51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन
दमोह। जबेरा विधानसभा अंतर्गत मंत्री कार्यालय नोहटा ग्राउंड में
हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 51 कुंडीय
गायत्री महायज्ञ का विधिवत एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में समापन संपन्न हुआ।समापन
अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री धर्मेन्द्र
सिंह लोधी ने सपरिवार उपस्थित होकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से
पूजन-अर्चन किया और आहुतियाँ समर्पित कीं।
इस दौरान उन्होंने यज्ञ की
महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में
सकारात्मक ऊर्जा, नैतिक मूल्यों और सद्भावना का संचार करते हैं। चार
दिवसीय इस महायज्ञ का आयोजन 6 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 जनवरी तक चला,
जिसमें हरिद्वार से पधारी शांतिकुंज की टोली के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से
आए सहयोगियों एवं साधकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यज्ञ के दौरान
प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल यज्ञ अनुष्ठान, मंत्र जाप, प्रवचन एवं साधना
कार्यक्रम संपन्न हुए।

कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी
संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता
कर यज्ञ में आहुतियाँ दीं। साथ ही प्रतिदिन दोपहर एवं शाम को भंडारे का
आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।यह
आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता,
सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक उत्थान का भी सशक्त माध्यम बना। समापन अवसर
पर आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा क्षेत्र में
सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।
तेजगढ़ ने पतलौनी को हराकर खिताब जीता
दमोह। ग्राम
पंचायत पतलौनी स्थित माँ शारदा स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तेजगढ़ 11 और पतलौनी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें
तेजगढ़ 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट
ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजगढ़ 11 की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद
रोहित परिहार और शोएब पठान ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की।
रोहित ने 43 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं शोएब पठान ने 49 रनों की नाबाद
पारी खेलते हुए टीम को निर्धारित 15 ओवर में 144 रनों के मजबूत स्कोर तक
पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पतलौनी क्लब की
टीम तेजगढ़ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 122 रनों पर
सिमट गई। तेजगढ़ की ओर से आजाद रफ्तार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट
झटके और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया
गया। वहीं टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए देवराज पटेल को
‘बेस्ट गेंदबाज’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच के समापन के साथ ही भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विजेता टीम तेजगढ़ 11 को ट्रॉफी एवं 21,000 नकद, जबकि
उपविजेता पतलौनी क्लब को 11,000 नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह
लोधी ने मैदान में उतरकर बल्ला थामते हुए खिलाड़ियों का
उत्साह बढ़ाया तथा सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंच से
संबोधित करते हुए मंत्री श्री लोधी ने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों में इस
प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। खेल
से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। सरकार
ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे आयोजनों
को हरसंभव सहयोग देती रहेगी। इस अवसर पर ऋषि भैया, पूर्व
विधायक प्रताप सिंह, संग्राम सिंह, अरविंद सिंह (थाना प्रभारी तेजगढ़),
अभिषेक पटेल (थाना प्रभारी नोहटा) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं
खेल प्रेमी मौजूद रहे। आभार व्यक्त आयोजन समिति देवेंद्र मल उपचार
टीम में किया ग्रामीण आसपास के क्षेत्रवासियों ने देवेंद्र मालगुजार की
सराहना की इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे। सभी पतलौनी क्रिकेट टीम एवं
ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
मूकमाटी-एक्सप्रेस नाम होने पर सांसद का आभार
दमोह।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू ने परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिवर
श्री अभयसागर जी महाराज जी की प्रेरणा से जबलपुर से रायपुर जाने वाली
इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम गुरुदेव परम पूज्य आचार्य भगवन गुरुदेव श्री
विद्यासागर महाराज जी के नाम पर अथवा उनके द्वारा रचित महाग्रंथ मूमाटी के
नाम पर मूकमाटी-एक्सप्रेस करने के लिए दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी जी को
अवगत कराया। दमोह सांसद श्री राहुल सिंह जी द्वारा पत्र लिखकर एवं
व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जी समाज की भावना से
अवगत कराया।जिसको संज्ञान में लेकर मंत्री जी ने आचार्य विद्यासागर जी
महराज द्वारा रचित महाकाव्य मूकमाटी के नाम पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम
बदलकर मूकमाटी-एक्सप्रेस किया गया। जैन युवा महासंघ ने एवं जैन नवयुवक
मित्र मंडल दमोह और सभी जैन समाज ने माननीय अश्विनी वैष्णव जी (मंत्री रेल
मंत्रालय) सांसद श्री राहुल सिंह जी सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत आभार माना
और बधाइयां दी जिसमें अमित बजाज, मनीष जैन, बंटू गांगरा, प्रकाश जैन, मानव
बजाज, आशीष जैन, अनुराग बजाज, कालू जैन, अंकित जैन, सौरभ जैन, अंकित जैन,
अनुराग बजाज आदि सभी ने आभार व्यक्त किया। कांग्रेस ने बेदखल रहवासियों के लिए पटटे मांगे
दमोह। जबलपुर नाका
बाईपास स्थित नई हाउसिंग वोर्ड कालोनी के सामने निवासरत करीब 200 परिवारों
ने पटटे प्रदान किये जाने की मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर
कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। उनके साथ पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष मनु मिश्रा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह सभी लोग वर्षो से वहा
काबिज है। वहॉ निवासरत लोग कमजोर आर्थिक परिस्थिति के है इस सभी को शासन की
आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला है वहॉ पर काबिज परिवार दमयंती नगर
तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किये है और सभी से
जुर्माना राशि 1000 रूपये ली है। कांग्रेस पदाधिकारी गिरीश मिश्रा, नितिन
मिश्रा, अमर सींग, भीकम यादव, अजय जाटव, संजू यादव, खिल्लू ठाकुर, करण बैन
ने भी कहा कि उक्त भूमि शासकीय भूमि है शासन की मंशानुसार वहॉ वर्षो से
निवासरत लोगों को पटटा प्रदान करने की कार्यवाही करने की जगह उक्त स्थान से
हटाने की कार्यवाही पूर्णतः अनुचित है। म.प्र. शासन द्वारा परिवारो को
चिन्हित कर उनको पटटे प्रदान किये जाये। वहॉ अन्य शासकीय निर्माण आंगनवाड़ी
केन्द्र स्वास्थ्य केन्द्र की तरह निवासरत लोगों को भी निर्माण और रहवास की
अनुमति दी जाये। इस अवसर पर वहा पर निवासरत व्यक्तियों महिलाओं, बच्चों की
उपस्थिति रही। आवदेन में नोटिस जुमार्ना की रसीद पूर्व में दिये आवदेन भी
संलग्न है। बसपा की जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता बैठक सम्पन्न
दमोह।
बहुजन समाज
पार्टी जिला इकाई दमोह द्वारा कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई जिसमे संगठन
के संबंध में विस्तार से मुख्य अतिथि माननीय मनोज रजक जी प्रभारी सागर ने
चर्चा की एवं आगामी 15 जनवरी 2026 को भोपाल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की चार-चार बार मुख्यमंत्री रही
आदरणीय बहिन कुमारी मायावती जी के जन्मदिवस को जनकल्याणकारी आर्थिक दिवस पर
भोपाल में विशाल जनसभा आयोजित है इसमें जिला दमोह से बड़ी संख्या में
शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।मीटिंग में बसपा जिला प्रभारी श्री
आसाराम चौधरी एवं जिला प्रभारी श्री कोमल अहिरवार जी, इंजी. गोवर्धन राज
जिलाध्यक्ष बसपा दमोह ने कार्यकर्ताओं से भोपाल कार्यक्रम में चलने दमोह
जिला बसपा कार्यकर्ताओं ने अपील की। मीटिंग में रविशंकर अहिरवार जिला
महासचिव, महराज सिंह लोधी वि.स.प्रभारी पथरिया, भानुप्रताप सिंह लोधी
वि.स.प्रभारी जबेरा, हटा वि.स. अध्यक्ष बलराम, जुगेन्द्र चौधरी पूर्व
वि.स.प्रभारी, कंछेदी, हरेंद्र, आशीष, नाथूराम, भगवानदास, दलाई, चिंतामन
पूर्व पार्षद पथरिया आदि की उपस्थिति रही।रविदास जयंती मनाये जाने हेतु विचार विमर्श 11 को
दमोह। समाज के
गणमान्य नागरिकों को सूचित किया जाता है कि आगामी दिनांक 26 जनवरी को
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अम्बेडकर चौराहा दमोह में ध्वजारोहण एवं फरवरी
2026 को गुरु रविदास जयंती मनाये जाने हेतु विचार विमर्श के संबंध में
दिनांक 11 जनवरी 2026, स्थान पुरानी नगर पालिका देवी मंदिर प्रागंण में
समय-दिन के 1.00 बजे से उक्त बैठक का आयोजन किया गया है विचार रखें। बैठक
में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है उपस्थित होकर अपने-अपने नये वर्ष
2026 की शुभकामनाओं के साथ।
0 Comments