अनिकेत तृतीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार
वितरित किए गए। इससे पूर्व मेले में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष
रंजीता गौरव पटेल, भाव सिंह लोधी एवं युवा समाजसेवी निशांत मलैया विशेष रूप
से उपस्थित रहे। बुंदेली गौरव न्यास के उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा ने सभी
नगरवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित मेले में शामिल होकर बुंदेली
संस्कृति, परंपरा और लोककलाओं का आनंद लें।
देहदानी दीपक जैन ने किया जरूरत मंद को 52 वी वार रक्तदान.. दमोह।
देहदानी दीपक जैन ने किया जरूरत मंद को 52 वी वार रक्तदान करते हुए जीते
जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान तथा देहदान के संकल्प को पुनः दोहराते
हुए तीन माह बाद 53 वी वार रक्तदान करने की बात कही।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित दीपक जैन के 52 वे रक्तदान अवसर पर उन्होंने कहा किमाता
पिता परिवार एवं आप सभी के आशीर्वाद से हर 3 माह में रक्तदान करने का
संकल्प का पालन करते हुए आज जिला अस्पताल दमोह में भर्ती शिवानी राठौर के
लिए रक्तदान कर अपना कर्तव्य फर्ज निभाया है। इससे पहले 20 अक्टूबर 2025 को
रक्तदान किया था। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह जरूरतमंदों की
मदद में तन मन धन से यथाशक्ति अनुसार निमित्त बनता रहूं।। हम सभी की भी यह
नैतिक जिम्मेदारी है कर्तव्य की समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान
अवश्य करें। इस अवसर पर उत्साहवर्धन करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र
अटल, महेंद्र जैन पत्रकार, धीरज, अखिलेश रजक, छिदामी राठौर, निर्मल जैन,
अरविंद जैन, राजेश जैन, विपुल जैन, शुभम जैन बमोरिया सहित अनेक लोगों की
उपस्थिति रही।
रोटरी क्लव ने बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर व कोट.. दमोह।
तेजगढ़ के समीपी ग्राम टपरिया टोला में रोटरी क्लब दमोह के तत्वाधान में
स्कूली बच्चों एवं उनके पालकों के लिए उन्हें गर्म स्वेटर कोटो वितरण किया
गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन
बच्चियों ने समधुरस्वर में प्रार्थना की। तत्पश्चात संजय जैन अरिहंत पूर्व
अध्यक्ष ने रोटरी क्लब के क्रियाकलापों से अवगत कराया। अध्यक्ष अजीत जैन ने
कहा समाज सेवा और परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई काम नहीं है। समीर बुधवानी
ने युवाओं को नशा गुटखा से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शक्ति का सही प्रयोग करने
का आव्हान किया। पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने खाद्य पदार्थों की चीजों
को देख परख कर खाना एवं ब्रांडेड वस्तु में लेने को कहा।किशन लाल घी वाला
ने अपने जीवन के अनेक उपाय बताएं। रूपेश असाटी ने
शिक्षा है अनमोल रतन उसको रखो हरदम अपने पास जीवन में आएगी काम अभिषेक साहू
ने बच्चों को जिंदगी में काम आने वाले टिप्स बताएं। राजेंद्र कुमार ने
बैंकिंग फ्राड OPT से सतर्क रहने और उनसे बचने के उपाय बताएं। संचालन
महेंद्र दीक्षित जनसेवी शिक्षक ने किया। शाला प्रभारी संदीप राय ने सभी का
आभार माना। शिक्षक यशवंत रैकवार ने पूर्ण व्यवस्थाओं की कमान संभाली।
आदिवासी टोला में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बच्चों बच्चियों महिलाओं
पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। युवक क्रांति संगठन का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 31 को.. दमोह।
युवक क्रांति संगठन की महिला शाखा की आवश्यक बैठक संयोजिका प्रोफेसर किरण
गोस्वामी की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष श्रीमति अंतिम सराफ के विशेष आतिथ्य में
हुई जिसमें 31 जनवरी 2026 शनिवार को शैल्बी हास्पिटल जबलपुर एवं युवक
क्रांति संगठन,सम्यक हैल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क
स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में
सचिव रेखा सिंघई ने कहा कि यह शिविर जनहित में उपयोगी तथा सार्थक हो इस
हेतु सभी सहयोगी बने, प्रो. किरण गोस्वामी ने शिविर को सफल बनाने में सभी से
सहयोग की अपील करते हुए जबलपुर के डाक्टरों की सेवाओं के लिए धन्यवाद
किया। आयोजक सुधीर विद्यार्थी एवं डा. अकलेश जैन,
डॉ केदार नाथ शर्मा ने बताया कि प्यासी मंदिर काम्पलेक्स में 31
जनवरी को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक शिविर होगा जिसमे विश्व प्रसिद्ध जॉॅइंट
रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ.विक्रम शाह की टीम के विशेषज्ञ डॉं विकास सावला (हडडी
एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ एवं डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी डॉ.एस.के
शेरेकर अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।जिसका लाभ दमोह वासियों से लेने की अपील
की। बैठक में महिला समिति पदाधिकारी नेहा बजाज, श्रीमति मधुवाला जैन,
श्रीमति श्रीमति सुरभि जैन, दीप्ति जैन, श्रीमति वंदना जैन, श्रीमति सीमा
दिगम्बर आदि ने भी अपने विचार रखते हुए शिविर को सफल बनाने की अपील की है।
0 Comments