Header Ads Widget

दूषित पानी से मौत मामले में महिला कांग्रेस का केंडिल मार्च.. पतंजलि योग समिति की राष्ट्रीय बैठक.. मप्र स्थाई कर्मी कल्याण संघ का ज्ञापन.. महाराजा अग्रसेन की 52 वीं महा आरती.. कुण्डलपुर में बड़ेबाबा उच्चासन दिवस 17 को.. हॉकी फाइनल दमोह ने जीता..

दूषित पानी से हुई मौतो पर जिम्मेवार दे इस्तीफा- रजनी ठाकुर
दमोह। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रीना बोरसिया के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस के नेतृत्व में इंदौर के भारीरथपुरा में दूषित पानी पीने से निर्दोष बच्चो व्यक्तियों की मौतो को लेकर जिले की महिला पदाधिकारियों नें अम्बेडकर चौक से घंटाघर तक शांतिपूर्वक कैंडिल मार्च निकाला। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर ने कहा कि उक्त घटना भाजपा सरकार औश्र प्रशासनिक लापरवाही से हुई जो शहर देश में स्वच्छ शहर के नाम से विख्यात है वहा ऐसी आमानवीय घटना होना मन को झकझोर कर देता है।
वीरेन्द्र दबे, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, सुषमा सिंह, गीता लोधी, परम यादव, नितिन मिश्रा लालचंद राय, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, बसंत कुशवाहा, शमीम कुरैशी, बबलू भटट, विजय बहादुर, मुख्तार जाफरी, रियाज खान, लाखन सिंह, अमर सिंह, अभिषेक यादव ने भी मृतको को शोक श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों को सरकार से 10 लाख का मुआवजा देती है किन्तु उन परिवारो को दो लाख मुआवजा देना घोर अन्याय है इस अवसर पर पुरूषोत्तम कुशवाहा, जावेद रोजान, पप्पू कुशवाहा, ए.के. चिश्ती समेत अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।
पतंजलि योग समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 
दमोह। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान,किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं सोशल मीडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मध्य प्रदेश से राज्य प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। जिसमें भाई करण सिंह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट  राज्य प्रभारी, भगत सिंह  पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी, पुष्पांजलि शर्मा महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी, मुन्नी लाल यादव किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी,  अनिल सेन  युवा भारत राज्य प्रभारी, लखन साहू युवा भारत सह राज्य प्रभारी, टी एस वावल कोषाध्यक्ष, अभिलाष सिंह गौतम कटनी, छिदामी राठौर, पंडित कृष्ण कुमार परौहा  राज्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।
साथ ही साथ ही सुरेश रैकवार, डॉ कार्तिक शर्मा प्रो श्रीमती  नेहा शर्मा एवं श्रीमती अवंतिका करोटिया जयप्रकाश करोटिया ने एक लाख रुपये देकर आजीवन सदस्यता ग्रहण कर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दमोह जिले से प्रांतीय दान संग्रह प्रभारी डॉ केदारनाथ शर्मा को युवा भारत राज्य प्रभारी लखन लाल साहू को एवं सोशल मीडिया राज्य प्रभारी अनिल सेन को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पतंजलि परिवार दमोह की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं  दी गई है। मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थ देव जी ने अपने आशीर्वचन में सभी से गांव गॉव योग, घर घर योग, स्वदेशी का प्रचार प्रसार एवं नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की। श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का सपना है पूरे भारत में गांव-गांव में योग कक्षाएं एवं स्वदेशी सामग्री उपलब्ध हो अपने गांव में स्वदेशी ग्रामीण आरोग्य केंद्र खोलने एवं  निःशुल्क योग कक्षाओं को चलाने योग शिविर लगाने  हेतु पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी पंडित कृष्ण कुमार परौहा  या जिला चिकित्सालय के सामने मानस भवन दुकान नंबर 22 पतंजलि चिकित्सालय दमोह में श्री लोकेश राजपूत जी से  संपर्क करे  "प्रतिदिन करें योग रहे हमेशा निरोग।
मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन
दमोह।
 प्रांतीय निकाय के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश स्थाई कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा जिसमें स्थाई कर्मचारी को सातवां वेतन एरियसर्स दिए जाने एवं शासकीय कर्मचारी के समान सभी सुविधाये, दैनिक वेतन भोगी सुरक्षा श्रमिक अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित किया जाकर वेतनमान दिया जावे अंशकालीन कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक भुगतान किया जावे आदि की मांग की गई है, ज्ञापन में जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी सचिव रूपनारायण विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष रानू यादव, जनजाति अध्यक्ष दुर्जन लाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष संतोष खरे अंशकालिक अध्यक्ष वृंदावन मेहरा मीडिया प्रभारीवीरेंद्र कुमार जाटव के साथ जिले के सभी तहसील ब्लॉकों के कर्मचारी एवं महिलाओं का विशेष सहयोग दिया गया।
इस ज्ञापन में संयुक्त मोर्चा संरक्षक राकेश सिंह हजारी अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष,के आर पांडेय प्रांतीय महामंत्री बी,एम, दुबे, कर्मचारी कांग्रेस विवेक दुबे, कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिकर्रा, रोशन नायक, राज्य कर्मचारी संघ के सुरेंद्र राय, लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रमोद अहिरवार, आशीष पाठक भारत श्रीवास्तव, महबूब सिद्दीकी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, जागेश्वर तिवारी दिनेश सक्सेना आलोक तिवारी सुरेश चौबे तीरथ ठाकुर संदीप मिश्रा, श्री राम दुबे, मनोज चौबे, मुन्ना सोनी, सुखलाल रजक बालचंद अहिरवार, अंगद सीग, रमेश कुमार अहिरवार दिनेश विदुआ, रज्जू अहिरवार, नजीर वेग खान, राम प्रकाश गोप, भुनेश्वर यादव, खरग्राम अठिया, विजय सिंग, धर्मदास, देवेंद्र चौबे, खुमान राय, गणेश गोड, मोती बाई, उर्मिला साहू, सुशीला, कलाबाई, बबलू जैन पटेरा भवानी यादव असगर खान, हनीफ खान, कमलेश चौबे, लुकन ठाकुर, धीरज सिंग, बलवंत सिंग, जीवन सिंग की उपस्थिति रहीं।
महाराजा अग्रसेन की 52 वीं महा आरती संपन्न
दमोह। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की प्रत्येक माह महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में फुटेरा वार्ड दो स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में 52 वी महा आरती का आयोजन किया गया अग्रवाल महासभा के संभागीय युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि महाआरती पिछले 52 माह से अपने निर्धारित समय में सम्पन्न हो रही है। अग्रवाल समाज सदैव भगवान अग्रसेन महाराजा के उद्देश्य करूणामीय, दयालु, दुखिहारों की सहायता करने में अग्रणी रहता हैं। भगवान अग्रसेन महाराज के करूणामीय स्वभाव, एक ईंट-एक रूपया से समाजवाद के प्रथम प्रणेता, युग पुरूष, महादानी एवं राम राज्य के समर्थक के सिद्धांतों को अपनाकर एवं समाज के कल्याण की भावना के साथ ही बच्चों को भगवान अग्रसेन महाराज के जीवन से प्रेरणा मिले और वह उसे आत्म सात कर समाज कलयाण में अपना योगदान दें, इसी उद्देश्य से महाआरती का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 
पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वोत्तम भगवान गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण किया गया इस बार आरती की जजमानी अग्रवाल समाज के सचिव विजय सारिका अग्रवाल के द्वारा की गई आरती में मुख्य रूप से अधिवक्ता विनोद अग्रवाल डॉ अशोक अग्रवाल अतुल अग्रवाल पवन अग्रवाल विनोद अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल निखिल अनुज सक्षम विराज सहित बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों की उपस्थिति रही।
कुण्डलपुर में बड़ेबाबा उच्चासन दिवस 17 को
 दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महा समाधिधारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य विद्या शिरोमणि पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी के मंगल आशीर्वाद से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर पूज्य बड़े बाबा श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 17 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा ।इस अवसर पर पूज्य बड़े बाबा का उच्चासन दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज ने बताया कि  20 वर्ष पूर्व 17 जनवरी सन् 2006 में युगश्रेष्ठ परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के ससंघ मंगल सानिध्य में हजारों हजार श्रद्धालु भक्तों की साक्षी में पूज्य बड़े बाबा पुराने मंदिर से नए मंदिर में उच्चासन पर विराजमान हुए थे। इस अवसर पर प्रातः श्री भक्तामर महामंडल विधान बड़े बाबा महामंडल विधान पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक रिद्धिकलश, शांतिधारा पूजन होगी। पूज्य बड़े बाबा के श्री चरणों में निर्वाण लाडू अर्पित किया जायेगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती की जायेगी। कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ  सहित पदाधिकारी सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने हेतु अनुरोध किया है।
हॉकी फाइनल में दमोह ने सागर को हराया.. दमोह। इकरार उस्ताद स्मृति सम्मान समारोह  के प्रथम चरण मे हॉकी दमोह के द्वारा संभागीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले मैच मे दमोह  एवम कटनी के मध्य रोमांचक मैच खेला गया जिसमे दमोह की टीम ने  छै एक से विजय प्राप्त की दूसरा मैच जबलपुर एवम सागर के बीच खेला गया दो दो गोल से बराबर रहा पेनाल्टी शूट आउट मे सागर ने चार तीन से मैच जीता दोनो मैच मे खिलाडियो से परिचय पी आर ओ कुरैशी जी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज  एडवोकेट अनवर भाई से कराया फाइनल मैच सागर दमोह के मध्य खेला गया खिलाडियो से परिचय विवेक शैडेय आर आर खुशाल अनवर भाई से कराया गया। फाइनल मैच मे दमोह ने सागर को पांच दो से पराजित किया सियोन ने तीन दो गोल समीर ने किये। मैच के निर्णायक राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर असार विकास जैन तरूण इमरान विवियन आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments