Header Ads Widget

नरसिंह बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन, बुंदेली महोत्सव के आठवें दिन विविध आयोजन.. कृषि विज्ञान केंद्र, KN कालेज में कार्यशाला, MLB में पर्यावरण क्विज.. श्री शिव साईं मंदिर से राम गंगा यात्रा का शुभारंभ, संस्कार भवन में श्रीमद् भागवत कथा 27 से..

नरसिंह बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन

दमोह। हिंदू जागरण को नई दिशा एवं ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गयां। जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता माधव कोरी एवं मुख्य अतिथि रामकुमार तिवारी के द्वारा की गई कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में ओजस्वी मुख्य वक्ता सुशील नामदेव एवं मातृशक्ति वंदना यादव द्वारा विचारों को साझा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पेंद्र तिवारी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मनीष शर्मा द्वारा किया गया..

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक भैयान जिला कार्यवाहक कमलेश, निशांत मलैया नगर कार्यवाहक अभिनव, जिला महाविद्यालयीन सह प्रमुख सौरभ, राहुल के एवं बस्ती से नर्सिंग बस्ती प्रमुख संदीप, लक्ष्मणेश तिवारी, पंकज श्रीधर शैलेंद्र ठाकुर संजय सोनी पंकज दुबे रितेश ठाकुर अरमान साहू शीलू तिवारी गोलू पटेल कुश पटेल श्याम गुप्ता हीरा उपाध्याय श्रीराम तिवारी विपिन ताम्रकार मयंक शर्मा राहुल तिवारी पंकज दुबे दामोदर सेन अमन तिवारी विवेक अग्रवाल प्रभात कछवाहा चंकी भैया कार्यक्रम संयोजक वैभव तिवारी सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।

बुंदेली महोत्सव के आठवें दिन भी विविध आयोजन.. दमोहबुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली महोत्सव 2026 के आठवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और पारंपरिक खेलों की शानदार श्रृंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तहसील ग्राउंड में आयोजित महोत्सव में दिनभर उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। शाम के समय सांस्कृतिक सत्र में जबलपुर से आई मानसी ग्रुप की कलाकारों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से, इसके बाद छाप तिलक, शिव स्तुति, डुएट शिव तांडव, हंसिका सोलो, देवी स्तुति तथा घूमर ग्रुप डांस सहित अनेक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर दर्शक तालियों के साथ झूमते नजर आए।

दोपहर के सत्र में रमा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अनुलेख अग्रवाल एवं प्रगति जैन के निर्देशन में कलश आरती एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अतिथि रोजी बग्गा द्वारा सम्मानित किया गया। शाम के समय दिनेश प्यासी एवं भरत राय के निर्देशन में नृत्य श्री का आयोजन हुआ, जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालयीन स्तर के कार्यक्रम में राजपुरा कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी की सराहना बटोरी।
महोत्सव के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं में स्पेशल कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, लंगड़ी दौड़ एवं चेयर अरेंजमेंट दौड़ का आयोजन किया गया। इन खेलों में शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामकुमार स्कूल, केएन कॉलेज दमोह एवं जेबी स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। मेला खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी विकास जैन ने बताया कि सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण आयोजन सचिव प्रभात सेठ एवं अक्षत गोस्वामी द्वारा किया गया। आज होगा युगल नृत्य का आयोजन महिला कार्यक्रमों की प्रभारी रोजी बग्गा ने जानकारी दी कि आज महोत्सव में 80 और 90 के दशक के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 30 महिलाएं अलग-अलग गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगी।
कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यशाला/प्रशिक्षण में सहभागिता.. दमोह। स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा प्रायोजित पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण में सहभागिता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के.जैन एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ. मीरा माधुरी महंत के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। जिसमें कृषि वैज्ञानिक एवं उनके सहयोगियों के द्वारा पौधों में कटिंग प्रजनन विधि, ग्राफ्टिंग, चीप, विनेगर विधि, वर्मी कंपोस्ट, वर्मी बेड सेटअप एवं पौधों के संरक्षण में पॉलीहाउस या नेट हाऊस की उपयोगिता तथा महत्व पर  प्रशिक्षण सहित वृहद जानकारी प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल विकास प्रदान किए जाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र दमोह (प्रतिष्ठित संस्थान) के माध्यम से मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) निर्माण तथा फल एवं सब्जियों के संरक्षण जैसे उपयोगी एवं रोजगारोन्मुख विषयों पर कार्यशाला प्रशिक्षण दिए जाने से  वर्तमान समय में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में स्वरोजगार, उद्यमिता तथा सतत विकास को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक हैं। जिससे विद्यार्थी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक कार्यानुभव भी अर्जित कर सकेंगे और उनके कौशल, आत्मविश्वास एवं रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार अहिरवार के संरक्षण तथा कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी. एल. साहू जी के दिशा निर्देश में उपलब्ध संसाधनों एवं विशेषज्ञों के द्वारा कार्यशाला/प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. नंदराम सुमन (वनस्पति शास्त्र विभाग प्रमुख), अतिथि विद्वान डॉ. ऋषिभा दीक्षित, श्री गौरीशरण पटेल एवं श्री मनीष पटेल की विशेष सहयोग व उपस्थिति रही तथा प्रशिक्षण में 35 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण पर कार्यशाला.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, दमोह में नेशनल टास्क फोर्स के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. चौधरी जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का विषय विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण था। इस कार्यशाला की नोडल अधिकारी एवं संयोजक डॉ.राधा ताम्रकार एवं सह-संयोजक डॉ. बृजेंद्र सिंह कुसमरिया रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय एवं समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक एवं छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा सरस्वती मां के पूजन के द्वारा किया गया। इसके पश्चात डॉ. राधा ताम्रकार ने कार्यक्रम का प्रयोजन सभी के समक्ष रखा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. पी. चौधरी  ने आशीष वचन हम सभी को प्रदान किए तथा  इन्होंने अपने आप को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाए रखने की बात कही।
मुख्य वक्ता डॉ. अभिजीत किशोर त्रिपाठी  ने मानसिक स्वास्थ्य क्या है, उसके कारण एवं प्रभावों पर प्रकाश डाला  एवं मंच से  सभी प्रतिभागियों की समस्याओं और संशय का समाधान किया। सुश्री मंजू मस्कोले  ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता की आवश्यकता पर विचार रखे।सुश्री तहमीना मलिक ने बतलाया कि वृद्ध व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान परिवार जनों को रखना चाहिए।श्रीमती विधि गुप्ता  ने  उमंग से संबंधित जानकारी एवं टोल फ्री नंबर सभी छात्राओं को उपलब्ध कराये। कार्यक्रम का संचालन डॉ अवधेश कुमार जैन एवं डॉ. आराधना श्रीवास,संक्षिप्त विवरण डॉ. राजू प्रसाद अहिरवार और आभार डॉ. दिनेश कुमार पटेल ने किया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रेखा जैन, डॉ. अरुणा एम.जैन, डॉ. डी.के. नेमा , डॉ. असलम खान, डॉ. प्रणव मिश्रा, डॉ. उमेश दीपांकर, डॉ. अमित श्रीवास्तव, श्री आकाश पांडे एवं समस्त स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिती रही।

श्री शिव साईं मंदिर से राम गंगा यात्रा का शुभारंभ.. दमोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में राम गंगा यात्रा का शुभारंभ श्री शिव साईं मंदिर, बेलाताल से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस पावन यात्रा में 50 तीर्थयात्री विशेष बस द्वारा रवाना हुए। यात्रा का शुभारंभ मंदिर के पुजारी पं. श्री कमलेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में मंत्रोच्चार एवं मंगल कामनाओं के साथ किया गया। पहले दिन श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक जयघोष करते हुए यात्रा आरंभ की।

यह यात्रा  24 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसके दौरान श्रद्धालु चित्रकूट में कामतानाथ परिक्रमा, मंदाकिनी स्नान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात प्रयागराज में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गंगा स्नान, लेटे हनुमान जी के दर्शन एवं सत्संग का आयोजन होगा। आगे के पड़ावों में मैहर में मां शारदा के दर्शन तथा बांदकपुर में देवाधिदेव महादेव श्री जागेश्वरनाथ जी के दर्शन एवं गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। यात्रा में यात्रियों के लिए ठहराव एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने इसे आध्यात्मिक अनुभूति से परिपूर्ण बताया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

एम. एल. बी. में पर्यावरण क्विज आयोजित.. दमोह। प्रयास पर्यावरण संस्था के तत्वावधान में स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सेवानिवृत्त प्राचार्य पारस कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ० आलोक सोनवलकर की अध्यक्षता में एक पर्यावरण शिक्षा से संबंधित पर्यावरण क्विज आयोजित की गई। जिसमें कहानी के माध्यम से बालिकाओं को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। प्रथम राउंड में 20 बालिकाओं को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों द्वारा मुख्य प्रतियोगिता के लिए छांटा गया ।

द्वितीय राउंड में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता से संबंधित प्रश्न पूछकर सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए गये । पुरुस्कारों का वितरण प्रयास के सह संगठक एवं प्राचार्य श्री सोनवलकर के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में प्रयास के संगठक डॉ एलसी जैन, एमके खरे, संतोष जैन हीरापुर, एमएल जैन एवं शिक्षिका श्रीमती अंतिम जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कीं।
संस्कार भवन में श्रीमद् भागवत कथा 27 से.. दमोह .शहर के असाटी वार्ड स्थित संस्कार भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताहिक कथा का आयोजन 27 जनवरी 2026 से 3 फरवरी 2026 तक किया जाएगा. यह आयोजन असाटी समाज दमोह के 26वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्री बांके बिहारी व राधा रानी की कृपा से किया जा रहा है.. कथा संयोजक शैलेंद्र असाटी व सह-संयोजक महेश, विवेक अप्सरा, रूपेंद्र, सुषमा व मधु असाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्रद्धेय नीरज नयन जी महाराज के श्रीमुख से होगा.27 जनवरी मंगलवार को शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा..
कथा कार्यक्रम के अंतर्गत 27 जनवरी को श्री माहात्म्य कथा, श्री कुंती व श्री भीम स्तुति; 28 जनवरी को श्री शुकदेव आगमन, श्री कपिल अवतार व श्री शिव-सती चरित्र; 29 जनवरी को अजामिल उपाख्यान, श्री प्रह्लाद चरित्र व श्री नरसिंह अवतार; 30 जनवरी को श्री वामन अवतार, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्म व नंदोत्सव; 31 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग; 1 फरवरी को रास पंचाध्यायी, श्री उद्धव-गोपी संवाद एवं श्री रुक्मणी विवाह, 2 फरवरी को सुदामा चरित्र व श्री शुकदेव विदाई तथा 3 फरवरी को हवन व भंडारा आयोजित किया जाएगा. कथा के मुख्य श्रोताओं में श्रीमती राजमती (स्व. श्री कमलेश), श्रीमती गीता (टेकचंद), श्रीमती विमला (स्व. कुंजीलाल असाटी), श्रीमती उषा (द्वारका असाटी), श्रीमती सुहागरानी (स्व. हरिशंकर असाटी) सहित सकल असाटी समाज रहेगा. आयोजन में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments