Header Ads Widget

बुंदेली महोत्सव में देश प्रेम की गूंज, टॉकीज तिराहे पर लहराया विशाल तिरंगा, कांग्रेसजनों ने मनाया गणतंत्र दिवस.. भव्य शोभा यात्रा के साथ कथा प्रारंभ, स्वतंत्र बाल्मीकि समाज शपथ ग्रहण.. एकता विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष बनी, हॉकी मप्र के महासचिव को बधाई..

बुंदेली महोत्सव में गणतंत्र दिवस की भव्य धूम
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2026 के अंतर्गत मेला प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर न्यास के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। शाम के समय “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम के दौरान अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
दोपहर के समय मेले में संचालित खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हॉकी फीडर सेंटर दमोह के 30 बालक एवं 30 बालिकाओं ने बुंदेली पारंपरिक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैत्री मैच, रस्साकशी, बोरा दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फीडर सेंटर के सभी 60 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को बालकदृबालिका वर्ग में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दोपहर में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना अग्नि के आकर्षक और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
महोत्सव के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का प्रतिदिन सम्मान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग चार नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को कौन है दमदार नारी, गौरव महान पुरुष, विधायक पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, नृत्य श्री प्रतियोगिता तथा नागरिक सम्मान समारोह सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों ने सहभागिता की। बुंदेली दमोह महोत्सव 2026 के ये आयोजन बुंदेली संस्कृति, खेल प्रतिभाओं और सामाजिक योगदान को मंच प्रदान करते हुए नगर में उत्सव और एकता का संदेश दे रहे हैं।
वीधि खरे का सुयश.. दमोह। तहसील ग्राउन्ड स्थित चल रहे बुंदेली गौरव न्यास के मेले में अनेको प्रतियोगिताओं में से एक बाद विवाद प्रतियोगिता में वीधि खरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वह पूनम वैभव खरे की पुत्री है।
आयोजको ने उनकी इस प्रतिभा पर उन्हें स्मृति चिन्ह शील्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हे कवियत्री कुसुम खरे एवं स्मृति खरे द्वारा दिया गया। उनकी इस सफलता पर प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आनंद खरे, विक्रम राजपूत ने बधाई दी है। 
टॉकीज तिराहे पर लहराया विशाल तिरंगा 
दमोह। देश के 77वें गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा टॉकीज तिराहे स्थित शिवाजी पार्क में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को बढ़ाते हुए नारी सशक्तिकरण के संकल्प को दोहराया। प्रदेश अध्यक्ष की सुपुत्री सिद्धि पाराशर ने विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावुक और गर्वित गौर्वान्वित कर दिया। 
मप्र लघु व्यापारी संघ, भारतीय मजदूर संघ एवं युवा पत्रकार कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में टॉकीज चौराहे पर विशाल तिरंगा फहराया गया, जो अब प्रत्येक वर्ष यहीं लहराएगा। यह विशाल ध्वज आने वाले वर्षों तक राष्ट्र प्रेम, एकता और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई, इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान एवं सुल्पाहार वितरित किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देशभक्ति गीतों की धुन पर जमकर नृत्य कर खुशियां मनाईं।

इस गरिमामय अवसर पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौबे, तनुज पाराशर, शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई से देवेंद्र चौबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, पत्रकार एवं शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा टॉकीज चौराहा भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा और दमोह ने एक बार फिर देशभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
कांग्रेसजनों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस
दमोह। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने परंपरानुसार 77 वे गणतंत्र दिवस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय गान का गायन करके सलामी दी गई पुनः समस्त काग्रेसजनों ने धंटाघर पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय द्वारा झंडावंदन किया गया। उसकें वाद लक्ष्मी वाई कन्या शाला स्थित तिलक मैदान में स्थित जयस्तंभ में झंडा बंदन स्वतंत्रता सैनानी दत्तक पुत्र द्वारा फहराया गया। तत्पश्चात् समस्त जनो ने गांधी चौक पहुंचकर झंडा बंदन करते हुए म.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा जारी संदेश का वाचन किया गया।
अनेको स्कूलो की बच्चो की उपस्थिति में पूर्व विधायक अजय टंडन ने कि हम सौभाग्य शाली है जिस जगह हम गणतंत्र दिवस मना रहे है यहॉं पर स्वयं महात्मा गांधी आये थे। पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारे जिले से ही एक दिव्यांग बच्ची ने राष्ट्रीय क्रिकेट में सहभागिता कर हमारे जिले का नाम रोशन किया हे। संजय चौरसिया, वीरेन्द्र दबे, परम यादव, लालचंद राय, प्रदीप पटैल, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, रजनी ठाकुर, कमला निषाद, अमर सिंह, विष्णु गुप्ता, अलीम खान, प्रजु यशोधरन, विक्रम ठाकुर, विजय रैकवार, वियज कर्माकर, उबेद गौरी, पप्पू कसोटया सहित अनेको कांगेसजनों की उपस्थिति रही।
भव्य शोभा यात्रा के साथ कथा प्रारंभ
दमोह। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा का आयोजन शहर के संस्कार भवन में मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री गौर राधा रमण मंदिर, दमोह से वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रद्धेय श्री नीरज नयन जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) की विशेष उपस्थिति में हुआ। मुख्य श्रोताओं में श्रीमती राजमती स्व. कमलेश, श्रीमती गीता टेकचंद्र, श्रीमती विमला स्व. कुंजीलाल, श्रीमती उषा द्वारका असाटी एवं श्रीमती सुहागरानी द्वारा श्री भागवत मैया व भगवान श्रीकृष्णदृराधाजी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर शोभा यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शहर के उमा मिस्त्री तलैया, घंटाघर, बकौली चौक, टॉकीज तिराहा, पुराना थाना मार्ग से होते हुए संस्कार भवन पहुँची, जहाँ शोभा यात्रा का समापन हुआ। 
आयोजन संयोजक शैलेंद्र असाटी ने बताया कि शोभा यात्रा में अग्रिम पंक्ति में असाटी समाज का बैनर, जीप में भारत माता के स्वरूप में मोही असाटी, घोड़े पर शिवाजी महाराज एवं सम्राट अशोक के स्वरूप में लक्ष्य एवं रंजीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखे हुए मातृ शक्तियों की लंबी कतार ने भगवान के गुणगान करते हुए सहभागिता निभाई। शोभा यात्रा में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया,  पार्षद नितिन पप्पू मलैया,  मोनू राजपूत एवं कपिल सोनी ने सहभागिता की। इसके पश्चात गोपाल जी की पालकी, भागवत मैया को सिर पर धारण किए समाजजन तथा राधा-कृष्ण स्वरूप में प्रांजल एवं कंचन शामिल रहे। घंटाघर पर बूंदाबहु मंदिर पुजारी रामेश्वर शर्मा, पं चंद्रकांत पौराणिक, हनुमानगढ़ी मंदिर से गोविंद दुबे, कैलाश होटल में वैश्य समाज, बकौली चौक पर मनु मिश्रा, सतीश तिवारी, रूपेंद्र गोलू असाटी धर्मपुरा परिवार सहित अन्य समाजजनों द्वारा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। समाज के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई
शोभा यात्रा के समापन पर असाटी समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी बड़ामलहरा, महासभा अध्यक्ष विनय असाटी धनगुवां, महिला अध्यक्ष नीतू असाटी इंदौर, महामंत्री महेश असाटी दमोह, राष्ट्रीय सह-सचिव जीवनलाल नायक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पन्नालाल जुवारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाकौशल क्षेत्र से कमलेश असाटी, गोंदिया से तरूण, बुंदेलखंड से बिहारीलाल असाटी, राष्ट्रीय मंत्री विवेक असाटी, गिरधारी असाटी, राजेंद्र चंदू, जबलपुर से भगवती, लुहारी से केदार, पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अंकुर बल्देवगढ़, वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार असाटी हटा, जागे असाटी, सिल्लू रविशंकर असाटी बटियागढ़, राहुल हटा, प्रवीण धनगुवां, अजय खुरई, रामजी घुवारा सहित हिनौता, हटा, राजा पटना, आमचोपड़ा, बटियागढ़, फुटेरा चिरोला, आलमपुर, खमरिया, जुझार, तेजगढ़, टोरी, बकायन व अन्य स्थानों से पधारे समाजजनों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी अतिथियों का शाल-श्रीफल व भगवान श्री जागेश्वर नाथ जी का चित्र भेंट कर श्रद्धेय श्री नीरज नयन जी महाराज द्वारा मंच से सम्मान किया गया. मंच संचालन विजय असाटी (शिक्षक) द्वारा किया गया। प्रथम दिवस कथा के दौरान कथावाचक श्रद्धेय श्री नीरज नयन जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण के माहात्म्य, कुंती स्तुति व श्री भीष्म स्तुति का भावपूर्ण व विस्तार से वर्णन किए। संयोजक शैलेंद्र, महेश, विवेक अप्सरा, गोलू रूपेंद्र, मधु, सुषमा, समाज के वरिष्ठजन,तीनों समिति के अध्यक्ष, युवा, मातृ शक्तियां व बड़ी संख्या में बच्चे उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
स्वतंत्र बाल्मीकि समाज का शपथ ग्रहण 
दमोह। नगर के अंबेडकर भवन में स्वतंत्र वाल्मीकि समाज पंजीकृत संस्था के गठन के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से गणमान्य अतिथियों की भारी संख्या में उपस्थिति रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पवन वाल्मीकि सागर, रतन लाला महरौलीया जबलपुर, महेश सरिया पथरिया, अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल अहिरवार, नगर अध्यक्ष हरीश अहिरवार कोमल अहिरवार एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व फूल माला पहना कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 नव नियुक्ति पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार पुष्पहार पहना कर किया गया साथ ही वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान शॉल, श्रीफल के साथ सम्मान पत्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात वरिष्ठ  समाजसेवी दीपक सनकत के द्वारा उक्त संस्था का परिचय देते हुए उसकी नियमावली से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानीय अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन प्रेषित किये गये। साथ ही सम्मानीय अतिथियों द्वारा उक्त संस्था के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई। 
जिसमें एडवोकेट राम अवतार वाल्मीकि ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए संस्था के अन्य पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। उक्त शपथ ग्रहण के समारोह में मुख्य रूप से नोहटा, जबेरा, पथरिया, खमरिया, टौरी, मडियादो से पधारे समाज के वरिष्ठ नागरिकों की  उपस्थिति रही इसके साथ ही दमोह बाल्मीकि समाज की बडी संख्या में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ..
एकता विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
दमोह। सारथी विश्वकर्मा समाज सेवा कल्याण संगठन भारत ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उमा विश्वकर्मा द्वारा दमोह निवासी श्रीमती एकता विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा का दायित्व दिया गया है। श्रीमती ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकों जो दायित्व सौंपा गया है वह गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। मैं पूरे समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करने का प्रयास करूँगी और संगठन की गरिमा को हमेशा बनाए रखूँगी। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी ठाकुर रुद्र पब्लिक स्कूल संचालिका श्रीमती श्यामु रासू चौहान, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती रश्मि वर्मा जनपद सदस्य श्रीमती संगीता श्रीधर स्वदेशी जागरण मंच प्रांत सह संयोजिका डॉ श्रीमती सोनल राय डॉ श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव  डॉ श्रीमती मोनिका पालीवाल स्वदेशी जागरण मंच जिला महिला प्रमुख, संकल्प समाजसेवी संस्था के संयोजक देवेंद्र दुबे, सुषमा शर्मा डॉ संगीता विश्वकर्मा मां वसुंधरा विद्या मंदिर संचालिका श्रीमती विशाखा विश्वकर्मा शिक्षिका रूपा शर्मा  रीना शर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा संगीता विश्वकर्मा नीता, रेखा, अंजना, कविता, स्वाती, पूजा, कृष्णा ,सीमा एवम समस्त सामाजिक बंधुओ व बहनो के द्वारा बधाई व शुभकामनाए प्रेषित  की गई है।
हॉकी मप्र के महासचिव लोक बहादुर को बधाई
दमोह। हॉकी दमोह के ललित नायक ने बताया कि भुवनेश्वर मे कल खेले गये हॉकी इंडिया लीग के फाइनल मैच मे उडीसा के मुख्य मंञी माननीय माझी जी के साथ हॉकी मध्य प्रदेश महासचिव लोकबहादुर भी अतिथी के रूप मे शामिल हुए।
फाइनल मैच के विजेता खिलाडी को हॉकी इंडिया की ओर से दस लाख की राशि से सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर हॉकी इंडिया के प्रति आभार तथा लोकबहादुर को बधाई देने वालो में हॉकी दमोह से हरिशंकर यादव राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर कफील अल्ताफ राजीव विकास जैन तरूण असार विवियन आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments