Header Ads Widget

महाकाली बस्ती का हिंदू सम्मेलन बड़ी देवीजी प्रांगण में.. बुंदेली महोत्सव के 10वें दिन विविध आयोजन.. कलेक्टर के साथ सड़क पर साइकिल के साथ 12वा स्वच्छता अभियान.. ऋतिका साहू को महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया..

महाकाली बस्ती का हिंदू सम्मेलन मां बड़ी देवी प्रांगड़ में 

दमोह। मां बड़ी देवी प्रांगण में महाकाली बस्ती के हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष दत्त कटारे, मुख्य वक्ता श्रवण जी भाई प्रांत सह प्रचारक, मातृशक्ति से मेघा ताम्रकार प्रांत कार्यालय प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति, समिति संयोजन राजीव अयाची उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत हनुमान चालीसा के 11 पाठ, गौ पूजन, कन्या पूजा, तुलसी पूजा, भूमि पूजन से की गई, संयोजक राजीव अयाची ने आयोजन का प्रयोजन बताया,  मुख्य अतिथि पं आशीष दत्त कटारे द्वारा हिंदू धर्म संस्कृति के बारे में सबका मार्ग दर्शन किया, मात्र शक्ति से मेघा ताम्रकार ने बताया हमारे आदर्श भरत जैसे साहसी बालक है जो शेर के मुंह में हाथ को डाल कर दांत गिनने की क्रीड़ा करते है, गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूत जिन्हें दीवाल में चुनवाया जाता है, अंत समय में धर्म परिवर्तन करना नहीं स्वीकारा..

मुख्य श्री मान श्रवण जी ने बताया हिंदू सम्मेलन देश के हर राज्य हर प्रदेश, हर नगर, ग्राम बस्ती, में किया जा रहा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संग की स्थापना 100 साल पहले हुई 27 सितंबर 1925 विजय दशमी के दिन की  किसने की डॉक्टर हेडगेवार ने की क्यों की हिंदुओं को एक करने के लिए, डॉक्टर हेडगेवार जालियां बाला हत्या कांड देखते है तो नजर आता है, की गोली चलाने वाला हिंदू गोली खाने वाला हिंदू,  समाज के लोगों में क्या हो गया अपने लोगों को ही गोली चलाने की जरूरत पड़ी, जब बहा से आए लोगों से मिले कि आजादी तो मिल जाएगी अंग्रेज चले जाएंगे, उस काल खंड मे जेल में भी गए, कई प्रकार के आंदोलन में भाग लिया  दुर्भाग्य से हमारे देश को 2 दुखड़े में बाट दिया गया, पाकिस्तान के अंदर हिंदू रह तब स्वयं सेवकों से कहा गया कि हमें एक एक हिंदू को सुरक्षित बापिस लाना है, और सारे स्वयं सेवक हिंदुओं को बचाने काम में जुट गए, देश पर आए हर संकट से बचाने के लिए स्वयं सेवकों ने अपनी भूमिका निभाई, 1962 की जंग में स्वयं सेवक देश सेवा करते नजर आए, जिस देश में राम का जन्म होता है उसी देश में मंदिर को तोड़ दिया जाता है, 500 वर्षों के संघर्ष न जाने कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी जब जा कर आज हम भव्य राम मंदिर का रूप देख रहे है,  आज हिन्दुओं को एकत्रित होने की जरूरत है अपनी संस्कृति, भाषा, भेष भूषा, बचाने के लिए, जातियों में बट कर देश आगे नहीं बढ़ेगा, हमारा समाज सही दिशा में है हमको किसी से सीखने की जरूरत नहीं,  कोविट के अंदर हमने देखा किस प्रकार हमने विदेशो को भी बचाने का काम किया, आज विश्व भारत को एक शांति देश के रूप में देखता है, हिंदू हमेशा सबके भले की बात करता है, लेकिन हमें संगठित होना होगा, हम एक रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी हिंदुओं का मन मोह लिया। मंचीय कार्यक्रम के बाद समरसता भोज का आयोजन किया गया ।
बुंदेली महोत्सव के 10वें दिन कला, विचार और खेलों का शानदार संगम.. दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली महोत्सव 2026 के दसवें दिन कला, संस्कृति और बौद्धिक गतिविधियों से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आम्रपाली एवं बुद्ध नाटिका, नृत्य श्री तथा पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पूर्व देर रात्रि तक चले 80/90ै के गानों पर पर हुए नृत्यों को दर्शकों ने खूब सराहा वहीं प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाले जिले वासियों को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
दोपहर के सत्र में डॉ. सरिता पांडे के निर्देशन में पेंटिंग प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों तथा स्मृति खरे एवं ज्योति सचदेव के निर्देशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने अपने विचारों से निर्णायकों को प्रभावित किया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शाम के सत्र में भोपाल से आए आम्रपाली ग्रुप एवं बुद्ध नाटिका ग्रुप द्वारा शानदार नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।इसके साथ ही मेले में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लंगड़ी, ची-धप्प-चपेटा जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि सचिव प्रभात सेठ, मेला प्रभारी मोहित संगतानी, अक्षत गोस्वामी एवं अतुल तिवारी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में बुंदेली मेला खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी विकास जैन की विशेष उपस्थिति रही। महिला कार्यक्रम प्रभारी रोजी बग्गा ने बताया कि मेले में रोज अलग अलग प्रतियोगियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी बड़ी तादात में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं समिति सदस्य संतोष रोहित ने समस्त नगरवासियों से बुंदेली महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रमों का आनंद लेने की अपील की है।

कलेक्टर के साथ सड़क पर साइकिल के साथ 12वा स्वच्छता अभियान.. दमोह। साइकिल की सवारी, लगती है बड़ी प्यारी. स्वास्थ्य को बढ़ाएं ना फ़ैलाए प्रदूषण और ना कोई बीमारी. रविवार सुबह शहर की सड़को पर बचपन की साइकिल की मस्ती जी उठी, जब टीम उम्मीद के 12 वे स्वच्छता अभियान में पूरी उम्मीद टीम के साथ दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर भी साइकिल चलाकर स्वास्थ्य और प्रदूषण मुक्त परिवहन का संदेश देते नजर आये. सुबह-सुबह सड़को,चौराहों पर चाय का प्याला लिए खड़े लोगों ने जब कलेक्टर को टीम उम्मीद के साथ साइकिल चलाते देखा तो आश्चर्य और खुशी से कह उठे 'वाह कलेक्टर हो तो ऐसे' दमोह नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में साइकिल के साथ लगभग 4 किलोमीटर का भ्रमण कर प्रदूषण मुक्ति और स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।
सुबह 8:00 बजे टीम उम्मीद ने जटाशंकर द्वार से साइकिल यात्रा शुरू करके कीर्ति स्तंभ, घंटाघर, एवरेस्ट लाज, बस स्टैंड होते हुए जिला न्यायालय पहुंचकर मुख्य द्वार के सामने नालियों के पास साफ सफाई की. उसके बाद पुन: आगे बढ़ते हुए किल्लाई नाका होते हुए एरोरा कॉलोनी पहुंचकर कपडे की थैली लोगो तक पहुंचाकर प्लास्टिक मुक्त दमोह का संदेश दिया. टीम उम्मीद के द्वारा हर स्वच्छता अभियान में एक अनोखी और प्रेरक अभियान की पहल चलाई जा रही है. जिसमे कलेक्टर सुधीर कोचर ने शामिल होकर टीम का उत्साहवर्धन किया. उन्होने प्रदूषण मुक्त, प्लास्टिक मुक्त शहर का संदेश देते इस स्वच्छता अभियान की  सराहना की।
टीम के सभी लोग नारे लगाते हुए सड़क पर निकलते गए,जिसका असर भी लोगो मे देखने मिला. इस अभियान में हरीश पटेल के साथ मनोज गुप्ता,राकेश राठौर,शिवम सोनी,महेंद्र सिंह लोधी,माधव पटेल,नैना तिवारी, डाली कटारे, जितेंद्र अहिरवाल,योगेश सुमन, धर्मेंद्र सोनी, ब्रजेश सेन, दीपक राजपूत, बालक नैतिक सोनी, मोनू सेन, अर्जुन प्रताप सिंह, महेंद्र ताम्रकार, डॉ. राकेश राय, पतंजलि योग समिति केकेपरोहा, मोहन राय, जन अभियान परिषद के जिला समन्व्यक सुशील नामदेव और नपा कर्मी असद शेख सहित शहर वासियों की मौजूदगी रही. 
ऋतिका साहू को महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया.. दमोह। ऋतिका साहू को MBA (Finance) में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर के पंचम दीक्षांत समारोह 2026 में स्वर्ण पदक महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल द्वारा प्राप्त हुआ।
सागर निवासी और भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू की भांजी  ऋतिका साहू को  महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।ऋतिका साहू को बधाईया मिल रहीं है और सभी ने बधाई देते हुए 
ईश्वर से कामना की है कि ऋतिका की हर मेहनत  सफलता में बदले।

Post a Comment

0 Comments