Header Ads Widget

जबेरा सिग्रामपुर में मुनि श्री प्रमाण सागर जी संघ की, दमोह में मुनि श्री सौम्य सागर, जयेंद्र सागर जी भव्य आगवानी.. श्रेष्ठ जैन ने रक्तदान करके मनाया 18 वा जन्मदिन.. युवक क्रांति संगठन महिला शाखा ने किया वृक्षारोपण..

जबेरा सिग्रामपुर में मुनि श्री प्रमाण सागर जी की अगवानी

दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी  एवं आचार्य श्री समय सागर जी  के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी का ससंघ गुरुवार को जबेरा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। आगमन हुआ। नगर की सीमा में मुनि श्री सुखसागर जी एवं सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्य आगवानी की गई। इसके उपरांत आनंद धाम पीठाधीश्वर दंडी स्वामी नर्मदानंद सरस्वती जी महाराज, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन रानू नामदेव सहित ग्रामवासियों द्वारा श्री राम चौराहे पर भव्य आगवानी की गई। संतों का मिलन देख जबेरा ग्रामवासी उत्साहित नजर आए।

सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा रंगोली सजाई गई गाजे बाजे के साथ मुनि श्री की भव्य आगवानी की गई। इसके उपरांत दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर मूल नायक श्री पारस नाथ जी के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत विशाल धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर, मझौली, कटंगी, सिंग्रामपुर चोपरा सहित आसपास के ग्राम के लोग पहुंचे जिन्होंने मुनि श्री को श्रीफल अर्पित किया। 

इसके उपरांत आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी नर्मदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज 2021 में आनंदधाम आए थे। वैसा ही माहौल आज जबेरा नगर में है।इसके उपरांत मुनि श्री सुखसागर जी महाराज ने कहा कि 18 वर्ष बाद हम संतों का मिलन हुआ है ब पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी के दर्शन हुए। इसके उपरांत मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के मांगलिक प्रवचन संपन्न हुए। 

जिन्होंने अपनी मांगलिक प्रवचनों से सकल एवं सकल दिगंबर समाज को धार्मिक प्रेरणा दी। दोपहर 1.30 बजे मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के शंका समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके उपरांत मुनि श्री का सिंग्रामपुर की ओर मंगल विहार हुआ। इसी दौरान रास्ते में आनंद धाम में पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी ब आनंद धाम पीठाधीश्वर दंडी स्वामी नर्मदानंद सरस्वती महाराज दोनों संतों का मिलन हुआ एवं विभिन्न धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई।

सिंग्रामपुर में मुनि प्रमाण सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश
 गुरुवार शाम मुनि प्रमाण सागर  जी एवं संधान सागर जी संसघ का सिंग्रामपुर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। सकल जैन समाज की और से भव्य अगवानी उपरांत शंका समाधान कार्यक्रम नए जैन मंदिर में संपन्न हुआ। महाराज जी के साथ छुल्लक ऐलक और ब्रह्मचारी भैया जी का संघ भी पहुंचा है।

 शुक्रवार सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर भावना योग और उसके बाद आहारचर्या का कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसमें श्रद्धालुओं को मुनि प्रमाण सागर जी के आध्यात्मिक प्रवचन भी होने की संभावना है। पूरे क्षेत्र में
 श्रद्धा भक्ति का वातावरण व्याप्त है श्रद्धालु शुक्रवार के मुख्य कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुनीश्री सौम्य सागर एवं जयेंद्र  सागर जी की आगवानी

दमोह। आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री जयेंद्र सागर जी महाराज का गुरुवार शाम दमोह नगर में मंगल आगमन हुआ। दिगंबर जैन पंचायत शाकाहार उपासना परीसंघ एवं सागर नाका मंदिर समिति के द्वारा मंगल अगवानी की गई।


इस मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर  सिंघई नवीन निराला संजीव शाकाहारी विमान कमेटी के अध्यक्ष महेश दिगंबर  श्रावक कल्याण समिति के महामंत्री सुनील वेजीटेरियन विनय विनम्र सीतेश जैन आकाश अक्षत जैन आदि की उपस्थिति रही। मुनि संघ की नगर में जगह-जगह रंगोली सजाकर अगवानी की गई। नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मुनि संघ सिटी नगर स्थित सिंघई मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर समिति द्वारा शीतकालीन बचाना हेतु निवेदन किया गया।
श्रेष्ठ जैन ने रक्तदान करके मनाया 18 वा जन्मदिन
दमोह। श्रेष्ठ जैन पिता श्रवण जैन चाचा दीपक जैन ने अपना 18 वां जन्मदिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के पहुंचकर रक्तदान करके मनाया। श्रेष्ठ ने कहा कि मेरे चाचा दीपक हर तीन माह में रक्तदान करते हैं उन्हीं को देखकर मेरे मन में भी यही इच्छा थी की जब में 18 वर्ष का हो जाऊंगा तो में सबसे प्रथम काम रक्तदान का करूंगा और किसी जरूरतमंद की मदद में निमित्त बनेगा।

 मैंने रक्तदान की शुरुआत कर दी है और आगे भी मैं निरंतर रक्तदान करता रहूंगा आज मुझे रक्तदान करके बहुत अच्छा लग रहा है जैसे 18 वर्ष की उम्र की होते ही देश के लिए मतदान आवश्यक है जरूरी है उसी प्रकार समाज के लिए रक्तदान आवश्यक है जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें। आज के रक्तदान में विपुल जैन शुभम जैन सिद्धांत जैन दीपक जैन ए प्लस की उपस्थिति रही एवं ब्लड बैंक से प्रीति गुप्ता मैडम एवं संजय प्यासी जी उपस्थित रहे।
युवक क्रांति संगठन महिला शाखा ने किया वृक्षारोपण 
दमोह| युवक क्रांति संगठन की जिला एवं महिला शाखा द्वारा नव वर्ष पर वृक्षारोपण,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दाल-वाटी का आयोजन भोपाल से पधारे पूर्व वन मंडल अधिकारी यू.एस.कीर के मुख्यातिथ्य,इंजी.आर.के.जैन महामंत्री कुण्डलपुर क्षेत्र की अध्यक्षता, डा.सुदेश जैन, राकेश पुजारी, नरेन्द्र बजाज पत्रकार कैलाश शैलार,विनय मलैया,लालचंद राय, महेश दिगंबर, संजय पुजारी, एडवोकेट राजीव ठाकुर जय कुमार सुरभि,के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

प्रारंभ में संयोजक सुधीर विद्यार्थी ने आगामी स्वास्थ्य शिविर, कविसम्मेलन, स्मारिका प्रकाशन की जानकारी दी महामंत्री मनोज पत्रकार ने संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया| महिला समिति कार्याध्यक्ष-प्रीति गौतम अध्यक्ष अंतिम सराफ सचिव रेखा सिंघई ने कार्यकारिणी गठित कर सामाजिक रचनात्मक कार्य करने के लिए सहभागिता निभाने की बात कही। संचालन अध्यक्ष दिनेश प्यासी ने किया अंत में सभी का आभार सौरभ विद्यार्थी मानते हुए आगामी कार्यक्रमों में सभी से सहयोग की अपील की।

Post a Comment

0 Comments