गणतंत्र दिवस पर एक शाम राष्ट्र के नाम पर
दमोह। नगर का टाउन हॉल अपने पुराने गौरवशाली अतीत को याद कर झूम उठा। मप्र लेखक संघ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि कहने को यह कहा जाता है कि बिना खडक ढाल के हमने आजादी प्राप्त की परंतु शहीदों के बलिदान को हम भुला नहीं सकते। उन्होंने खुदीराम बोस सहित अन्य शहीदों को स्मरण कर कहा कि आज उन्हें याद करना प्रासंगिक है। उन्होंने आगे कहा 1842 में निर्मित इस टाउन हॉल के गौरवशाली अतीत को वापस लाने का जो संकल्प अमर सिंह राजपूत ने लिया वह अवश्य पूर्ण होगा इसकी मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा बरसों से बंद पड़े इस टाउन हॉल को पुनः जनोपयोगी बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय है अमर सिंह राजपूत ने जो संकल्प लिया उसे हम जनप्रतिनिधियों ने अपनी अनुमोदना देकर आगे बढ़ाया वह बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरातत्व महत्व की टाउन हॉल जैसी इस संरचना को साहित्य कला और संस्कृति संबंधित उद्देश्यों के लिए संरक्षित कर दिया गया है । इसका उपयोग आप सभी के लिए खुला हुआ है। इसके जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जावेगी।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाव सिंह जी लोधी रामेश्वर चौधरी नरेंद्र बजाज ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। संस्था अध्यक्ष इंजी अमर सिंह राजपूत ने कहा कि वर्षों से डंपिंग यार्ड बने इस भवन को पुनः जन उपयोगी बनाने के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य गिलहरी की तरह एक छोटा कार्य है जन प्रतिनिधियों और कलेक्टर श्री कोचर के सकारात्मक सोच और प्रयासों का ही यह नतीजा है कि आज हम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस भवन से राष्ट्र को अपना सलाम भेज रहे हैं।अध्यक्षता कर रहे डॉ रघुनंदन चिले ने शुभकामनाओं में अपनी काव्य पंक्तियां अर्पित की। इस अवसर पर अनहद कला केंद्र के संचालक आलोक सोनवलकर के मार्गदर्शन में स्कूल की छात्राओं के द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया।

उसके बाद नन्हे सिंह लोधी पुष्पा चिले आशीष तंतुवाय सदन नेमा डॉ इंद्रजीत कौर कमलेश शुक्ला पीएस परिहार और अमर सिंह राजपूत ने राष्ट्रवादी रचनाओं की प्रस्तुति दी। युवा नाट्य मंच द्वारा प्रस्तुत जन गीतों ने राष्ट्र भक्ति की भावना को अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचा दिया। राजीव अयाची और उनकी पूरी टीम ने एक से बढ़कर एक जन गीत प्रस्तुत किए जिसकी सभी ने सराहना की। इसके पूर्व प्रथम सत्र ओजेंद्र तिवारी के संयोजकत्व में और बी एम दुबे के संचालन में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि डॉ पीएल शर्मा विशिष्ट अतिथि भाव सिंह लोधी और नन्हे सिंह जी रहे। इस सत्र में राष्ट्रवादी रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए कवियों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रवादी रचनाओं को पढ़कर श्रोताओं को मंत्र.मुग्ध कर दिया।

कविताओं का रसास्वादन कराने वाले प्रमुख कवि पीएस परिहार पदमा तिवारी टी चौधरी मंजू राजपूत दिनेश जैन राही शिक्षक विवेक दुबे रामेश्वर चतुर्वेदी रामकुमार तिवारीएमनोरमा रतले संगीता पाराशर धुलता पाराशर आनंद जैन प्रेमलता उपाध्याय सीमा जाट संगीता पांडेय चंद्रा नेमा बबीता चौबे गणेश राय आराधना राय केदारनाथ शर्मा आसिफ अंजुम पीसी शर्मा डॉ केदारनाथ शर्मा विवेक दुबे नरेंद्र अरजरिया आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्र वादी रचनाओं को पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विवेक शेंडे विद्यासागर पांडे रवि वर्मन मनोहर काजल के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।सर्किट हाउस पहाड़ी पर नवीन नियमित योग कक्षा शुरू
दमोह
पतंजलि योग समिति के द्वारा संचालित दमोह जिले के वी आई पी क्षेत्र
सर्किट हाउस पर नवीन नियमित योग कक्षा का शुभारंभ कलेक्टर
श्री सुधीर कुमार कोचर की उपस्थिति में 26 जनवरी प्रातः 6:30
पर शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात योग वाटिका सर्किट हाउस दत्तात्रेय मंदिर
में डॉ केदारनाथ शर्मा श्रीमती सरस्वती धुर्वे के द्वारा ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण सभी को किया गयापतंजलि योग समिति के अध्यक्ष पं कृष्ण
कुमार परोहा, मुख्य प्रशिक्षक उस्ताद राकेश जैन, राम सेवक सोनी, महेश
दीक्षित, बेलाताल टापू योग प्रशिक्षक पंडित विनोद दुबे, राज्य दान संग्रह
प्रभारी डॉ केदारनाथ शर्मा, मुख्य मंत्री योग केंद्र प्रशिक्षक के योग
प्रशिक्षक श्री नीरज जैन, श्रीमती लीला सोनी,महिला प्रभारी श्रीमती सरस्वती
धुर्वे, पूर्व मुख्य योग प्रशिक्षक वैध रसीद खान, श्री दीपक सिंह राजपूत,
श्री विश्वनाथ धुर्वे, छिदामी राठौर आदि की उपस्थिति में योग शिविर की
शुरुआत की गई. योग कक्षा प्रभारी एवं पतंजलि समिति के
अध्यक्ष पं कृष्ण कुमार परोहा ने बताया कि सर्किट हाउस पर यह
हमारी स्थाई द्वितीय योग कक्षा है प्रथम योग कक्षा दत्तात्रेय मंदिर में
विगत कई वर्षों से संचालित है जिसमें उस्ताद राकेश जैन एवं केदार शर्मा
डॉक्टर केदार शर्मा जी अपनी निरंतर सेवाएं देते हैं यह नवीन योग कक्षा
प्रतिदिन सुबह 6:30 से 7:30 तक संचालित होगी, जिसमें सर्किट हाउस पर सुबह
जो भी योग साधक घूमने आते हैं वह यहां नियमित योग कक्षा में योग प्राणायाम
एवं आसान का लाभ लेकर के अपने जीवन को निरोगी बना पाएंगे, पतंजलि योग समिति
सभी नगर वासियों से नियमित योग कक्षा में योग प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना
निरोगी जीवन बनाने की अपील करती है।
मडियादो में सामाजिक जागृति सम्मेलन संपन्न
दमोह। हटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडियादो में आज सम्राट अशोक क्रांति सेना के तत्वाधान में एक विशाल सामाजिक जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्राट अशोक क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे। शुरुआत चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान डॉ भीमराव अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। संबोधन में मुख्य अतिथि योगेंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि समाज को अंधकार से निकालने के लिए शिक्षा और संगठन ही सबसे बड़े हथियार हैं। हमें अपने हक अधिकार और न्याय के लिए संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने समाजवादी मूल्यों पर जोर देते हुए युवाओं को राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सम्राट अशोक क्रांति सेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने समाज की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। सम्मेलन में मडियादो सहित आसपास के दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों युवाओं और बुजुर्गों ने समाज को संगठित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि का भव्य सम्मान किया गया.. डॉ आंबेडकर ग्राउंड इमलाई में गणतंत्र दिवस
दमोह।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम डॉ आंबेडकर ग्राउंड इमलाई में आयोजित किया गया
सर्वप्रथम संविधान रचयिता भारतरत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई बाद मुख्य अतिथि ग्राम के
वरिष्ठ नागरिक नर्मदा अहिरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात ग्राम
विकास प्रस्फुटन समिति इमलाई अध्यक्ष रत्नेश सुमन, योगेश सुमन सदस्य अजय,
भारत द्वारा स्कूल के बच्चों को पेन कॉपी वितरित की गईं। कार्यक्रम में
मुख्य रूप से ग्राम के सरपंच रामरानी दुर्गाप्रसाद, उपसरपंच रमेश
श्रीवास्तव, जनपद सदस्य सतीश रानी दामोदर प्रसाद, पूर्व सरपंच लालमैन
परस्ते, पूर्व उपसरपंच विमला सुमन, सचिव संजय सिंह, सह सचिव मुकेश पटेल, व
प्राइमरी मिडिल स्कूल के शिक्षक और बच्चों सहित भरत अहिरवार, मुकेश
अहिरवार, दौलत अहिरवार, अजय अहिरवार, तरुण पटेल, दिलीप, अभिषेक, भारत
पंच, राजा राजपूत, प्रेम, गब्बर,याकूब ख़ान, कूदूलाल, प्यारेलाल व बड़ी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सकल हिन्दू समाज ने श्री बड़ी देवी मंदिर में अखंड कीर्तन की महा-आरती.. दमोह।
गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री बड़ी देवी मंदिर परिसर में मंदिर
समिति के प्रबंधक पंडित आशीष कटारे महाराज के सानिध्य में चल रहे अखंड
कीर्तन की महा-आरती करने का सौभाग्य सकल हिन्दू समाज को प्राप्त
हुआ इस दौरान मां बड़ी देवी जी एवं अखंड कीर्तन की महा-आरती के उपरांत
प्रसादी का वितरण किया गया। मां बड़ी देवी मंदिर समिति के प्रबंधक
पं आशीष कटारे ने बताया है कि गुप्त नवरात्रि के समय
श्री बड़ी देवी मंदिर परिसर में पहली बार मां बड़ी देवी जी महामंत्र हे
माता अम्बे जय जगदम्बे के नाम गुप्त नवरात्रि के नौ दिन अखंड कीर्तन निरंतर
जारी है। नगर वासियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में
पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें।सकल
हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि गुप्त नवरात्रि
के समापन पर दिनांक 28 जनवरी 2026 को मां बड़ी देवी जी पालकी में सवार होकर
नगर भ्रमण पर निकलेगी जो हटा रोड, रेलवे ओवरब्रिज, पलंदी चौराहा, घंटाघर,
बकौली,पुराना थाना, सिटी नल, महाकाली चौराहा से फटेरा तालाब में समापन होगी
यह पहला अवसर है जब मातारानी गुप्त नवरात्रि पर नगर भ्रमण पर निकलेगी। उपाध्यक्ष राजीव राय सावजी ने बताया कि जब श्री
बड़ी देवी मंदिर परिसर से माता रानी पालकी में नगर भ्रमण पर निकले तो सभी
सामाजिक संगठनों, समस्त अखाड़े,भजन मंडलियां सहित सभी दुर्गा उत्सव समिति
के पंडालों से पालकी यात्रा में अपने दल-बल अखाड़ा के साथ शामिल हो। उपाध्यक्ष नंदन चक्रवर्ती ने मां की पालकी
यात्रा में जिले वासियों से शामिल होने की अपील की गई है। संचालन युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार एवं आभार
श्री बड़ी देवी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर के द्वारा
व्यक्त किया गया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, जिला मंत्री अजय संगतानी, देवेश खत्री, जिला संपर्क प्रमुख नीलेश पारोचे, संजय गौतम, टीका राम शर्मा, हेमंत पाठक,
पप्पू सेन, मुकेश रैकवार, तरूण दीक्षित, आंनद ठाकुर, चिंतामणि सोनी, मनीष
तोमर, हर्ष पाठक, भागवत गोस्वामी, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
मंगल प्रसाद राय की स्मृति में छात्रों को सामग्री वितरित.. दमोह।
26 जनवरी 2026 को धर्मेंद्र राय बेबाक के दादा जी स्वर्गीय मंगल प्रसाद जी राय का जन्मदिन
था यदि वो जीवित होते तो आज 100 साल के होते.. उन्ही की स्मृति में हमने राय परिवार के साथ मिलकर अपने पैतृक गांव पटना मानगढ़ के सरकारी
प्राथमिक स्कूल पहुंचकर अध्ययनरत छात्रों को अध्ययन सामग्री में परीक्षा
में उपयोगी दप्ति पानी की बोतल पेन रजिस्टर और नगद राशि से प्रोत्साहित
किया... साथ ही 5 बृक्षों को ले जाकर बृक्षारोपण किया.. अंत मे शाला के
बच्चो को अतिथियों के साथ बिठाकर सामूहिक रूप से मिष्ठान वितरित कर नाश्ता
कराया और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
0 Comments